Small Business Ideas: घर बैठे कमाई करने के ये हैं सबसे बेहतरीन 5 तरीके, आज ही करें शुरुआत
देशभर में कोरोना संकट की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई है, और वहीं कई लोगों की सैलरी कटी है. हालात ऐसे हैं कि लोगों की नौकरी पर अभी भी खतरा बना हुआ है. लेकिन इस मुश्किल समय में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर पर एक बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
अगर आप एक नया काम या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास सही आईडिया नहीं है तो हम आपके लिए यहां कुछ सरल बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ बिजनेस आइडियाज बताएंगे, जिसमें आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन आप मोटी कमाई कर सकेंगे.
अक्सर लोगों में यह धारणा होती है की आपको कोई नया काम शुरू करने के लिए खूब पैसा लगाना पड़ता है. हालांकि ऐसा नहीं है, कई ऐसे काम भी हैं जिन्हें आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर से कर सकते हैं, और इनमें कमाई भी अच्छी है. हम यहां आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज बताएंगे जो आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग
आज के डिजिटल युग में ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है. आप कम या शून्य लागत के साथ ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं. यदि आप मानते हैं कि आपके पास स्किल्स है तो आपको ब्लॉगिंग जरूर शुरू करनी चाहिए. ब्लॉगिंग में आपको असीमित विकल्प मिलेंगे आपको जो पसंद है आप उस विकल्प को चुन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप एक फैशन ब्लॉगर, टेक्नोलॉजी ब्लॉगर, लाइफ स्टाइल ब्लॉगर, फूड ब्लॉगर बन सकते हैं. अपनी रुचि के हिसाब से अपना विकल्प चुनें और घर बैठे कमाई करें. ब्लॉगिंग से आपको पैसे के साथ-साथ लोकप्रियता भी हासिल होगी.
कंटेंट राइटिंग
कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन कमाई और घर से काम करने के लिए सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है. पिछले कुछ सालों में कंटेंट राइटिंग डिमांड में है. यहां इन्वेस्टमेंट बिल्कुल नहीं है लेकिन कमाई बहुत है. इसके लिए आपको सिर्फ राइटिंग स्किल्स लैपटॉप और इंटरनेट की जरुरत है. कंटेंट राइटिंग आप किसी वेबसाइट, मैगजीन या किसी अन्य माध्यम के लिए कर सकते हैं. इसमें आपको लिखने के लिए एक विषय दे दिया जाता है और आपको उनकी जरूरत के हिसाब से उस विषय पर लिखना होता है.
कोच बनें
कोच बनना हमेशा से ट्रेंड में रहा है. आज के समय में लगभग हर चीज के लिए कोच होते हैं. खेल, डांस, सिंगिंग हर फील्ड में कोच की जरुरत होती है. अगर आपके पास भी ऐसा हुनर है तो आप घर पर रहकर ही कोचिंग दे सकते हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े लोग भी कोच के पास आते हैं. कोच बनने के लिए आपको उस फील्ड में एक दम परफेक्ट होना होगा.
एडवाइजर
यदि आप किसी चीज में अच्छे हैं और वह चीज दूसरों को भी समझा सकते हैं तो इसे बेकार मत जाने दीजिए और काउंसलर बन जाइए. आज के समय में कंसल्टेंसी सर्विस तेज गति से लोकप्रिय हो रही है. यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है. अपने अनुभव से दूसरों की मदद करें साथ ही अच्छी कमाई करें
Youtuber बनें
इन दिनों YouTube लोकप्रिय हॉटस्पॉट में से एक है. ऐसे में घर बैठे-बैठे आप यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं. यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप उसके जरिए पैसा कमा सकते हैं. यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का सबसे बेहतर जरिया ही नहीं है बल्कि, लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी है. आप बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. YouTube पर आप फ्री में अपना चैनल बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं.
Youtube पर वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूब के 'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. यह सुविधा YouTube को वीडियो में विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देगी. हालांकि यह विज्ञापन आपको तब मिलते हैं जब आपके चैनल की व्यूअरशिप बढ़ती है. कई लोकप्रिय YouTubers को YouTube द्वारा भुगतान किया जा रहा है.
इन पांच विकल्पों के अलावा भी ऐसा बहुत कुछ है जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम करें आप जरूर सफल होंगे. अगर आपको थोड़ी ट्रेनिंग की जरुरत हैं तो जरूर लें और अपने लिए बेहतर स्कोप क्रिएट करें.