manufacturing business under 1 lakh: एक लाख में ही शुरू हो सकते हैं यह बिज़नेस

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

अपना बिज़नेस शुरू करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन किसी बिज़नेस की कैसे शुरूआत करनी है या फिर कम पैसों में किस तरह का बिज़नेस किया जाए? यह सवाल हर किसी के मन में सबसे पहले आता है. आज हम आपको मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Manufacturing Business Ideas in India)  के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शुरूआत आप सिर्फ एक लाख रुपये में भी कर सकते हैं.

दरअसल एक ये ऐसा बिज़नेस है जिसमें सरकार भी आपकी मदद करती है. हम बात करने जा रहे हैं मेटल से बनने वाले प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस (Product Manufacturing Business)  की.  कटलरी (चाकू, फोक और घर में काम आने वाले कुछ जरूरी सामान) की मैन्युफैक्चरिंग यूनिक (Cutlery Manufacturing Unit)  लगाकर उससे अच्छी कमायी की जा सकती है. इतना ही नहीं कटलरी से खेती में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण टूल भी बनाए जाते हैं. कटलरी की डिमांड हर घर में होती है इसलिए इस तरह के टूल बनाने वाली यूनिट की शुरूआत कर बिज़नेस किया जा सकता है.

यूनिट स्थापित करने के बाद आपका काम अपने बिज़नेस की बेहतर मार्केटिंग (Marketing) करना होता है क्योंकि मार्केटिंग किसी भी बिज़नेस का आवश्यक हिस्सा है. अच्छी मार्केटिंग आपके बिज़नेस को बहुत आगे तक ले जाती है.

कैसे करें शुरूआत:  अब बात करते हैं कि कैसे आप इस बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं. दरअसल इस बिज़नेस में लगने वाली लागत करीब एक लाख तक की है लेकिन आप इस बिज़नेस को शुरू करने का अगर मन बना चुके हैं तो इसमें आसान सी किस्तों पर आपको सरकार की ओर से भी मदद मिल सकती है. अगर आपके पास एक लाख रूपये हैं तो कटलरी बिज़नेस की शुरूआत करने में आपको जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो भी आप मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेकर इस बिज़नेस की शुरूआत कर सकते हैं.

इसी तरह के छोटे-छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस ( Small Manufacturing Business) को कैसे शुरू किया जाए या फिर एक सफल व्यापारी कैसे बना जाए इसके लिए आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों भी ज्वॉइन कर सकते हैं और भी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads  पर Visit करें।

Share Now

Related Articles

कम लागत में ज्यादा रिटर्न वाले बिज़नेस प्लान को आपको जरूर आज़माना चाहिए

Small Investment Business For Women: महिलाएं कम लागत वाले इन बिजनेस से व्यापारी बनकर चमका सकती है अपनी किस्मत

इन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज से आप बन जाएंगे मालामाल, आज ही करें शुरू

इन स्टेप्स के साथ शुरू करें खिलौने बनाने का बिजनेस, होगा मुनाफा

Toys Manufacturing Business: सरकार भी दे रही हैं खिलौने बनाने के व्यापार को बढ़ावा, जानें किस तरह से शुरू कर कमाया जा सकता है मुनाफा

Fertilizer Manufacturing Business: फ़र्टिर्लाइज़र बिज़नेस कर सकता है आपको मालामाल, जानें कैसे करें शुरू और कमाएं मुनाफा

Manufacturing Business Ideas: मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े यें बिज़नेस हर महीनें लाखों की कमाई का ज़रिया बनेंगे

manufacturing business under 1 lakh: एक लाख में ही शुरू हो सकते हैं यह बिज़नेस

Share Now