कहते हैं पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं, ऐसी ही एक शख्सियत की कहानी हम आज आपको बताने जा रहे हैं। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ना किया हो। लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बनाया गया था? आज हम बात कर रहे हैं इस प्लेटफार्म के निर्माता मार्क जुकरबर्ग की।

मार्क जुकरबर्ग ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हार्वर्ड में दाखिला लिया। वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड के हॉस्टल में फेसबुक बनाया था। पहले जिस वेबसाइट को सिर्फ हार्वर्ड के छात्रों के लिए बनाया गया था, आज वही दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।

जन्म 14 मई 1984, न्यू यॉर्क, यूएस
पिता एडवर्ड जुकरबर्ग
माता करेन कैंपर
शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय ड्रॉपआउट
पद मेटा के सीईओ
नेटवर्थ 111.6 बिलियन डॉलर

जानिए मार्क जुकरबर्ग की सफलता की कहानी –

मार्क ने 12 साल की उम्र में बनाया पहला सॉफ्टवेयर

मार्क का जन्म 14 मई 1984 को यूएस के न्यूयॉर्क में हुआ था, उनके पिता का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग  है, जो कि एक डेंटिस्ट हैं और उनकी माता का नाम करेन कैंपर है, जो एक साइकोलोजिस्ट हैं। मार्क को बचपन से ही कंप्यूटर्स में रूचि हो गयी थी और उन्होंने कंप्यूटर को ही अपनी ज़िन्दगी बना लिया। मार्क ने 12 साल की उम्र में ही अपना पहला प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर बना लिया। उनके पिता को अपने ऑफिस में कम्यूनिकेट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की ज़रूरत थी। तब मार्क ने जुकनेट नाम से इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन बनाया।

हार्वर्ड के हॉस्टल में बनाया फेसबुक

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मार्क ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहाँ उनकी मुलाकात डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, एडुआर्डो सवेरिन और क्रिस ह्यूज से हुई। जब मार्क सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने अपने हॉस्टल में इन मित्रों के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई। यह वेबसाइट हार्वर्ड के छात्रों के लिए बनाई गयी थी, जिस पर छात्र अपना प्रोफाइल बनाकर उस पर अपनी फोटो अपलोड करते थे। इस वेबसाइट को बनाने और सर्वर खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, तब उनके मित्र एडुआर्डो सवेरिन ने 15 हजार डॉलर लगाए और उस वेबसाइट का नाम 'द फेसबूक डॉट कॉम' रखा।

2004 में ऑफिशियली लांच हुआ फेसबुक

सन 2004 में मार्क और उनके दोस्तों ने फेसबुक को ऑफिशियली लांच किया और मार्क जुकरबर्ग इस कंपनी के सीईओ बने। कुछ समय बाद एडुआर्डो सवेरिन से उनकी अनबन हो गयी और यह मामला कोर्ट तक पहुंचा, बाद में सवेरिन को बहुत बड़ी रकम देकर फेसबुक से हटा दिया गया। धीरे - धीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेमस होने लगे, जिसमें फेसबुक सबसे ज्यादा फेमस हुआ और 2008 में मार्क अरबपति बन गए।

2012 में मार्क ने फेसबुक का आईपीओ लांच किया और उसी वर्ष में उन्होंने व्हाट्सएप को भी खरीद लिया और उसके कुछ समय बाद इंस्टाग्राम का भी अधिग्रहण कर लिया। 2023 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मार्क 111.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसान हैं।

मार्क जुकरबर्ग के बारे में और भी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें –


अगर आप स्टूडेंट या नौकरीपेशा इंसान हैं या कोई बिज़नेस भी करते हैं और जीवन में अधिक से अधिक सफलता पाने चाहते हैं, तो डॉ. विवेक बिंद्रा की लीडरशिप में बड़ा बिज़नेस लेकर आया है Billionaire's Blueprint, जहाँ आपको मिलेगा इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखने का मौका। इसके अलावा अगर आपके मन में बिज़नेस या करियर को लेकर कई सारे सवाल हैं, तो आप हमारे BB Coach का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आपको मिलेगा डॉ. विवेक बिंद्रा से सीधे सवाल पूछने का मौका।