इन 3 Golden Statements से लाएं अपने बिज़नेस में Growth
आज के समय में हर व्यक्ति बिज़नेस करना चाहता है लेकिन हर किसी को इसमें सफ़लता नहीं मिल पाती। बिज़नेस करने में लोग अपना पैसा, समय और तजुर्बा सब कुछ लगा देते हैं लेकिन कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि वह इसमें सफ़ल नहीं हो पाते। अक्सर बिज़नेस करने वाले या बिज़नेस शुरु करने वाले के मन में यह सवाल ज़रूर आता है कि वह अपना बिजनेस कैसे बढ़ा सकता है । किसी भी बिज़नेस को शुरु करने से पहले उस बिज़नेस की बारीकियों को समझना जरूरी होता है जिससे आप एक बड़ा बिज़नेस स्थापित कर सकते हैं । एक छोटे बिज़नेस के मालिक के रूप में आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कुछ रणनीतियों पर काम करने के लिए समय और ऊर्जा का निवेश करना चाहिए। उन रणनीतियां को जानने में आज के इस लेख में दिए गए मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये 3 गोल्डन स्टेटमेंट आपकी मदद कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं वह 3 गोल्डन स्टेटमेंट कौन-कौन से हैं।
1. त्रासदी ये नहीं है कि आप Goal नहीं Achieve कर पाए, त्रासदी तो ये है कि आप कभी Goal ही नहीं बना पाए |
किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए गोल प्लान बनाना बहुत ज़रूरी होता है। एक छोटा बिज़नेस आमतौर पर स्थानीय रूप से संचालित होता है। यह बात इस ओर इशारा करती है कि बाजार की संभावनाओं का पता लगाना कितना महत्वपूर्ण है। अपने गोल को पाने के लिए आपको पहले उस गोल को तय करना होगा। आपको समझना होगा कि आपके बिज़नेस का क्या गोल है और आप उसे कैसे पा सकते हैं? आपको अपने कॉम्पिटिटर को पहचानना होगा। लक्ष्य, व्यक्ति को एक सही दिशा देता है। लक्ष्य उसे बताता है कि कौन सा काम उसके लिए जरूरी है और कौन सा नहीं। यदि लक्ष्य क्लियर हो तो हम उसके मुताबिक अपने आप को तैयार कर सकते हैं। एक छोटे बिज़नेस (Business) की बड़ी ग्रोथ के लिए सही लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।
2. जब Customer को तुम Special Feel कराओगे, तभी जाकर अपनी Sales Close कर पाओगे |
आपको अगर अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करनी है तो अपने बिज़नेस के लिए कस्टमर को समझना होगा। ग्राहकों को अच्छा फील कराकर, उन्हें स्पेशल बनाकर ही आप बिज़नेस में बड़ी ग्रोथ पा सकते हैं। बिज़नेस के लिए लोगों की जरुरत को समझना होगा। आपको ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए ही ऐसा प्रोडक्ट तैयार करना है जो लोगों की परेशानी को दूर करता हो। यदि आप लोगों की परेशानी को अपने किसी प्रोडक्ट से दूर कर पाएं तो आप इससे काफ़ी पैसा कमा सकते हैं। इसलिए अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए कस्टमर पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्हें उनके अनुसार प्रोडक्ट दें। उनके फीडबैक को लें। उस पर विचार करें। तब जाकर आपके बिज़नेस को सफलता मिलेगी।
3. जिस दिन से सही सवाल पुछने लग जाओगे, उस दिन से अपने बिज़नेस में तूफान ले आओगे |
बिज़नेस में बड़ी ग्रोथ पाने के लिए सही सवाल पूछना बहुत जरूरी है। आज भी लोग बिज़नेस तो शुरु कर लेते हैं लेकिन उन्हें सही प्रश्न पूछने की कला का ज्ञान नहीं होता है। किसी को उत्तर देते समय या खुद किसी से कोई प्रश्न पूछते समय न केवल सावधानी और सतर्कता का ध्यान रखना चाहिए बल्कि शिष्टाचार का पालन भी करना चाहिए। प्रश्न ऐसे होने चाहिए जिनसे किसी भी व्यक्ति या वर्ग की भावनाएं आहत न हों, जो सवाल आपके बिज़नेस की ग्रोथ से जुड़ा हुआ हो, जिसमें आपका लक्ष्य स्पष्ट रूप से दिख रहा हो। जब आप सही सवाल पूछ पाएंगे तभी आपको सही जानकारी मिलेगी इसके अलावा सामने वाले का विश्वास भी आप जीत सकते हैं ।
बिज़नेस को बड़ी ग्रोथ दिलाने में यह 3 गोल्डन स्टेटमेंट आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। आप इनका ध्यान रख अपने बिज़नेस की ग्रोथ के लिए अच्छे से काम कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।