ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है तो परेशानियों से लड़ना होगा । पूरे देश में आए कोरोना काल और हुए लॉकडाउन की वजह से पूरा व्यापार अस्त-व्यस्त हो गया । कई लोगों का व्यापार डूब गया । जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए । इस कोरोना ने बहुत सारे लोगों की नौकरी भी ले ली । नौकरी गँवाने वालों की सूची में जयपुर राजस्थान के संतोष कुमार यादव भी थे ।
संतोष कहते हैं कि मैं पुणे में एक कंपनी के साथ काम कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन में मेरी नौकरी चली गई । नौकरी जाने के बाद मुझे पुणे में रुकने का कोई मतलब नहीं था । मैं वापस अपने घर जयपुर आ गया । मैं वापस अपने घर आने के बाद निराश और परेशान था । घर पर रहने के दौरान मैं हमेशा डॉ विवेक बिंद्रा के विडियो देखता था क्योंकि मैं सर को 2016 से फॉलो कर रहा हूँ । बहुत सारे वीडियो मिले जिससे मुझे अपने ऊपर विश्वास आया कि निराश होने से कुछ नहीं होगा, कुछ करने के लिए कुछ सोचना होगा ।
इन्ही वीडियो की सूची में मुझे लॉकडाउन से संबंधित वीडियो भी मिलें । जिसको देखने के बाद मैंने फैसला किया कि अब नौकरी करना ही नहीं है, बल्कि दूसरों की मदद भी करनी हैं । मैंने डॉ विवेक बिंद्रा सर के IBC वाले वीडियो देखे, जिसके बाद मैंने सोचा कि अब मुझे IBC (Independent Business Consultant) ही बनना है ।
इसके लिए मैंने Bada Business से संपर्क किया और उनके साथ जुड़ा । जुड़ने के बाद मुझे BADA BUSINESS टीम ने मेरी बहुत मदद की । कुछ महीनों बाद मैंने गौर किया की मुझे IBC (Independent Business Consultant) बहुत पहले ही बन जाना चाहिए था । BADA BUSINESS से जुड़ने के बाद मुझे दिशा-निर्देश के साथ कुछ ही महीनों में लाखों में कमाई भी होने लगी ।
आगे संतोष कहते हैं कि ज़िन्दगी में सफलता की कुंजी आपके ही पास है, बस आप उसको पहचान नहीं पाते हो । कुछ करने से पहले आपको अपनी काबिलियत पहचाननी होगी । आप भी अगर व्यापार में परेशान हैं तो डॉ विवेक बिंद्रा सर से दिशा-निर्देश ले सकते हैं ।
आप भी अगर लॉकडाउन में अपनी नौकरी या बिज़नेस गँवा चुके है और अब परेशान हैं कि क्या करें, तो फिर ये आपके लिए अच्छा मौका है । आप भी हमारे साथ जुड़ कर IBC (Independent Business Consultant) बन सकते है । हमारे साथ जुड़ने के लिए आपको इस पर https://www.badabusiness.com/ibc?ref_code=ArticlesLeads विजिट करना होगा