5 Small Business Ideas जो शुरू कर सकते है कम खर्च पर
जब भी कोई अपना बिज़नेस शुरू करने की सोचता है तो उसके मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाए? कैसे कम लागत में बिज़नेस शुरू करें? ऐसे कौन से बिज़नेस आइडिया हो सकते है जिसे कम पैसे लगा कर शुरू कर सकते है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है और आपके मन में भी ऐसे ही अनगिनत सवाल हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस लेख में।
आज हर कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है। आत्मनिर्भर भारत की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहता है। लेकिन अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना एक नया बिज़नेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन अच्छे स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) न होने के कारण वह हताश हो जाते हैं। कई बार पैसों की कमी के चलते अपना बिज़नेस शुरू करने का ख्याल बस ख्याल बनकर ही रह जाता है। जब बात कम लागत वाले बिज़नेस की आती है तो बहुत से लोगो को लगता है कि इन बिज़नेस में मुनाफा भी कम होगा। यह बात एक हद तक सच है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज मार्केट में कई ऐसे बिज़नेस है जिसे कम लागत के साथ शुरू कर के बड़ा प्रोफिट कमा सकते है। हम आपको ऐसे ही 5 स्मॉल बिज़नेस के बारे में बता रहें हैं जिन्हें शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप कम खर्च में इन बिजनेस आइडिया को अपना कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
1. इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट एक अच्छा बिज़नेस बनकर सामने आया है। जिसमें आप कम पैसा लगाकर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आजकल लगभग सभी लोग शादी, जन्मदिन और छोटे-बड़े मौके पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराते ही रहते हैं। लेकिन इवेंट का सारा काम खुद करने के कारण उस इवेंट को सही से मैनेज नहीं कर पाते। ऐसे में वो लोग चाहते हैं कि कोई एक ऐसा व्यक्ति मिले जो यह सब काम अरेंज कर दे। अगर आप एक इवेंट मैनेजमेंट मैनेजर बनकर यह काम अच्छे से कर सकते हैं। तो आपको इस बिज़नेस में अपना हाथ जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आपको इवेंट मैनेजर बनकर इवेंट के पूरे खर्चे पर अपना प्रोफिट जोड़कर अपने कस्टमर से फीस लेनी होती है।
2. होम कैंटीन
आजकल होम कैंटीन एक बढ़िया बिज़नेस आइडिया है। वर्किंग लाइफस्टाइल होने के कारण आजकल लोगों के पास समय ही नहीं होता है कि वह अपने घर जाकर या कहीं बाहर जाकर खाना बनाएं या खाएं। कई लोग घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में खाना बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। जिसे देखते हुए आज होम कैंटीन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। आप एक होम कैंटीन खोल कर ऐसे लोगों के खाने की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं साथ ही बिल्कुल मामूली सी लागत के साथ आप अपने घर से ही अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं और नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
3. पुराना सामान खरीदने और बेचने का बिज़नेस
यह एक अलग बिज़नेस हैं जिसमें आप कम खर्च में ज्यादा प्रोफिट कमा सकते हैं। लोगों के घरों में पुराना सामान ज्यादा होता है जिसे वो बेचना चाहते है लेकिन सही ग्राहक ना मिलने के कारण वो उस सामान को बेच नहीं पाते है। लोग अपनी लाइफ स्टाइल को हमेशा अपग्रेड करते रहते हैं, जिसके लिए वो अपने घर की चीज़ें बदलते रहते हैं, जिसके चलते जिस सामान से पहले उनकी जरूरत पूरी होती थी वही सामान कुछ समय के बाद उनके लिए वह कबाड़ बन जाता है। इसके अलावा कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान होते है जो जल्दी खराब हो जाते है या आउटडेटिड हो जाते है, ऐसे सामान भी लोग अपने घरों में नहीं रखना चाहते। आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। आप यह कबाड़ बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। इसके बाद आप इसे रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
4. सजावट का काम
अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है, और आपको नई चीजों को करने में मज़ा आता है तो आपके लिए यह काम सबसे बेस्ट रहेगा। यह बहुत ही नया बिज़नेस आइडिया है जो आजकल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए डेकोरेशन करना होगा। यह काम शादी, पार्टी या होम डेकोर किसी के लिए भी हो सकता है।
5. मछली पालन का काम
पहले यह धारणा थी कि मछली पालने का काम सिर्फ गांव के लोग ही करते हैं। लेकिन आज के समय में यह काम शहरों में भी बड़े शौक से किया जाता है। अगर आपके पास एक छोटा सा तालाब है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑपशन है। आप मछली पालन का बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। इस काम में आपकी मदद सरकार भी कर सकती है। आपको बैंक की सहायता भी मिल सकती है। यह एक अच्छा विकल्प है।
इन बिज़नेस को शुरु कर के आप भी अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं। ऐसे ही अन्य बिज़नेस आइडिया पाने में आपकी मदद एक बिज़नेस कोच (Best Business Coach in India) या बिज़नेस गुरु भी कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आप चाहते हैं कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए। जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।