Auspicious days in February 2021: कारोबार शुरू करने के लिए फरवरी महीने की यें तारीख रहेंगी सबसे ज्यादा शुभ

भारत में किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले शुभमुहूर्त पर विशेष ध्यान दिया जाता है. शादी विवाह से लेकर किसी भी बड़े काम तक की शुरुआत तभी कि जाती है जब वह कार्य किसी शुभदिन (Auspicious Days) पर पड़ता है. हर व्यक्ति अपने भाग्य रेखा (Fortunate Luck) या अपने भाग्य को जानकर ही अपने काम को शुरू करने में ज्यादा विश्वास रखता है. साल 2020 भले ही कोरोना (Covid) के कारण बड़ी परेशानी भरा रहा हो लेकिन साल 2021 से सभी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. लोग साल 2021 में अपने अटके हुए कामों को पूरा करने या फिर नए कामों की शुरूआत के लिए शुभ तारीख़ (Shubh Muhurat Dates) की तलाश कर रहे हैं.

अगर आप भी ऐसे व्यापारी या दुकानदार है जो इस साल अपने व्यापार (Start up Business) का शुभारंभ करना चाहते हैं और किसी शुभ तारीख़ की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में  हम आपको फरवरी महीनें की उन शुभ तारीखों (February 2021 Shubh Muhurat) और शुभ समय के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आप अपने काम का श्रीगणेश कर सकते हैं.

फरवरी महीने में शुभ मुहूर्त की शुरुआत 14 फरवरी यानि कि वेलेंटाइन-डे (Valentine’s Day)के दिन से होने वाली है. हम एक-एक करके आपको शुभ तारीख़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सबसे पहली तारीख- 14 फरवरी 2021 है. इस तारीख को रविवार का दिन है और इसदिन सुबह 07.31 AM से 10.57 AM और 10.22 AM से 6.27 PM तक शुभ समय (shubh muhurat dates timings) रहेगा. तो अगर आप बिज़नेस से जुड़ा कोई काम करने का मन बना रहे हैं तो उसका शुभारंभ किया जा सकता है.

18 फरवरी 2021, दिन गुरुवार और सुबह 10.06 AM से 11.41 AM तक और इसके बाद  01.37 PM से 6.12 PM तक शुभ समय में से एक है.

19 फरवरी 2021, दिन शुक्रवार को सुबह 07.7 AM से 11.37 AM तक शुभ मुहूर्त का समय रहेगा.

25 फरवरी 2021, दिन गुरुवार को दोपहर 03.24 PM से शाम 05.44 PM तक शुभ समय में से एक है.

27 फरवरी 2021, दिन शनिवार को दोपहर 01.01 PM से शाम 7.54 PM तक शुभ समय रहेगा.

28 फरवरी 2021, दिन रविवार को सुबह 07.18 AM से 11.02 AM तक शुभ समय में से एक है.

किसी काम की शुरूआत अगर आपको फरवरी महीने में करनी है तो इन तारीख़ों को ध्यान में रख कर की जा सकती है.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।

Share Now

Related Articles

April 2021 Shubh Muhurat: दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री शुरू करने के लिए अप्रैल की ये तिथियां सर्वोत्तम

March 2021 Shubh Muhurat: मार्च में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

Auspicious days in February 2021: कारोबार शुरू करने के लिए फरवरी महीने की यें तारीख रहेंगी सबसे ज्यादा शुभ

February 2021 Shubh Muhurat: दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री शुरू करने के लिए फरवरी की ये तिथियां सर्वोत्तम, जानिए शुभ मुहूर्त

January 2021 Shubh Muhurat: जनवरी में दुकान-ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

दिसंबर 2020 शुभ मुहूर्त: साल के आखिरी महीने में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

दिवाली 2020 शुभ मुहूर्त: त्योहार के इस मौके पर दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री का करें शुभारंभ, जानिए कौन सी तिथियां है बहुत शुभ

नवंबर में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

Share Now