Marketing Tips: मार्केटिंग के इन 3 इफेक्टिव टिप्स के साथ अपने विज्ञापन को बनाएं वायरल

Marketing (Photo Credits: Pickpik.com)

अगर आप एक उद्यमी हैं तो आप यह अच्छी तरह जानते होंगे कि सोशल मीडिया मार्केटिंग आपकी ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है. बिजनेस के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी है. बड़े-बड़े ब्रांड मार्केटिंग पर खूब खर्चा करते हैं. इसलिए जब बात मार्केटिंग की आती है तो बजट हमेशा उसके आड़े आता है. ऐसे में जरूरत होती है ऐसी स्ट्रेटजी की जिससे आप कम निवेश में अपने बिजनेस को आगे लेकर जा सकें. याद रखें कि बिजनेस ग्रोथ में मार्केटिंग की भूमिका सबसे अहम होती है. मार्केटिंग के जरिए ही लोग आपके ब्रांड को पहचानते हैं और आपको ग्राहक मिलते हैं.

यहां हम आपको मार्केटिंग के ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप आसानी से ब्रांड को घर-घर पहुंचा सकेंगे. यहां कुछ बेहतरीन मार्केटिंग तरीके दिए गए हैं, जिनके माध्यम से आप अपने ब्रांड को वायरल कर सकते हैं.

  • इमोशनल टच

हम सभी को अभी भी 'धारा' कुकिंग ऑइल का वह विज्ञापन याद है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपना घर छोड़ने का फैसला करता है, लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि उसकी मां ने 'जलेबी' बनाई है, तो वह वापस आता है. उसकी मासूम आंखें और मुस्कुराता चेहरा इस स्टोरी को और इमोशनल बना देते हैं. ऐसे अन्य कई और विज्ञापन भी हैं. इसलिए अगर आप भी अपने ब्रांड को इस तरह का इमोशनल टच देकर मार्केट में उतारेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्रांड को जानने लगेंगे. आज के समय में अधिकांश ब्रांड इस रणनीति को अपना रहे हैं.

  • सोशल मैसेज

आपने गौर किया होगा कि आज के समय में बहुत सारे ब्रांड अपने विज्ञापन के जरिए सोशल मैसेज जनता तक पहुंचा रहे हैं. इस तरह के विज्ञापन ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक सभी जगह वायरल हो जाते हैं, और ब्रांड को अधिक से अधिक लोग जानने लगते हैं. इसलिए, अपने ग्राहकों तक सोशल मैसेज पहुंचाने के लिए क्रिएटिव तरीकों के बारे में सोचें. सोशल अवेयरनेस से आपके ब्रांड को लोग पॉजिटिव नजरिए से देखने लगेंगे और ग्राहक आपसे जुड़ने लगेंगे.

  • विज्ञापन जो ग्राहकों के दिल को भाए

आपने देखा होगा कि विज्ञापन आने पर लोग चैनल स्विच कर देते हैं और सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उसे कुछ सेकेंड में स्किप कर देते हैं. इसलिए एक ऐसा विज्ञापन बनाएं जो ग्राहकों को अपने साथ जोड़ें, उनके दिल को भाए और वे उसे अपने मन से देखें और आप जो ग्राहकों को बताना चाहते हैं वह भी उन तक पहुंच जाए.

आपने iPhone 6 का इंडियन शादी वाला विज्ञापन देखा होगा तो आप ये कॉन्सेप्ट समझ जाएंगे. यह उनके प्रोडक्ट को वायरल करने के लिए एक बेहतरीन ब्रांडिंग तकनीक थी. जिसके जरिए उन्होंने ग्राहकों को बताया कि वे EMI पर भी iPhone खरीद सकते हैं.

Share Now
Share Now