किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए पैसों की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है। लेकिन कई बार लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते जिससे वे बिज़नेस को सही तरीके से चला सकें। तो इस परिस्थिती में बिज़नेसमैन अक्सर लोन लेते हैं।

लोन लेकर बिज़नेस करना कई मायने में सही होता है लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब एक लोन खत्म नहीं होता और आप लोन पर लोन लेने लग जाते हैं और कर्ज के बोझ तले दब कर रह जाते हैं। इससे न बिज़नेस में सही प्रोफिट हो पाता है न इन्वेस्टमेंट के लिए सही रास्ता दिख पाता है। सारी कमाई लोन चुकाने में ही चली जाती है और लोन फिर भी खत्म नहीं होता। ऐसे में हर बिज़नेसमैन के मन में यही सवाल उठता है कि वह ऐसा क्या करे जिससे उसका लोन खत्म हो जाए और बिज़नेस में प्रोफिट होने लगे। अगर ठीक समय पर लिया गया कर्ज नही चुकाया गया तो एक साथ कई तरह की दिक्कतें आ जाती हैं।

इसलिए आज हम आपको 5 स्मार्ट तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप जल्द से जल्द अपने बिज़नेस का लोन खत्म कर सकते हैं।

ज्यादा ब्याज वाला लोन जल्दी चुकाएं

अपने बिज़नेस के कर्ज को खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि आप पहले उन लोन की पहचान करें जिस पर ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। इनमें सबसे पहले क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का नंबर आता है। इन लोन को आपको सबसे पहले चुकाना चाहिए। इसके लिए आपको एक ठोस रणनीति के अनुसार काम करना होगा।

ज्यादा लोन लेने पर कभी-कभी यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किस लोन की ईएमआई कब-कब जमा करनी है और दूसरे लोन की ईएमआई कब जमा करनी है। इस कंफ्यूजन से बचने के लिए बेहतर ऑप्शन यह है कि अपने लोन की लिस्ट बना ली जाए। इससे लोन तो याद रहेंगे ही साथ ही किस लोन की ईएमआई कब जमा करनी है, यह भी याद रहेगा।

आप ज्यादा ब्याज वाले लोन को पहले खत्म करके अपने पैसे बचा सकते हैं। इससे लोन भी खत्म हो जाएगा और आप ज्यादा परेशान भी नहीं होगे। इसके साथ ही आफको ज्यादा ब्याज वाले लोन लेने से भी बचना चाहिए।

डेब्ट सेटलमेंट की कोशिश करें

यदि किसी की नेगोशिएटिंग स्किल्स बेहतर है तो लोन के बोझ को कम करने का एक सही विकल्प हो सकता है। अगर आप जल्दी अपने बिज़नेस का लोन चुकाना चाहते हैं तो कुल राशि में छूट पाने के लिए एक छोटी अवधि में एक बार में भुगतान कर दें।

फाइनेंस में, इस रणनीति को डेब्ट सेटलमेंट कहा जाता है। इसमें जल्दी एक बार रकम देन से आपको बाकी की रकम पर कम ब्याज देना पड़ता है। इसलिए नेगोशिएट स्किल्स और पैसे का होना सफल डेब्ट सेटलमेंट की शर्तें हैं। यहां, कर्ज चुकाने से पहले लिखित डाक्यूमेंट्स के बारे में अतिरिक्त अलर्ट रहना चाहिए; आपके पास इसके लिए लिखित एग्रीमेंट भी होना चाहिए। डेब्ट सेटलमेंट कर्ज चुकाने का एक बेहतरीन उपाय है।

समय पर जमा करें ईएमआई

लोन लेने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल ईएमआई देने की होती है। हर महीने लोन की ईएमआई जाती है जिसे न चुकाने पर चक्रवृद्धि ब्याज पर ब्याज लगता रहता है और आपका कर्ज बढ़ता जाता है। इसलिए कैसे भी करके अपनी ईएमआई को ज़रूर चुकाएं।

लेकिन एक लोन को खत्म करने के लिए दूसरा लोन लेने से बचना चाहिए। लोन लेने के बाद लोन देने वाले बैंक या फाइनेंशियल कंपनी और लोन लेने वाले व्यक्ति के बीच एक करार होता है। व्यक्ति कितने अमाउंट का लोन कितने समय के लिए ले रहा है, उस लोन को कितने महीने की ईएमआई में चुकाएगा, ईएमआई जमा करने की तारीख क्या होगी, यह करार ऐसे कई सवालों का होता है। ऐसे में जब ईएमआई जमा करने की तारीख निकलने लगती है तो लोन देने वाले बैंक या फाइनेंशियल कंपनी के तरफ से ईएमआई जमा करने का दबाव बढ़ने लगता है। इससे मानसिक तौर से परेशानी होती है। इससे बचने के लिए बेहतर उपाय यही है कि लोन की ईएमआई तय समय पर ही चुका दें। इससे आपका सिबिल स्कोर भी सही रहेगा।


यह भी पढ़े...

Business Loan: यहां जानें कैसे ले सकते है बिजनेस लोन? क्या है पूरी प्रक्रिया


सिबिल स्कोर ठीक रखें

लोन चुकाने से ज्यादा ज़रूरी है अपना सिबिल स्कोर ठीक करना। इससे आपको भविष्य में बिज़नेस को बढ़ाने और ज्यादा पैसे लेने में मदद मिलती है। इसलिए सिबिल स्कोर की जाँच नियमित रूप से करते रहें और इसे ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है कम लोन लें और समय पर ईएमआई का भुगतान करें। अगर आपको बिजनेस लोन की ज़रूरत है तो आप बिजनेस लोन लें लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि लोन की रकम उतनी ही हो जिससे आपका काम चल जाए।

कभी भी घूमने-फिरने या अपने शौक को पूरा करने के लिए लोन न लें। इससे आपका पैसा भी बर्बाद हो जाता है और लोन का असर आपके सिबिल स्कोर पर भी पड़ता है। इसलिए ज़रूरत से अधिक लोन लेने से बचने की कोशिश करें।

इनकम बढ़ने के साथ ही लोन चुकाने की रकम भी बढ़ाएं

अगर आप तेज़ी से अपना लोन खत्म करना चाहते हैं तो अपनी इनकम बढ़ने के साथ ही लोन चुकाने की रकम भी बढ़ा दें। कई बार लोन लेते समय 4 साल या 5 साल या इससे अधिक की अवधि चुन लेते हैं। जितनी बड़ी ईएमआई की अवधि होती है लोन का ब्याज भी उतना ही बढ़ जाता है। इसलिए अगर बीच में आपकी इनकम बढ़ जाए तो आप बैंक से बात करके अपनी ईएमआई को कम करा सकते हैं। आप जितने कम समय में लोन चुका देंगे उतना ही कम ब्याज आपको देना पड़ेगा।


इन सभी तरीकों का प्रयोग कर आप आसानी से अपने बिज़नेस के कर्ज को स्मार्ट ढंग से खत्म कर सकते हैं। यह 5 स्मार्ट तरीके आपको लोन से तो मुक्ति तो दिलाएंगे ही साथ ही आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल Business Coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।