जीवन में हर कोई चाहता है कि उसकी अच्छी सैलरी हो और यह सैलरी लगातार बढ़ती रहे। अब मार्च का महीना खत्म होने वाला है। जल्द ही लगभग सभी ऑफिसेस में एम्प्लोयीज़ के अप्रैज़ल की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। हर कोई चाहता है कि उसकी सैलरी लगातार बढ़ती रहे। इस समय हर एम्प्लोयी के मन में यही चलता रहता है कि उसकी सैलरी बढ़ेगी या नहीं और बढ़ेगी तो कितनी।
हर कोई ऐसी टिप्स चाहता है, जिन्हें अपनाकर वह अपनी सैलरी बढ़वा सके। यदि आप भी ऐसी टिप्स चाहते हैं, जिनसे आप सैलरी इंक्रीमेंट की बात करें, तो आपको मनचाहे परिणाम प्राप्त हों, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं सैलरी इंक्रीमेंट करवाने के कुछ कमाल के टिप्स
वेतन वृद्धि के कुछ अचूक उपाय
- एक्स्ट्रा काम करना :
हम जब भी किसी कंपनी को जॉइन करते हैं, तो यह पहले ही बता दिया जाता है कि हमें क्या-क्या और कितना काम करना होगा। यदि आप उतना ही काम करते हैं, तो उसकी सैलरी तो आपको पहले से ही मिल रही है। यदि आप ज्यादा सैलरी लेना चाहते हैं, तो आपको अपने निर्धारित काम से ज्यादा काम करना होगा। जब आप निर्धारित काम से ज्यादा काम करते हैं, तो आप आसानी से अपनी सैलरी बढ़ाने की बात कर सकते हैं।
- पहले रिसर्च करें :
हमारी सैलरी पर कई चीज़ों का असर पड़ता है। जैसे हम किस शहर में जॉब करते हैं, हमारा जॉब प्रोफाइल क्या है, हमें सैलरी के अलावा और क्या बेनिफिट्स मिलते हैं आदि। आपको एचआर से अपनी सैलरी इंक्रीमेंट की बात करने से पहले इस बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए कि आप जिस शहर में हैं वहां आपकी जॉब प्रोफाइल के लोगों को कितनी सैलरी मिलती है और क्या-क्या बेनिफिट मिलते हैं। इन फैक्ट्स के साथ जब आप अपनी बात रखेंगे तो उसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।
- अपनी प्रायोरिटी तय करें :
मान लीजिए आपको आपकी कंपनी में अच्छी सैलरी मिल रही है, लेकिन वहां पर काम का वातावरण, आपके सहकर्मी और अन्य अधिकारी अच्छे नहीं हैं, तो क्या आप वहां काम करना पसंद करेंगे? इसके उलट आपको सैलरी भी ठीक ठाक मिल रही है और अन्य परिस्थितियां भी अच्छी हैं, तो आप वहां काम करना ज्यादा पसंद करेंगे। अब आपको यह तय करना होगा कि आपके लिए सिर्फ सैलरी मायने रखती है या अन्य परिस्थितियां भी।
- सही समय का चयन :
सैलरी इंक्रीमेंट के लिए जो भी सम्बंधित व्यक्ति है, चाहे वह एचआर हो या आपके टीम मैनेजर, आपको बात करने के लिए सही समय का चयन करना होगा। हो सकता है, जब आप जाएँ, तो किसी प्रोजेक्ट के कारण या किसी अन्य कारण आर्गेनाईजेशन में तनाव चल रहा हो। आपको ऐसे समय का इंतज़ार करना होगा, जो इस बारे में बात करने के लिए अधिक उपयुक्त है। उस समय आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
- सही से तैयारी करें :
जब सैलरी इंक्रीमेंट के लिए संबंधित अधिकारी से आपकी मीटिंग तय हो जाती है, तब आपको उस मीटिंग के लिए तैयारी करनी चाहिए। आप कंपनी के लिए किस प्रकार से उपयुक्त हैं और आपकी सैलरी बढ़ाने से कंपनी को क्या फायदा होगा, इन सबकी तैयारी आपको पहले से कर लेनी चाहिए। यहाँ यह ध्यान देना ज़रूरी है कि सैलरी इंक्रीमेंट की बात करते समय आपको सही तरीके से अपनी स्किल्स वगैरह के बारे में बात करनी चाहिए।
अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए अप्रैज़ल मीटिंग की तैयारी करते हैं और सम्बंधित अधिकारी से बात करते हैं, तो आपको निश्चित ही सैलरी इंक्रीमेंट मिल सकता है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आपमें से कौन-कौन अप्रैज़ल मीटिंग की तैयारी कर रहा है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।