बिज़नेस और रिस्क का आपस में काफी गहरा कनेक्शन है. बिज़नेस चाहे कोई भी क्यों न हो रिस्क की गुंजाईश हर किसी व्यापार में बनी रहती है. हर व्यापारी चाहता है कि उसका बिज़नेस (Business Ideas) हर तरह के रिस्क से सुरक्षित रहे और सफलता की नई ऊंचाईंयों को छूता रहे. कुछ बिज़नेस ऐसे होते हैं जिनमें हर पड़ाव पर जोख़िम बना रहता है, तो कुछ बिज़नेस ऐसे भी होते हैं जिनमें रिस्क (Low Risk Business) की गुंजाईश काफी कम होती है.  ऐसे ही बिज़नेस के बारे में हम आज बात करने वाले है, जिनमें जोख़िम का खतरा काफी (Low Risk Business Ideas) कम होता है. ऐसे कई स्टॉर्ट-अप बिज़नेस (Startup Tips) हैं जिनमें कम इनकम की इनवेस्टमेंट के साथ ही मुनाफा भी काफी अच्छा है और रिस्क भी कम है.

ऑनलाइन ट्यूटर (Online Tutor): कोरोना (Covid 19) महामारी की वजह से बच्चों के स्कूल हो या फिर कॉलेज सभी की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. इसी के साथ भारत के साथ ही अन्य देशों में भी शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन ने काफी बड़ा बदलाव लाकर रख दिया है. आज ऑनलाइन ट्यूटर के लिए भी काफी डिमांड होने लगी है. अगर आपकी पकड़ किसी विषय पर काफी अच्छी है और आप भी ऑनलाइन एजुकेशन के सेक्टर में हुए इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको भी ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में अपना हाथ आज़माना चाहिए. ऑनलाइन ट्यूटर की आने वाले समय में और भी डिमांड बढ़ेगी, इसलिए आपके लिए यह सेक्टर काफी मुनाफे का बिज़नेस साबित होगा.

टिफिन सर्विस (Tiffin Service): काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहने वाले व्यक्ति को अगर घर का खाना मिल जाए तो उसके लिए वह थोड़ा ज्यादा पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाता है. टिफिन सर्विस ऐसी ही सर्विस होती है. टिफिन सर्विस के ज़रिए आप उन लोगों तक अपने फूड बिज़नेस (Food Business) को पहुंचाते हैं, जिन्हें वास्तव में घर के खाने के स्वाद की आवश्यकता होती है. टिफिन सर्विस या फूड बिज़नेस भी ऐसे व्यापार में शामिल किया जाने वाला व्यापार है, जिसमें अगर क्वालिटी का ध्यान रखा जाए तो किसी भी प्रकार का जोख़िम उसमें नहीं होगा. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा इनकम की जरूरत नहीं होगी. कम पैसे से भी टिफिन सर्विस को शुरू किया जा सकता है और मुनाफा कमाया जा सकता है.

कंसल्टिंग: पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन की जरूरत हो या बेहतर करियर का चुनाव करना हो, सभी को बेहतर काउंसलिंग की आवश्यकता होती है. लेकिन अगर आपकी किसी एक विषय पर अच्छी पकड़ है. यानि आप किसी एक विषय के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं तो कंसल्टिंग बिज़नेस आपके लिए सही चुनाव रहेगा. कंसल्टिंग बिज़नेस भी कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है और इसमें कमाई का भी अच्छा अवसर है. आप उस विषय को चुनें जिसके बारे में ज्यादा रिसर्च की जाती है.

ये सभी ऐसे बिज़नेस हैं जिनमें जोखिम (Small Business Ideas) भी कम है और कम लागत के साथ शुरू होते हैं. इसके साथ ही इन बिज़नेस में कमाई के अवसर भी ज्यादा है.

यें कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिनका शुभारंभ आप कम पैसों में कर सकते हैं और हर महीनें लाखों की कमाई कर सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।