₹50,000 से ₹1 लाख में Business Ideas : गांव और शहर दोनों के लिए
₹50,000 से ₹1 लाख में शुरू करें ये शानदार बिजनेस – गांव और शहर दोनों के लिए बेस्ट आइडियाज
अगर आप कम पूंजी में बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। ₹50,000 से ₹1 लाख तक में कई ऐसे छोटे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं जो कम लागत में भी अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। चाहे आप गांव में रहते हों या शहर में — ये आइडियाज हर जगह काम आ सकते हैं।
1. मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर
कम लागत में ट्रेनिंग लेकर आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं। गांवों में मोबाइल रिपेयरिंग की काफी डिमांड होती है।
2. मिनी किराना स्टोर
₹50-70 हजार में आप एक छोटा जनरल स्टोर खोल सकते हैं। यह बिजनेस कभी मंदा नहीं होता और हर गली-मोहल्ले में चलता है।
3. दूध और डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई
1-2 गाय/भैंस लेकर डेयरी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। गांवों में यह बहुत लाभदायक होता है और शहरों में भी दूध की मांग रहती है।
4. मशरूम की खेती
मशरूम की खेती एक हाई प्रॉफिट बिजनेस है। ₹1 लाख में आप एक यूनिट शुरू कर सकते हैं और लोकल होटल व बाजारों में बेच सकते हैं।
5. जूस और फास्ट फूड कार्ट
गांव या शहर में एक अच्छा जूस-कार्नर या स्नैक स्टॉल खोल सकते हैं। लोकेशन सही हो तो हर महीने ₹20-30 हजार तक की कमाई हो सकती है।
6. मोबाइल रिचार्ज और डिटा सर्विस सेंटर
₹50,000 में एक छोटा साइबर कैफे और मोबाइल रिचार्ज की दुकान शुरू की जा सकती है, जिसमें बिजली बिल, रिचार्ज, आधार सेवाएं दी जा सकती हैं।
7. रेडीमेड गारमेंट्स दुकान
लोकल थोक बाजार से रेडीमेड कपड़े लाकर बिक्री की जा सकती है। त्योहारों के सीजन में बहुत अच्छा मुनाफा होता है।
8. अगरबत्ती और कैंडल मेकिंग
कम लागत में कच्चा माल और मशीन खरीदकर अगरबत्ती या मोमबत्ती निर्माण का काम शुरू करें।
9. आचार-पापड़-नमकीन यूनिट
गृह उद्योग के रूप में महिलाएं यह काम आसानी से कर सकती हैं। लोकल दुकानों और ऑनलाइन मार्केट में सप्लाई दें।
10. पेपर प्लेट/कप मेकिंग मशीन
एक पेपर प्लेट/कप बनाने की मशीन ₹80,000 से शुरू हो जाती है। गांवों और शादी सीजन में इसकी मांग काफी रहती है।
Click now for business expansion and free consulting