मनी मैनेजमेंट टिप्स: इन उपायों से करें अपनी बचत, बढ़ेगा आपका बैंक बैलेंस
हर इंसान का सपना होता है कि वह अपनी इनकम का एक हिस्सा बचाये और उसे लगातार इन्वेस्ट करता रहे। यदि आप एक छोटी धन राशि को भी लगातार इन्वेस्ट करते रहते हैं, तो वह राशि आगे चलकर ठीक उसी प्रकार से एक बड़ा रूप ले लेती है, जैसे बूँद-बूँद से घड़ा भरता है।
यदि आप भी कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि बचत कर सकें और अपना बैंक बैलेंस बढ़ा सकें तो उसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय जो इसमें आपकी सहायता करेंगे।
अपनी बचत करके बैंक बैलेंस बढ़ाने के कुछ टिप्स
-
आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ज़रूरी फाइनेंशियल टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बचत करके अपना बैंक बैलेंस बढ़ा सकते हैं।
- अपने खर्चों का एनालिसिस :
बचत करने के लिए सबसे पहला तरीका है अपने खर्चों को एनालाइज़ करना। हम पूरे महीने में कई सारे खर्चे करते हैं। हमें इन सभी खर्चों को एनालाइज़ करना होगा और देखना होगा कि इनमें से कौन सा बहुत ज़रूरी है, जैसे मकान का किराया, खाना आदि। कुछ खर्चे ऐसे होते हैं जो लग्जरियस होते हैं, इन खर्चों में से हम कई खर्चों को रोक सकते हैं। इस तरह से हम अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं।
- अपने इन्वेस्टमेंट की ट्रैकिंग :
आज के समय में अधिकतर लोग अपनी आय का एक निश्चित हिस्सा इन्वेस्ट करते हैं। यदि आप भी शेयर्स, म्यूचुअल फंड, या किसी प्रकार के बीमे में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो उसे लगातार ट्रैक करना ज़रूरी है। इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि कौन से इन्वेस्टमेंट को अभी होल्ड करके रखना है और कौन से इन्वेस्टमेंट को रोकना या सेल करना है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं।
- टैक्स प्लानिंग :
यदि हमारी सालाना आय पर कोई टैक्स लगता है, तो इसे हम टैक्स प्लानिंग करके कम कर सकते हैं। भारत में भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के आधार पर टैक्स लगता है। इस कानून में ऐसे कई रास्ते बताये गए हैं जिनको अपनाकर आप वैध तरीके से अपना टैक्स बचा या कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस अधिनियम को समझकर इसके अनुसार कुछ इन्वेस्टमेंट करने होंगे।
- फाइनेंशियल एजुकेशन :
हमारे देश में फाइनेंशियल एजुकेशन नहीं दी जाती, यहाँ तक कि एमबीए जैसे कोर्सेस में भी नहीं। यदि आप बचत करना चाहते हैं और अपनी आय या इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप फाइनेंस को समझने का प्रयास करें। इसके लिए आप या तो फाइनेंस से जुड़ी कुछ अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं या आप फाइनेंस से जुड़े कुछ अच्छे यूट्यूबर के वीडियो देख सकते हैं। इससे आपकी पैसों से जुड़ी समझ डेवलप होगी और आप अच्छे से बचत और इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे।
आप जितने भी अमीर लोगों को देखेंगे, तो पाएंगे कि वे सिर्फ अपनी ज़रूरी चीज़ों पर ही खर्च करते हैं और अपनी बचत करके उसे इन्वेस्ट करते हैं। यदि आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके बड़े काम आएंगी।
इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।