Yoga Day Special: योगा सेक्टर में शुरू करें ये बिज़नेस होगी लाखों की कमाई
आज बदलती जीवनशैली के कारण हर कोई स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो गया है। हर व्यक्ति चाहता है कि वो फिट रहे, तंदरूस्त रहे। इसलिए फिटनेस सेंटर में पसीना बहाना, तरह-तरह की एक्सरसाइज करना लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। लेकिन इसके बाद भी आज देश-विदेश में योग ने अपनी अलग पहचान बना रखी है। योग का इतिहास बहुत पुराना है और इससे होने वाले फायदे तो और भी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यह केवल शारीरिक रूप से ही आपको स्वस्थ नहीं रखता बल्कि मानसिक रूप से भी तरोताजा रखता है। यही कारण है कि आज हर उम्र के लोग योग करने को बढ़ावा दे रहे हैं। इसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहे हैं। वैश्विक तौर पर भी योग बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसी के साथ बिज़नेस के लिए कई नए रास्ते भी खुले हैं । आज योग कई लोगों के लिए आय का मुख्य स्रोत बन गया है। लोग योगा टीचर बनकर, ट्रेनर बनकर, विभिन्न जगह पर योगा सेंटर चला रहे हैं। आज योग के जरिए लोग फिट रहने के साथ-साथ लाखों की कमाई भी कर रहे हैं। इसमें सरकार भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। वेलनेस और फिटनेस सेक्टर में आई तेजी की वजह से योग का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है। 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के बाद से योग को एक और पंख मिल गया है। ज्यादातर लोग अब इसे एक बिज़नेस (Business) के रूप में देख रहे हैं। यही कारण है कि आज इस क्षेत्र में पैसा कमाने की अपार संभावनाएं हैं । अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आप योगा सेक्टर में अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस-किस तरह से आप योग के जरिए अपना बिज़नेस स्थापित कर सकते हैं और लाखों-करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।
1. योग आर्ट का बिज़नेस
योग से जुड़ी पेंटिंग का इन दिनों खूब चलन है। लोगों के क्रेज को देखते हुए योग सेंटर्स भी खूब खुल रहे हैं जहां की दीवारों पर योग से जुड़ी पेंटिंग्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है। इसलिए आप पेंटिंग्स के बिज़नेस के माध्यम से लोगों की डिमांड पूरी कर सकते हैं । इसीलिए अगर आपके पास पेंटिंग करने की कला है तो आप ये बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) की मदद ले सकते हैं । इस बिज़नेस के जरिए आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।
2. योगा वियर का बिज़नेस
आप योग के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। योगा सेक्टर में इस तरह के अनेक बिज़नेस की संभावनाएं हैं। हर व्यक्ति अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार उनका चुनाव कर सकता है। उसके लिए योजनाएं बनाकर उन्हें शुरू कर सकता है। वैसे योगा सेक्टर के लिए योगा ट्रेनर और योगा स्टूडियो को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन आज सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए लोग योग करने के लिए अलग से कपड़ों का चुनाव करते हैं। इन कपड़ों का मार्केट बहुत बड़ा बन चुका है। योग कपड़ों के सेक्टर में कई बड़ी कंपनियां भी उतर चुकी हैं। ऐसे में आप भी बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद से सही रणनीति के साथ इस फिल्ड में अपना बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। आप अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े बनाकर इस बिज़नेस में उतर सकते हैं। अगले एक से दो साल में ये कारोबार दोगुना हो सकता है। योगा के लिए कपड़े ऑफलाइन और ऑनलाइन काफी तेजी से बिक रहे हैं। तो ये बिज़नेस काफी किफायती और अच्छा होगा।
3. योग टीचर और ट्रेनर
योग सीखाने वाले ट्रेनर्स की डिमांड सालाना काफी तेजी से बढ़ रही है। आज देश-विदेश से लोग योग सीखने आ रहे हैं। कोरोना काल के बाद तो इस बिज़नेस में जबरदस्त उछाल आया है। लोग ऑनलाइन योग सीख रहे हैं। खुद को मेंटली फिट रखने की कोशिश कर रही हैं । ऐसे में आप योग टीचर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। यही नहीं आप कॉरपोरेट कल्चर में कंपनियों के कर्मचारियों को योग सिखाने के लिए भी जा सकते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छे योग ट्रेनर को बुलाती हैं। वह घंटे के हिसाब से फीस लेते हैं। ये योग सिखाने वाले ट्रेनर के लिए कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है। आप खुद भी घर से योग क्लास शुरू कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
4. आर्गेनिक प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस
आज के समय में योग के साथ-साथ ऑर्गेनिंक प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आज आयुर्वेदिक प्रोडक्ट पर लोग भरोसा कर रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। आज आर्गेनिक प्रोडक्ट के माध्यम से कई कंपनिया करोड़ों का कारोबार कर रही है। हेयर ऑयल, शैंपू, फेसवॉश, साबुन, तेल जैसे प्रोडक्ट के साथ घरेलु समानों की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। आप इन प्रोडक्ट को बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
योग से न केवल आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुधर सकता है बल्कि अब यह आपकी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकता है। दुनिया भर में योग की लोकप्रियता के साथ ही योग सिखाने वालों की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में आप इन क्षेत्रों में काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आगे बढ़ने में और योग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में यह बिज़नेस आइडिया आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। ये एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन भी योग क्लासेज लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं|