बुरे समय में Motivation से भर देंगे डॉ विवेक बिंद्रा के ये Golden Statement
आज के समय में अधिकतर लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में वो बिज़नेस को सही से नहीं कर पाते। जिसके चलते वो रात-दिन इसी में उलझे रह जाते हैं कि कैसे अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करें। अपने बिज़नेस को उस जगह तक पहुंचा दें जहां के सपने देखकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी थी। लेकिन लगातार बिज़नेस में फेल होने के कारण लोग हताश-परेशान हो जाते हैं और कुछ समय बाद डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं खुद को मोटिवेट रखने कि इसलिए आज के इस लेख में हम आपको डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये 3 तीन गोल्डन स्टेटमेंट बताएंगे जिनकी मदद से आप खुद को मोटिवेट रख सकते हैं और असफल होने पर दोबारा नई शुरुआत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वह 3 गोल्डन स्टेटमेंट कौन-कौन से हैं।
1. मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए सबसे जरूरी है एक लक्ष्य निर्धारित करना और किसी भी हाल में उस लक्ष्य को हासिल करना। अक्सर लोग छोटी सी हार से डर कर अपना बिज़नेस बीच में ही छोड़ देते हैं। इसीलिए डॉ विवेक बिंद्रा जी कहते हैं कि मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता। अगर आप कुछ नया शुरू करेंगे तो गलतियां तो होंगी ही लेकिन उन गलतियों के चलते दोबारा कुछ शुरू ना करने से आपको सफलता नहीं मिलेगी। लेकिन अगर आप उन गलतियों से सबक लेकर दोबारा कोशिश करते हैं तो आप जरूर सफल हो सकते है। बिज़नेस में अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एक बिजनेस कोच (Business Coach) का होना भी बहुत जरूरी होता है जिनके मार्गदर्शन में आप गलतियों से बच सकते हैं।
2. जिनके होठों पर हंसी पाव में छाले होंगे, वही लोग तो अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे
आपको अगर अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी। किसी भी बिज़नेस में सफलता यूं ही नहीं मिल जाती है। इसके पीछे सालों की तपस्या छिपी होती है। कुछ लोग शुरूआती दिनों में थोड़ी सी मेहनत से ही परेशान हो जाते है कि इसमें बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं होता है इसके लिए डॉ बिंद्रा कहते हैं कि जिनके होठों पर हंसी पाव में छाले होंगे, वही लोग तो अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
3. यूँ ही तो नहीं होता संकटों का नाश , कोई ना कोई हल जरूर होता है इंसानों के आस-पास
कहावत है कि इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है। अगर आप कुछ भी करने की ठान लें तो वह आप जरूर कर सकते हैं। लेकिन कई बार विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति जल्द ही निराश हो जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्यक्ति को खुद पर भरोसा नहीं होता है। किसी भी विपरीत परिस्थिती में अगर थोड़ा सा भी ध्यान से देखा जाए तो समाधान हमारे आस-पास ही होता है बस जरूरत है उस समाधान को सही से देखने की। लोगों के इसी भ्रम को दूर करने के लिए मोटिवेशनल कोच (Motivational Coach) डॉ विवेक बिंद्रा जी कहते है यूँ ही तो नहीं होता संकटों का नाश , कोई ना कोई हल जरूर होता है इंसानों के आस-पास।
किसी भी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए यह 3 गोल्डन स्टेटमेंट आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। आप इन बातों का ध्यान रखकर डिप्रेशन से बच सकते है साथ ही पूरी उर्जा के साथ बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छे से काम कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।