USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में बनाई 100 करोड़ की कंपनी। जानिये ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम की कहानी
पढ़ाई करने के बाद अधिकांश लोगों का सपना होता है ठीक-ठाक नौकरी करना, वहीं अगर पढ़ाई आईआईटी या ऐसे ही किसी टॉप बिज़नेस स्कूल से की हो तो करोड़ों के पैकेज की उम्मीद की जाती है। लेकिन ऐसे में भी कई लोग खुद का स्टार्टअप शुरू करने की राह चुनते हैं।
आज हम जिसकी बात कर रहे हैं, उन्होंने भी आईआईटी और उसके बाद एक अच्छे बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की, उसके बाद एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू किया और आज उनका स्टार्टअप करोड़ों का हो गया है।
आज जानिये USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में 100 करोड़ की कंपनी बनाने वाली ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम की कहानी
कौन है अहाना गौतम?
30 वर्षीय अहाना राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 2010 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।
यह भी पढ़ें: सालाना 1 करोड़ की जॉब ठुकरा कर शुरू किया अपना बिज़नेस, आज हर महीने है करोड़ों की कमाई
इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गयी और वहां उन्होंने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में दाखिला लेकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की। अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने कई जगह नौकरियां की। इस लिस्ट में जनरल मिल्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के नाम शामिल हैं।
ऐसे आया नए बिज़नेस का आईडिया
जब अहाना अमेरिका में थी, तब उनका वजन बहुत बढ़ गया था। इसी दौरान वे अमेरिका में एक हेल्दी फूड बनाने वाले स्टोर में गयी, जहाँ उन्हें हेल्दी फूड की ज़रूरत समझ में आयी। उसी समय उन्होंने हेल्दी स्नैक्स का बिज़नेस करने की ठान ली। इसके बाद वे वापस भारत लौट आईं और अपने नए बिज़नेस के लिए काम करने लगीं।
ऐसे शुरू हुआ Open Secret स्टार्टअप
अब उन्हें अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत थी, तब उनकी माँ ने उनकी मदद की। इसके बाद अहाना ने मार्च 2019 में अपना Open Secret के नाम से स्टार्टअप शुरू किया। अहाना एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में काम कर चुकी थी, इसलिए रिफाइंड शुगर, मैदा आदि के बारे में जानती थीं। अहाना ने तय किया कि उनके बनाये प्रोडक्ट में ना मैदा होगा, ना ही पाम आयल और ना ही कोई प्रिज़रवेटिव होंगे।
यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में 300 करोड़ की कंपनी को पहुँचाया 8 हज़ार करोड़ तक
आज के समय में Open Secret का वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये हो गया है।
अहाना गौतम का जंक फूड फ्री हेल्दी स्नैक्स का आईडिया जल्द ही हिट हो गया और आज यह एक बहुत बड़ी कंपनी बन गयी है।