Festival Business Ideas: त्योहारों के सीजन में शुरू कर सकते है ये 4 बिजनेस, होगा अच्छा मुनाफा
त्योहारों का सीजन करीब है. त्योहार अपने साथ उमंग और उत्साह लेकर आते हैं. त्योहार न सिर्फ हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं बल्कि उद्यमियों को बिजनेस के कई अवसर भी देते हैं. त्योहारों के सीजन में बाजारों की चकाचौंध देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फेस्टिवल सीजन हर व्यापारी के लिए कितना खास होता है. त्योहारों के सीजन में हर कोई खरीददारी करता है. छोटी-छोटी चीजों से लेकर सोना- चांदी, डायमंड सभी चीजों की मांग फेस्टिवल सीजन में बढ़ जाती है.
त्योहारों का सीजन कमाई का सबसे अच्छा समय होता है, इस दौरान साइड बिजनेस भी खूब चलते हैं. इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यहां हम बताएंगे कैसे स्माल बिजनेस आइडिया आपको बड़े-बड़े फायदे दे सकते हैं. यहां हम आपको त्योहारों के सीजन में मालामाल बनने के कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे हैं. इन्हें पढ़कर आप अपना बिजनेस जरुर शुरू करें और इस फेस्टिवल सीजन में खूब कमाई करें.
मिठाई से बांटे खुशियां
मिठाई के बिना त्योहार हो सकते हैं क्या? नहीं, बिल्कुल नहीं. मिठाइयां त्योहारों का अभिन्न अंग हैं. अगर आपके पास हुनर है तो आप भी मिठाइयां बनाइए और कमाई कीजिए. त्योहारों के समय मिठाइयां, चॉकलेट, कैंडीज सब खूब बिकते हैं. छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग माल्स में त्योहारों की शुरुआत से पहले ही ये सब चीजें सज जाती हैं. कॉरपोरेट कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के लिए ये सब चीजें खरीदती हैं. तो देर किस बात कि आपको इन सब में से जो भी बनाना आता है आप उसी का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. आप घर पर मिठाइयां बनाकर दुकानदारों को बेच सकते हैं या खुद सीधे ग्राहकों को बेच सकते हैं. आप ऑनलाइन तरीके से भी यह बिजनेस कर सकते हैं.
सजावटी चीजों का बिजनेस
त्योहारों के सीजन में सभी अपने घरों को सजाते हैं. फेस्टिवल सीजन में सजावटी चीजों की बिक्री भी खूब होती है. दिए, रंगोली, रंग, गुलाल, कलरफुल लाइट्स, डेकोरेटिव कैंडल्स, झालर, स्टीकर रंगोली से बाजार भरा हुआ रहता है. दिवाली के समय यह सब चीजें सबसे ज्यादा बिकती हैं. इस फेस्टिवल सीजन आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यकीन मानिए यह आइडिया जरूर काम करेगा.
ड्राई फ्रूट्स के डेकोरेटिव पैक
हर दिवाली में आपके घर ड्राई फ्रूट्स के डेकोरेटिव पैक जरूर आते होंगे और आप भी अपने रिश्तेदारों को ऐसे पैक देते होंगे. दिवाली के समय में ये डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट्स के डब्बे सबसे ज्यादा बिकते हैं. अगर आप भी ड्राई फ्रूट्स को ज्यादा प्रेजेंटेबल बना सकते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स को क्रिएटिव तरीके से पैक करें और मनमोहक अंदाज में इन्हें पेश करें.
पूजा के सामान का बिजनेस
त्योहारों के समय पूजा का सामान खूब बिकता है. खास कर दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लक्ष्मीजी के पैर, फूलों की लडियां, मिट्टी के दिए, सजावटी दिए, खुशबूदार अगरबत्तियां सभी की सेल पीक पर होती है. त्योहार के समय इन प्रोडक्ट को बेचकर आप भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. इस बिजनेस को आप कम निवेश से शुरु कर सकते हैं.