Business Grow करने के लिए जरूरी है सही Leadership
सफलता आपको तभी मिलती है जब आपके पास उस काम को करने के लिए जरूरी स्किल्स मौजूद हों। जब आपके पास फंडामेंटल स्किल्स ही नहीं होगी तो आपको कभी भी जीवन में सफलता मिल ही नहीं सकती। अच्छी लीडरशिप स्किल्स के साथ ही कोई व्यक्ति अपने बिज़नेस को आगे ले जा पाता है। रतन टाटा, आनंद महिंद्रा, अंबानी, अडानी जैसे बड़े बिज़नेसमैन भी सबसे पहले एक सफल लीडर ही हैं जो अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं। यही कारण है कि आज वो पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाए रखने में कामयाब हो पाएं हैं। अगर कोई कारोबारी बेहतरीन बिजनेस लीडर है तो वह स्वभाविक तौर से अपने बिजनेस का मैनेजमेंट शानदार तरीके से करेगा। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपने बिज़नेस में एक अच्छे लीडर बन सकते हैं।
बिजनेस में लीडरशिप निभाती है अहम रोल (Leadership plays an important role in business)
जिस प्रकार किसी सेना को रास्ता दिखाने के लिए एक सेना प्रमुख होता हैठीक उसी प्रकार किसी बिज़नेस में तरक्की करने के लिए अच्छेलीडर का होना जरूरी होता है। बिजनेस में लीडरशिप का अर्थ होता है कि पूरी टीम के साथ कैसे एक तय गोल तक पहुंचा जाए। बिजनेस को चलाने के लिए पैसा कहां से आएगा, किस काम के लिए कितना पैसा लगेगा, कैसे काम किया जाएगा, कैसे अपने बिज़नेस के गोल को अचीव करेंगे, यह सब एक अच्छे लीडरशिप के नेतृत्व में ही संभव होता है।
टीम को मोटिवेट करता है (Motivates the team)
किसी भी बिज़नेस (Business) में एक अच्छी लीडरशिप बिज़नेस को विकसित करने का काम करती है। एक अच्छा लीडर समय-समय पर अपने टीम मेंबर की सराहना करता है। सही काम करने पर टीम के लोगों की प्रशंसा करता है जिससे टीम मोटिवेटेड फील करती है। इतना ही नहीं अच्छा टीम लीडर अपनी टीम को जूनूनी बनाता है। प्रशंसा से किसी भी व्यक्ति का आत्मसम्मान बढ़ता है जिससे वो पहले से ज्यादा मन लगा कर काम करते है।
लीडर बिज़नेस की समस्याएं हल करता है (Leader solves business problems)
जिस प्रकार चालक को सिर्फ गाड़ी चलाना आता है। उसे यह नहीं पता होता कि जाना कहा हैठीक उसी प्रकार बिजनेस में कार्यरत कर्मियों को सिर्फ अपने काम का पता होता है।उन्हें यह पता नहीं होता है कि इस बिजनेस को कैसे चलाया जाएगा। यहीं पर बिज़नेस लीडरशिप की जरुरत होती है। बिज़नेस लीडरशिप को इस बात की पूरी जानकारी होती है कि बिजनेस का कितना विस्तार करना है और बिजनेस को चलाने के लिए कहां से पैसा लाना है। इसलिए किसी भी बिजनेस में लीडरशिप की जरुरत होती है। अपनी टीम के लिए में जान फूंकने के लिए आप Business Trainer की भी मदद ले सकते हैं।
सही लीडरशिप का टीम पर पड़ता है अच्छा असर (Right leadership has a good effect on the team)
एक सफल और अच्छा लीडर टीम के ऊपर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। दरअसल, जब आप पूरी ईमानदारी से काम करेंगे तो टीम भी काम करना चाहेगी। एक अच्छे लीडर (Leadership Consultant) से टीम भी मोटिवेटेड रहती है और अपने कामों पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाती है। वहीं अगर एक लीडर के रूप में आप अपने कामों के प्रति ईमानदार नहीं है और टीम मैम्बर्स पर ही हर काम का दबाव बनाते हैं तो इससे नकारात्मकता बढ़ती है और आपकी टीम सही से काम नहीं करती है। इसलिए अपने बिज़नेस के लिए सही लीडरशिप का ही चुनाव करें।
आत्मविश्वास बढ़ता है (confidence grows)
आत्मविश्वास के बिना किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि किसी टीम में कॉन्फिडेंस की कमी है तो टीमबेहतर तरीके से काम नहीं कर पाएगी। कॉन्फिडेंस की कमी के चलते कोई भी टीम बड़े लक्ष्यों को नहीं हासिल कर पाती है। किसी भी बिज़नेस में सही टीम लीडरशिप ही जान फूंकती है। सही लीडरशिप सबसे पहले खुद की क्षमताओं पर विश्वास करना सीखाती है। एक Motivational Speaker भी आपकी टीम के लोगों से कम्युनिकेट कर के आत्मविश्वास बढ़ा सकते है।
बिजनेस का संचालन करने के लिए बिजनेस में लीडरशिप का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है अगर आपका भी कोई बिजनेस है तो आप यहां बताए गये तरीकों के माध्यम से अपने अंदर एक लीडरशिप स्किल पैदा कर सकते हैं और बिजनेस का विस्तार आसानी के साथ कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।