Business Startup For Students: स्टूडेंट्स इस तरह करें बिजनेस की शुरुआत, यहां पढ़ें क्या है जरूरी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आज के समय में अधिक से अधिक लोग अपना बिजनेस शरू कर रहे हैं. स्टूडेंट भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. कई स्टूडेंट नौकरी से अधिक बिजनेस के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. अगर आप भी स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करना चाहते हैं, या भविष्य में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बड़ा बिजनेस आपके लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म है. यहां आप सीख सकते हैं बिजनेस के गुण और बारीकियां. बड़ा बिजनेस कंपनी के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा ऐसे प्रोग्राम करते आए हैं जहां वे स्टूडेंट्स के साथ रूबरू होते हैं और उनके अंदर के व्यवसायी को प्रेरित करते हैं.

डॉ विवेक बिंद्रा कहते हैं कि बच्चों को ये नहीं सिखाया जाना चाहिए कि क्या सोचें. उन्हें यह सिखाया जाना चाहिए कि कैसे सोचें. डॉ बिंद्रा कहते हैं कि काम से मिली पहचान जिंदगी भर रहती है. यह सत्य देश के हर स्टूडेंट को समझना चाहिए. वे स्टूडेंट्स जो आज के समय में कमाई कर रहे हैं, उनके लिए ध्यान देने वाली बात है कि अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हैं तो बहुत जल्दी आपको मेहनत से ज्यादा कमाई मिलेगी.

यहां देखें डॉ विवेक बिंद्रा का स्पेशल वीडियो:



अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह बात ध्यान रखिए कि यह कठिन नहीं है. जरूरत है तो सही कदम उठाने की. अगर आप स्टूडेंट हैं तो यह बात गांठ बांध लीजिए और वह शुरू कीजिये जिसे आप अच्छे से कर सकते हैं या जिसमें आपकी रुचि है. अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो अपने से छोटे विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं. भविष्य में आप अपने इसी बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं.

स्टूडेंट्स कला के भंडार होते हैं, इसलिए उन्हें अपनी कला को पहचानना होगा और इसके लिए सिर्फ सोचना काफी नहीं है. सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होगा. उस दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है. ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे देश के स्टूडेंट बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं. इन छात्रों से आपको भी जरूर प्रेरणा मिलेगी.

Share Now
Share Now