खेल के मैदान में अक्सर वही टीम जीतती है जिस टीम का लीडर अच्छा होता है। एक कमज़ोर  लीडर अच्छी टीम को भी मैच हरा सकता है और एक अच्छा लीडर कमज़ोर  टीम को भी मैच जीता सकता है। यही बात बिज़नेस के क्षेत्र में भी लागू होती है। एक प्रभावशाली लीडर बंद पड़े बिज़नेस में भी जान फूंक सकता है। आज हमारे पास कई ऐसे सफल बिज़नेसमैन है जिन्होंने यह साबित किया है कि सही लीडरशिप कैसे किसी भी बिज़नेस को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकती है। आज सर रतन टाटा, अंबानी, अडानी, जैसे कई बिज़नेसमैन एक प्रभावशाली लीडर के रूप में भी जाने जाते हैं। अगर आप भी खुद का काम करना चाहते हैं और अपने आपको एक इंटरप्रेन्योर का दर्जा देना चाहते हैं  तो सबसे पहले आपको  एक अच्छा लीडर बनना होगा इसके लिए आप लीडरशिप ट्रेनर (Leadership Trainer In India) की मदद भी ले सकते हैं। अगर आप एक अच्छे लीडर साबित होंगे तो आप अपने कर्मचारियों से अच्छा और बेहतर काम करा सकेंगे। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसी क्वालिटी बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप भी एक प्रभावशाली लीडर बन सकते हैं।

1. लीडर को ईमानदार होना चाहिए

किसी भी बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ाने के लिए एक ईमानदार नेता या लीडर का होना बहुत ज़रूरी है जो ईमानदारी से अपनी टीम को साथ लेकर चले। ईमानदारी जिसके पास होती है उसके व्यवहार में, काम में अपनी एक अलग ही पहचान होती है। इसीलिए एक बढ़िया लीडर बनने के लिये ईमानदारी को अपना हथियार बनाये। एक अच्छे लीडर की खास बात ये होती है वो किसी भी काम में अपना 100% देता है।

2. आत्मविश्वास है ज़रूरी

एक बढ़िया लीडर बनने के लिए आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। बिज़नेस की भागदौड़ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच में आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए कि आप अपनी टीम और अपने बिज़नेस को आगे लेकर जा सकते हैं। आत्मविश्वास मोटिवेशन से ही आता है। इसलिए अपने अंदर काम करने का ज़ज़्बा जगाइए। जब आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है तो आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होती है आज बाज़ार में कई लीडरशिप स्पीकर (Leadership Speaker) मौजूद है जिनकी मदद से आप अपना यह गुण निखार सकते हैं।  यह एक बिज़नेसमैन के लिए बहुत ज़रूरी है। अगर एक बिजनेसमैन  सही समय पर सही निर्णय नहीं लेता है तो उसे बाद में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

3. कम्युनिकेशन पर दें ध्यान

अगर आपको असल में एक अच्छा लीडर बनना है तो अपनी कम्युनिकेशन पर अच्छे से ध्यान देने की जरूरत है। आपको कब और कहाँ  क्या और कौन से शब्दों इस्तेमाल करना है इस बात का पूरा ध्यान रखें। टीम में और ग्राहकों के बीच संचार और संपर्क की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। आप Leadership speaker in India से संपर्क कर के अपने अंदर सही कम्युनिकेशन की कला विकसित कर सकते हैं। एक बिजनेसमैन के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि वह ग्राहकों के साथ एक अच्छा संबंध बनाए रखे  इसके लिए उसे  ग्राहकों का  फीडबैक जरूर लेना चाहिए।

4. क्रिएटिविटी  है ज़रूरी

बिज़नेस में एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपके अंदर क्रिएटीविटी भी होनी चाहिए। एक क्रिएटिव व्यक्ति हर चीज़ को अलग नज़रिए से देखता है। अगर आप एक बढ़िया लीडर और अच्छे इंसान बनना चाहते हैं  तो आपको चीजों को अलग ढंग से सोचना होगा। इसके लिए आप रोजाना कुछ समय एकांत में बिताएं । किसी भी काम को करने के बहुत सारे तरीके होते हैं  | जो तरीका बहुत सारे लोग पहले से उपयोग कर रहे हैं  आप वैसा न करें कुछ अलग सोचें और अपने तरीके से करें। इससे आपके अंदर चीज़ों को नए ढंग से करने और समझने की क्षमता विकसित होगी।

5. रिस्क लेने से डरें

किसी भी बिज़नेस में एक अच्छा लीडर वही होता है जिसे रिस्क लेना आता है। कोई भी बिज़नेस बिना रिस्क के नहीं किया जा सकता। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सिक्के के दोनों पहलू को न देखें। आप हानी और लाभ दोनों को समझ कर ही रिस्क लें क्योंकि ज्यादातर लोग बिजनेस इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि वह रिस्क ही नहीं लेते और जब रिस्क नहीं लेते हैं तो कोई अच्छा आउटकम भी नहीं मिलता है। यह बिल्कुल सच है कि रिस्क लेने से हम फेल भी होते हैं तो दूसरी तरफ यह भी सच है कि जब तक हम फेल नहीं होंगे तब तक सीखेंगे नहीं और जब तक सीखेंगे नहीं तब तक हम बिजनेसमैन नहीं बन पाएंगे तो एक अच्छे बिजनेसमैन को रिस्क लेना अवश्य आना चाहिए।

एक बिज़नेस  को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए हमारे अंदर  लीडरशिप की क्वालिटी होना अति आवश्यक है अन्यथा हम किसी भी बिजनेस को एक बड़े लेवल और पैमाने पर ले जाने में असमर्थ हो जाएंगे। इस प्रकार हर एक बिजनेसमैन के पास लीडरशिप की क्वालिटी होनी  बहुत ही आवश्यक है। आप भी इन बातों का ध्यान रखकर अपने अंदर एक अचे  लीडरशिप स्किल को निखार सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको   PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।