अपना खुद का व्यवसाय (Business) शुरू करना एक बड़ा और बेहतर निवेश होता है. किसी व्यवसाय का मालिक होने की बात ही कुछ और होती है. आप खुद बॉस होते हैं, अपने व्यवसाय के लिए स्वतंत्र रूप से फैसले ले सकते हैं, और मनचाहा विस्तार दे सकते हैं. इन दिनों छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए बाजार में तमाम विकल्प मौजूद हैं और उसकी सफलता के कई टिप्स भी सुलभ हैं. यदि आपके पास एंटरप्रेन्योरशिप आइडिया है तो इन दस फंडों को भी फालों करके देखें.
1- बिजनेस प्लान बनाएं
सर्वप्रथम आप तय करें किस तरह के व्यवसाय में आपका रुझान है. आप किस तरह के मार्केट में युनिक स्किल और प्रोड्यूस करना चाहते हैं. अमुक व्यवसाय के बारे में आपको कितनी जानकारी है. अब आप एक प्लान बनायें, इससे आपको अपने कार्य को योजनाबद्ध एवं सुचारु रूप से चलाने में सुविधा होगी.
2- व्यवसायिक योजनाओं का मूल्यांकन करें
कोई भी शोधकर्ता अथवा वैज्ञानिक अपने सिद्धांतों को विकसित करने से पहले अपने विचारों का अपने स्तर पर परीक्षण करता है, और इसके बाद ही बेहतर परिणाम की उम्मीद रखता है. आपके द्वारा शुरु किये जाने वाले व्यवसाय के लिए यह सिद्धांत काफी महत्वपूर्ण एवं लाभदायक साबित हो सकते हैं. इससे आप किसी की छद्म बातों में नहीं फसेंगे.
3- अपनी नियमित आय का प्रवाह बने रहने दें
आप अगर छोटे स्केल में व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो अपनी नौकरी से होने वाली आय बंद नहीं होने दें. क्योंकि आपके व्यवसाय को फलने-फूलने में थोड़ा वक्त लग सकता है. अपनी नौ से पांच की नौकरी के बाद बचा समय व्यवसाय को दें. शुरू में थोड़ी दिक्कतें अवश्य आयेंगी, लेकिन ज्यों-ज्यों वक्त बीतेगा, आपका व्यवसाय आपको लाभ देने लगेगा. एक बार बाजार में आपकी साख बन जायेगी तो आप आसानी से नौकरी छोड़कर फुल टाइम अपने व्यवसाय को दे सकते हैं.
4- अपने व्यवसाय के बारे में निरंतर बातें करते रहिए
नये व्यवसायियों के सामने अकसर एक चुनौती रहती है कि वह अपना उत्पाद बाजार में कैसे बेचे. यह स्थिति वास्तव में भयावह होती है. खासकर तब जब आप नये हों और आपके प्रतिद्वंद्वी आपको निरंतर गिराने की साजिश रचते रहते हों. अगर आपके मन में यह बात घुमड़ रही है कि आप दुनिया के सामने अपना सामान कैसे बेचेंगे तो आप व्यवसाय नहीं कर सकते. आप सब कुछ भूलकर लोगों से अपने व्यवसाय और उत्पाद की प्रशंसा करते हुए लोगों के सम्पर्क में बने रहिये. ध्यान रखिये कि आप बहुत शाई रहकर कोई बिजनेस नहीं कर सकते. आपको अपना उत्पाद बेचने के लिए कई तरह के फोर्मुले अपनाना पड़ेगा. एक बार आपका उत्पाद उपभोक्ता को पसंद आ गया तो आप आधी चुनौती वहीं जीत जाते हैं.
5- ग्राहकों से मधुर रिश्ते रखें
'ग्राहक की संतुष्टि ही व्यवसाय की सफलता की पहली कुंजी होती है'. ग्राहक कब, क्या चाहता है, इस बात का ध्यान आपको पहले रखना होगा. आप अगर ईमानदार और अच्छा ग्राहक पाना चाहते हैं तो उनके साथ मधुर व्यवहार रखें, उनकी मांग और पसंद को सुनें, उन्हें किसी भी तरह से संतुष्ट करें, ऐसा करने से वे आपके व्यवहार के दीवाने होकर रह जायेंगे. उन पर क्रोध हरगिज न करें. यह किसी भी व्यवसाय के लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर तब जब उसने व्यवसाय शुरु ही किया है. अगर आप ऑन लाइन व्यवसाय कर रहे हैं तो इसके लिए सोशल मीडिया बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है. आपको सोशल मिडिया का अधिक से अधिक लाभ उठाना होगा.
6- एक व्यावसायिक नाम चुनें
किसी भी व्यवसाय की सफलता में उसके नाम की भी बहुत अहमियत होती है. एक ऐसा नाम चुनें जो आपके व्यवसाय पर सटीक बैठता हो. साथ ही यह भी जांच कर लें कि आपके व्यवसाय का अमुक नाम  डोमेन नाम ऑनलाइन पर उपलब्ध है या नहीं. इसके बाद इस नाम का रजिस्ट्रेशन करवा लें. आपके हर अच्छे काम का लाभ इस नाम को मिलेगा, बाजार में आपके व्यवसाय का नाम एक ब्रांड की तरह अपनी पैठ बनायेगा.
7- व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें
आपका नया-नया व्यवसाय सुचारु रूप से चले इसके लिए जरूरी है कि आप जिस स्थान पर व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं, क्या वह आपके व्यवसाय की हर जरूरतों को पूरा करता है? क्या आप यहां पर रहकर कच्चा माल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, और क्या अपने प्रोडक्ट को मार्केट अथवा ग्राहक तक आसानी से पहुंचा सकते हैं? ऐसा करके आप अपने खर्च को बचा सकते हैं.
8- परिजनों और मित्रों से सलाह-मशविरा करें
यह ठीक है कि कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले आपका निजी रुझान, आपकी गणित बहुत महत्वपूर्ण होती है. आप किसी के दबाव अथवा दुविधा में नहीं रहते. इसके बावजूद अगर आप अपने व्यवसाय को अपनों के बीच शेयर करते हैं तो आपको अलग-अलग दृष्टिकोण से उपयोगी टिप्स मिल सकते हैं, कई बेहतरीन सुझाव प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके व्यवसाय को सही दशा दिशा दे सकता है.
9- धैर्य और शांति से काम लें
किसी भी नये व्यवसायी को रातों-रात सफलता नहीं मिलती. इसके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है. बहुत सारी चुनौतियां और लोगों के कटाक्ष झेलने पड़ सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको बहुत संयम और धैर्य रखना होगा. अपने लक्ष्य से विचलित हुए बिना दुगुने उत्साह और जोश के साथ कार्य करते रहना होगा. अगर आप इतना कुछ कर सकें तो आपके व्यवसाय की सफला को कोई हिला नहीं सकता.
10-विशेषज्ञ के संपर्क में रहें
इस बात का ध्यान रखें, कि आप हर चीज में दक्ष नहीं हो सकते. अचानक आई चुनौतियों से घबराकर आप नतमस्तक हो जाते हैं, जो किसी भी नये व्यवसाय के लिए अच्छी बात नहीं है. बेहतर होगा कि आप साल में एक बार अपने व्यवसाय के संदर्भ में किसी विशेषज्ञ से सुझाव लेते रहें. वह आपको बहुत सारी समस्याओं से बचा सकता है. उसके बताये टिप्स आपके उद्योग को चार चांद लगा सकते हैं. इससे आपकी स्थिति बाजार में मजबूत होगी.