अटल नवप्रवर्तन मिशन (एआईएम) देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का भारत सरकार का प्रयास है. इसका उदेश्य विश्व-स्तरीय नवाचार केंद्रों, व्यापक चुनौतियों, स्टार्ट-अप व्यवसाय शुरु करने तथा अन्य स्वरोजगार कार्यकलापों, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी संचालित क्षेत्रों के संवर्धन हेतु एक मंच के रूप में सेवा प्रदान करना है. एआईएम का शुभारंभ नए इन्क्यूबेशन केंद्रों की स्थापना, स्थापित इन्क्यूबेशन केंद्रों के स्तर में सुधार और स्कूलों में नए टिंकरिंग लैबों की स्थापना करके भारत में नवाचार तथा उद्यमिता इकोसिस्टम का सृजन करके किया गया है.
अटल नवाचार मिशन का उदेश्य निन्मलिखित हैं-
- अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों में सफल उद्यमी बनने के लिए नव प्रवर्तकों का समर्थन करना एवं उन्हें परामर्श देना
- एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां देश भर के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैबों के माध्यम से नवोन्मेष विचार उत्पन्न होते हैं
- राष्ट्रीय और सामाजिक हितों (प्रोडक्टाइजेशन) के लिए संगत मौजूदा प्रौद्योगिकियों के उत्पादों के निर्माण में सहायता प्रदान करना तथा भारत के संदर्भ में उच्च-तकनीक उत्पादों के अन्वेषण के लिए मार्केटों एवं प्रारंभिक ग्राहकों (वाणिज्यिक) की खोज करना
- भारत के टियर I/ मेट्रो शहरों, टियर 2 एवं टियर 3 शहरों, स्मार्ट शहरों, आकांक्षी जिलों, उत्तर-पूर्व, जम्मू और कश्मीर तथा ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के अनुपयुक्त/असेवित क्षेत्रों में समाधान प्रेरित डिजाइन सोच के माध्यम से सामुदायिक-केन्द्रित नवाचार अभियान को समर्थन देना.
एमएसएमई इंडस्ट्री इनोवेशन को बढ़ावा देने हेतु एप्लाइड रिसर्च एंड इनोवेशन फॉर स्मॉल एंटरप्राइजेज (एआरआईएसई)
एमएसएमई/स्टार्ट-अप क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से नवाचार को बढ़ावा देने के लिए, एआईएम, साथी मंत्रालयों के साथ एआरआईएसई (एप्लाइड रिसर्च एंड इनोवेशन फॉर स्मॉल एंटरप्राइजेज) शुरू करेगा, ताकि उत्पाद विकास और वाणिज्यिक तैनाती करते हुए महत्वपूर्ण अनुसंधान विचारों को व्यवहार्य अभिनव प्रोटोटाइप में परिवर्तित किया जा सके.
अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग कई मंत्रालयों के साथ उनकी साझदारी के संबंध में होने वाले उक्त कार्यक्रम में चर्चा कर रहा है. आने वाले समय में करीब मंत्रालयों व विभागों के साथ साझेदारी में अमल शुरू किए जाने की उम्मीद है.