व्यापार शुरू करना हर किसी व्यापारी का सपना होता है और अपने उसी स्मॉल बिज़नेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) को पूरा करने के लिए वह कई महत्वपूर्ण चरणों को पूरा करने का काम करता है. लेकिन कुछ व्यापारी ऐसे बिज़नेस आइडियाज की तलाश करते हैं, जिनकी शुरुआत कम लागत में की जा सके. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है.

हैंडमेड कैंडल्स (Handmade Candles)

समय चाहे कितना भी क्यों न बदल जाए लेकिन कुछ चीज़ों की डिमांड कभी कम नहीं होती है और न ही उनका महत्व कम होता है. कैंडल्स या मोमबत्ती उन्हीं में से एक है. कैंडल्स का उपयोग आज भले ही घरों में रोशनी के लिए कम किया जाता हो, लेकिन कैंडल्स का इस्तेमाल प्रमुख त्यौहारों, धार्मिक स्थलों और कुछ खास मौकों पर अभी भी भारी मात्रा में किया जाता है. साधारण कैंडल्स के साथ ही कलरफुल और खुशबूदार कैंडल्स की बाजार में अच्छी खासी डिमांड है और यह एक ऐसा बिज़नेस आइडिया (Business Ideas) है, जिसे कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. हैंडमेड कैंडल्स मेकिंग बिज़नेस को आप अगर घर पर शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ 30 से 50 हजार की लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको मोम यानि की वैक्स, मोमबत्ती बनाने के सांचें, खुशबू देने के लिए कुछ परफ्यूम और पैकेजिंग मैटेरियल का बंदोबस्त करना होगा.

योगा ट्रेनिंग सेंटर (Yoga Training Centre)

स्वास्थ्य के लिए योगा आज सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए व्यक्ति अब सचेत भी हो गया है. इसलिए ही योगा की मांग दिनोदिन बढ़ने लगी है. आप योगा ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं और अपनी कमाई में चार चांद लगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सर्टिफाइड योगा केंद्र से एक सर्टिफिकेट हासिल करना होगा और फिर एक ऐसी जगह की तलाश करनी होगी, जहाँ पर आप अपने योगा सेंटर को शुरू कर सके. योगा सेंटर को चलाने के लिए आपको एक सर्टिफिकेट और योगा ट्रेनिंग की आवश्यकता है, इसके बाद आप हर महीने इससे अच्छी खासी इनकम जुटा सकते हैं.

हैंडमेड ज्वैलरी बिज़नेस (Handmade Jewelry Business)

हैंडमेड ज्वैलरी का काफी अच्छा चलन है, जो आपके बिज़नेस की शुरुआत के सपने को पूरा कर सकता है. अगर आपमें हाथों से ज्वैलरी बनाने की कला है या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो हाथों से बेहद सुंदर आकृति के ज्वैलरी डिजाइन बनाना जानता हो, तो आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. हैंडमेड ज्वैलरी मेकिंग बिज़नेस भी कम लागत वाला व्यवसाय (Low Investment Business Ideas) है. इस बिज़नेस को भी आप लगभग 20 से 30 हजार की लागत लगाकर आरंभ कर सकते हैं. यहाँ पर आपको बाजार में एक अच्छी दुकान की खोज करनी होगी या फिर आप घर पर ज्वैलरी का निर्माण कर ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. "कम लागत वाला व्यवसाय" पर वीडियो यहाँ देखे :

होम कैंटिन बिज़नेस (Home Canteen Business)

अगर आप लाजवाब कुकिंग का हुनर रखते हैं तो आप उसी हुनर को कमाई के एक अच्छे जरिए में भी बदल सकते हैं. होम कैंटिन की शुरुआत कर आप अपने लिए कमाई के रूप में अच्छा साधन बना सकते हैं. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको पहले रिसर्च करनी चाहिए. अगर आपके आस-पास ऑफिस या फिर कॉलेज या हॉस्टल हैं तो आपको उनसे संपर्क कर सैंपल के तौर पर कुछ टिफिन पहुंचाने चाहिए. इसके बाद धीरे-धीरे अपने इस व्यापार को विस्तार देने का काम किया जा सकता है. इस बिज़नेस में शुरुआत में आपको 10 हजार तक की इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी.

पेपर कप और प्लेट बनाने का बिज़नेस (Paper Cup & Plate Making Business)

प्लास्टिक से बने कप और प्लेट या फिर पोलिथिन से पर्यावरण को होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए ही सरकार इसे बैन करने का विचार कर रही है. कुछ स्थानों पर प्लास्टिक को बैन किया भी जा चुका है. ऐसे में प्लास्टिक से बने कप-प्लेट की जगह पेपर से बने कप-प्लेट लेंगे. आप पेपर कप और प्लेट का निर्माण करने वाले बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. पेपर कप-प्लेट की बाजार में भारी मात्रा में डिमांड है. इस बिज़नेस को भी आप सिर्फ 20 से 30 हजार की लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. इसमें आपको कप और प्लेट बनाने के लिए मशीन और रॉ मेटिरियल की जरूरत होगी. इसके बाद इस बिज़नेस से अच्छी आमदनी जुटायी जा सकती है.

कम लागत में शुरू किए जाने वाले ये कुछ ऐसे व्यवसाय हैं, जिनसे एक अच्छी कमाई का जरिया उत्पन्न किया जा सकता है. इन कारोबार को अगर आप चाहे तो घर से भी आरंभ कर सकते हैं, लेकिन किसी भी व्यापार में हाथ आजमाने से पहले उसकी अच्छी तरह से रिसर्च जरूर कर लें. अधूरी जानकारी के साथ किसी भी व्यापार को शुरू करना आपको नुकसान की स्थिति में ला सकता है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.