कोरोना वायरस ने हम सभी के जीवन पर प्रभाव डाला है. इस महामारी ने सभी के लाइफस्टाइल को बदल दिया है. कोरोना काल में कुछ महीनों में सख्त लॉकडाउन के कारण बिजनेस की स्थिति बेहद खराब थी. हालांकि अनलॉक के साथ अब व्यवसायों ने भी गति पकड़ ली है, खासकर त्योहारों के इस सीजन में खरीददारी बढ़ गई है. भारत में व्यापारियों को इस फेस्टिव सीजन का सालभर इंतजार रहता है. इस सीजन में भी कोरोना के बावजूद व्यापारियों का जोश बना हुआ है, बिजनेस जगत को उम्मीद हैं इस फेस्टिव सीजन में उनकी उम्मीदों पर पानी नहीं फिरेगा. इसलिए हर व्यापारी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है.

त्योहारों के सीजन में यह समझना जरूरी है कि हम कैसे सही मार्केटिंग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो सकें. यहां हम आपको फेस्टिव सीजन के लिए कुछ मार्केटिंग टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आपके बिजनेस को जरूर फायदा होगा.

त्योहारों के सीजन में सभी को खरीददारी करनी होती है, लेकिन इस बार लोगों को कोरोना का डर भी है. इसलिए व्यापारी सबसे पहले कोरोना से बचाव पर विशेष ध्यान दें. सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं. अपनी और अपने ग्राहकों दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखें. महामारी के कारण अधिक ग्राहक त्योहारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं. यहां हम आपके लिए कुछ फेस्टिव मार्केटिंग आइडियाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं.

अपने परफॉर्मेंस की समीक्षा करें

बिजनेस में उतार चढ़ाव होते रहते हैं. यहां जरूरी ये है कि इनसे आप क्या सीखते हैं, और खुद में क्या सकारात्मक बदलाव लाते हैं. अपनी गलतियों से सीखें और अपनी सही चीजों को और बेहतर बनाने की कोशिश करें. इसके लिए आपको अपने परफॉर्मेंस की समीक्षा करनी होगी, इससे आपको हमेशा फायदा होगा. आपके प्लस और निगेटिव पॉइंट्स आपके सामने होंगे, फिर इनके आधार पर आगे की प्लानिंग करें.

वेबसाइट पर्सनलाइजेशन

इस फेस्टिव सीजन में अपनी वेबसाइट को भी डेकोरेट करें. अच्छी फेस्टिव थीम के साथ वेबसाइट डिजाइन करें. हर अलग फेस्टिवल के लिए उसके अनुरूप ही वेबसाइट को डिजाइन करें. इससे ग्राहक आकर्षित होंगे. वेबसाइट पर ग्राहकों को खास ऑफर्स दें. वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाएं ताकि यूजर्स के लिए इसे उपयोग करना आसान हो.

कस्टम हैशटैग का उपयोग करें

आजकल हैशटैग ट्रेंडिंग और पॉपुलर हैं. इसके जरिए यूजर्स आसानी से वह ढूंढ पाते हैं जो वह चाहते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में हैशटैग बेहद अहम हैं. जब तक चीज दिखेगी नहीं, तब तक बिकेगी नहीं इसलिए अपने बिजनेस के लिए ऐसे ही हैशटैग का प्रयोग करें, इससे ग्राहक आपके प्रोडक्ट्स तक पहुंचेंगे. मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया फ्रेंडली बनें. फेस्टिव सीजन के लिए कस्टम हैशटैग पर रिसर्च करें.

ग्राहकों को अच्छे ऑफर दें

फेस्टिव सीजन का मतलब है ऑनलाइन या ऑफलाइन हर जगह शानदार डील और ऑफर. हम में से अधिकांश लोग बड़ी चीजों की खरीददारी के लिए त्योहारों का इंतज़ार करते हैं क्यों कि फेस्टिव सीजन में कुछ न कुछ ऑफर मिल ही जाते हैं. ग्राहक ऑफर्स की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं. इसलिए इस फेस्टिव सीजन आप भी ग्राहकों को ऑफर दें. यह आपके ब्रांड और ग्राहक के बीच सेल्स और रिलेशन बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा.