Freelance Business Ideas: इन 3 Freelancing बिज़नेस आइडियाज की मदद से बनें खुद के Boss
आज के समय में हर कोई अपना खुद का बॉस बनना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वह किसी की निगरानी में रहकर काम न करें बल्कि अपने मन-मुताबिक अपना काम करे । आज बहुत से लोग 9 से 5 की ज़ॉब करके परेशान हो गए हैं। उन्हें अपने जीवन में कुछ नया चाहिए। इसलिए अधिकांश लोग आज फ्रीलांसिंग बिज़नेस की ओर रूख कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद तो फ्रीलांसिंग बिज़नेस में तेज़ी से उछाल आया है क्योंकि फ्रीलांसिंग बिज़नेस पैसा कमाने का एक ऐसा माध्यम है जिसमें कोई आपका बॉस नहीं होता बल्कि आप खुद के बॉस होते है। आप अपने हिसाब से काम करते है, कोई दूसरा व्यक्ति आपको रोकने टोकने वाला नहीं होता है लेकिन फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना भी आसान नहीं है दूसरे कामों की तरह यहां पर भी काफी कॉम्पीटिशन होता है। लेकिन आप अपनी खास स्किल का उपयोग कर सकते हैं। आज के इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसे फ्रीलांसिंग बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप खुद के बॉस बनते हुए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
1. ब्लॉगिंग और राइटिंग
अगर आप लिखने और पढ़ने का शौक रखते हैं तो ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग का आइडिया आपके लिए एकदम कारगार साबित हो सकता है। आज कल कई ऐसी वेबसाइट्स है, जो विभिन्न विषयों पर लिखने के लिए योग्य लोगों की तलाश करती है। आप अपनी इच्छा के अनुसार कंपनी का चयन कर कहीं से भी दूसरे के लिए ब्लॉगिंग का काम कर सकते है। यह एक बेहतरीन फ्रीलांसिंग बिज़नेस (Business) आइडिया है। आप चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार खुदत की साइट शुरू करके अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यही नहीं आप एडवरटाइजिंग राइटिंग,घोस्ट राइटिंग भी कर सकते हैं। कई लोगों को अपने जॉब या बिज़नेस के लिए लिखना होता है लेकिन उनके पास इतना टाइम या स्किल नहीं होती कि वे अपने लिए कुछ लिख पाये इसलिए वे किसी ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो उनके लिए कुछ लिख सके। इसके अलावा आप अपनी बुक, आर्टिकल और ब्लॉग भी लिख सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
2. ग्राफिक डिज़ाइनिंग
यदि आपको चीज़ों को अलग ढंग से देखने में मज़ा आता है और आपके अंदर क्रिएटीवीटी है तो आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम बतौर फ्रीलांसंर के रूप में कर सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन मार्केट में ग्राफिक डिज़ाइनर की बहुत अधिक मांग है। सोशल मिडिया के दौर में आज लोगो, इन्फोग्राफिक्स, मीम्स, और कवर फोटो जैसी चीजों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा यदि आपको फॉटोशॉप पर काम करना आता है तो आप अपनी सेवाएँ ऑनलाइन मार्केट में फोटो एडिटर के रूप में दे सकते है। वे आपसे यह सेवाएँ लेकर आपको इसके बदले में अच्छे पैसे दे सकते हैं। फ्रीलांसिंग ऑप्शन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप मोटिवेशनल कोच (Motivational coach) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये वीडियो देख सकते हैं-
3. पॉडकास्ट प्रॉडक्शन और वॉइस ओवर
फ्रीलासिंग बिज़नेस आइडिया में पॉडकास्ट प्रॉडक्शन और वॉइस ओवर भी एक स्किल बेस्ड अच्छा बिज़नेस आइडिया है। पॉडकास्ट के लिए आपको एक स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है साथ ही आपको इसके लिए सही साउंड एडजस्ट करना होता है, एडिटिंग करनी होती है। आप चाहे तो आप यह सभी काम विभिन्न वेबसाइट के लिए करके अपना चार्ज ले सकते है और इस तरह से आप अपने घर बैठे यह काम शुरु करके पैसा कमा सकते है। वहीं एक वॉइस एक्टर ऑनलाइन कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर सकता है। आप किसी बुक को अपनी आवाज दे सकते हैं, इसके अलावा किसी कार्टून कैरेक्टर को अपनी आवाज दे कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलासिंग बिज़नेस एक अच्छा करियर विकल्प है। जिसमें आप परिवार को भी पूरा समय दे सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इसमें कई विकल्प मौजूद हैं। आप जिस फील्ड में अच्छे हो आप उसमें करियर बना सकते हैं और ज़बरदस्त कमाई कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।