इस तरह Low Cost Budget से करें बिज़नेस की Branding

इस तरह Low Cost Budget से करें बिज़नेस की Branding

आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति का यही सपना होता है कि एक बिज़नेस की शुरूआत कर के अपने सपनों को पूरा करें। किसी भी बिज़नेस को बड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि उसकी सही मार्केटिंग की जाए। अगर मार्केटिंग सही नहीं है तो अच्छा खासा बिज़नेस बर्बाद हो जाता है। आज के समय में स्टार्टअप बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहे हैं लेकिन मार्केटिंग की कमी के कारण अधिकतर स्टार्टअप बंद भी किये जा रहे हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि कम जानकारी के चलते सही मार्केटिंग न कर पाने के डर से लोग बिज़नेस शुरु ही नहीं कर पाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं  जिनसे आप लो-कॉस्ट बजट में अपने बिज़नेस (Business) में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

1. क्रॉस प्रोमोशन का लें सहारा

क्रॉस प्रोमोशन मार्केटिंग की सबसे उम्दा तकनीकों में से एक है। किसी भी बिज़नेस के लिए क्रॉस प्रोमोशन करने से बजट पर भी प्रभाव नहीं पड़ता है और इसके ज़रिये आपको कम समय में लोगों के बीच पहचान भी मिल जाती है। क्रॉस-प्रमोशन विज्ञापन लागत को कम करने के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने का भी काम करता है। क्रॉस प्रोमोशन के तहत आप दूसरे ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके मार्केटिंग लागत को व्यापक रूप से कम कर सकते हैं। सही क्रॉस-प्रमोशन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से आप बिज़नेस में काफी मुनाफा कमा सकते हैं ।

2.  गुरिल्ला मार्केटिंग की लें मदद

गुरिल्ला मार्केटिंग एक अलग तरह की मार्केटिंग है जिसमें बड़ा बजट शामिल नहीं है। यह टारगेट कस्टमर को एंटरटेन करने और उलझाने में यकीन रखती है। इसे करने के लिए रेडियो या टीवी विज्ञापनों की ज़रूरत नहीं है। इसके अंतर्गत एक अभियान को इतना चौंकाने वाला, मज़ेदार, अनोखा, रचनात्मक, या विवादास्पद बना दिया जाता है कि लोग इसके बारे में बात करना बंद नहीं करते। आपने अक्सर देखा होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को वायरल करने के लिए कभी-कभी विवाद का सहारा भी ले लेती हैं जिससे लोगों के बीच उस विज्ञापन को लेकर चर्चा चलती रहे। इस तरह से आप भी अपने प्रोडक्ट को वायरल करने के लिए इसका सहारा ले सकते हैं। इस तरह के अन्य सुझावों के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) से भी संपर्क कर सकते हैं। इस तरह की अन्य स्ट्रेटेजीज जानने के लिए आप डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये वीडियो देख सकते हैं-



3. क्रिएटिव मार्केटिंग

कस्टमर का ध्यान अपनी ओर लाने के लिए आप क्रिएटिव  मार्केटिंग का सहारा भी ले सकते हैं। आज बाजार में कई बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) मौजूद हैं जो आपको बिज़नेस के लिए सही रणनीति बनाने में भी मदद करते हैं। क्रिएटिव मार्केटिंग, ब्रांडिंग के सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है क्योंकि इससे लोग जल्दी आकर्षित होते हैं। आपने देखा होगा अमूल का हर विज्ञापन अपने आप में बेहद खास होता है। वो हर मोमेंट का तुंरत फायदा उठाते हुए उसमें अपनी क्रिएटिविटी दिखाता है जिससे दर्शक उसकी ओर अधिक आकर्षित होते हैं। आज कल लोग क्रिएटिव चीज़ें करने के लिए मीम्स का सहारा भी लेते हैं। वर्तमान में चल रहे कंटेंट से जोड़ते हुए वो अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करते हैं।

यह लो-कोस्ट मार्केटिंग टिप्स आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में बहुत मदद कर सकती हैं। आप इन तरीकों की मदद से अपने स्टार्टअप बिज़नेस को ग्रोथ भी दिला सकते हैं और कॉम्पेटीटर्स  के बीच अपने बिज़नेस को पहचान भी दिला सकते हैं। यह तकनीक कम बजट में भी आपके बिज़नेस के लिए बेहतरीन विज्ञापन उपलब्ध करा देती हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP (Business Coaching Program) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now
Share Now