Patel Brothers की ये 5 लीडरशिप क्वालिटी आपको अपने बिज़नेस में जरूर अपनानी चाहिए

Patel Brothers की ये 5 लीडरशिप क्वालिटी आपको अपने बिज़नेस में जरूर अपनानी चाहिए

बिज़नेस आइडिया तो अधिकतर लोगों के पास होता है लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। अगर आपको बड़ी सफलता हासिल है तो मेहनत के साथ अपनी स्किल पर भी काम करना चाहिए। तभी आप सफलता का असली स्वाद चख सकते हैं। आपने यह तो सुना होगा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है अपने बिज़नेस आइडिया से देश में ही नहीं बल्कि अमेरिका में खास पहचान बनाने वाले पटेल ब्रदर्स। जिन्होंने अपने यूनिक बिज़नेस आइडिया से सफलता की नई कहानी लिखी है। पटेल ब्रदर्स अमेरिका में अब तक के सबसे बड़े भारतीय ग्रॉसरी स्टोर चैन के मालिक हैं । पटेल ब्रदर्स जब भारत से अमेरिका गये तो उन्हें भारतीय खाने की काफी दिक्कत हुई। इसी कमी को देखते हुए उन्होंने इस स्टोर की शुरूआत की। जो कि आज अमेरिका का सबसे पुराना और बड़ा स्टोर बन चुका है साथ ही अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों को भारतीय सामान मुहैया करा रहा है। पटेल ब्रदर्स की इस संघर्ष की कहानी से हर बिज़नेसमैन काफी कुछ सीख सकता है। अगर आप भी अपना कोई बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे पटेल ब्रदर्स ने अमेरिका में सफलता की कहानी लिखी।

1. एक अच्छा लीडर विपरीत परिस्थिति में भी ढूंढता है अवसर

मफत और तुलसी पटेल न केवल एक अच्छे बिज़नेसमैन है बल्कि एक अच्छे लीडर भी हैं । उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छे लीडर अपने लिए मौके की तलाश कर सकते हैं। भारत से अमेरिका जाने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसमें एक था भारतीय खाने की दिक्कत। अमेरिका में उन्हें भारतीय खाना मिल नहीं पाता था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों को दोष देने की बजाय खुद से कुछ करने की ठानी और विपरीत परिस्थितियों में भी मौके की तलाश की। उन्होंने देखा कि उनकी तरह अनेक भारतीयों को विदेश में भारतीय खाने से वंचित रहना पड़ता है। इसलिए उन्होंने ग्रोसरी स्टोर की शुरूआत की। उन्होंने शिकागो में एक पुरानी दुकान खरीदी और वहां पर भारत से आयात कर मसालें, आम, दाल, और चने का आटा जैसे अनेक चीज़ों की बिक्री की ।

2. लीडर नए बदलाव से नहीं घबराता

अक्सर माना जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। इसी को देखते हुए मफत और तुलसी पटेल ने अमेरिका में नए करियर की शुरूआत की। कोई भी अच्छा लीडर नई चीज़ों को करने से नहीं घबराता है। वो नई परिस्थितियों में खुद को आसानी से ढाल लेता है और उसे अवसर के रूप में देखता है। तभी वो एक अच्छा लीडर बन पाता है। पटेल भाइयों ने भी यही किया। उन्होंने मौके की नज़ाकत को देखते हुए आपदा को अवसर में बदला और मौके की नज़ाकत को देखते हुए अमेरिका में भारतीय ग्रोसरी स्टोर को ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। इनके इस अविष्कार की बदौलत अमेरिका के एक बड़े हिस्से में उन भारतीयों को अपने घर जैसा खाना मिलने लगा जो अमेरिकी सभ्यता में लंबे समय तक रह कर भी उसे अपना नहीं पाए। साल 1968 से शुरु हुआ मफत पटेल का सफर आज तक नहीं रुका और पारिवारिक और तमाम अप्रवासियों के सहयोग से बढ़ता ही गया। इनकी तरह आप भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बिज़नेस कोच (Business Coach) से मदद ले सकते हैं। इनके मार्गदर्शन में आप अपने बिज़नेस को अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं।

3. अच्छा लीडर रिस्क लेने से नहीं डरता

कहते हैं जो गिरा नहीं वो चलना नहीं सीख सकता। एक अच्छे लीडर की सबसे बड़ी यही खासियत होती है कि वो रिस्क लेता है। अपनी गलतियों से सीखता है और आगे बढ़ता है। अमेरिका में सफलता पाने वाले पटेल ब्रदर्स ने रिस्क लिया और ग्रोसरी स्टोर की शुरूआत की। उन्होंने जब ग्रोसरी बिज़नेस की शुरूआत करने की सोची थी तो उन्हें ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि उनका यह बिज़नेस इतनी सफलता पाएगा। उन्होंने बस रिस्क लेकर इस बिज़नेस को शुरू किया और पूरी लगन के साथ बिज़नेस को सफल बनाने के लिए मेहनत की।

4. लीडर टीम वर्क में करते हैं भरोसा

ग्रोसरी स्टोर खोलना और उसे चलाना अकेले व्यक्ति का काम नहीं होता है। इसके लिए टीम की ज़रूरत होती है और एक अच्छा लीडर बनते हुए पटेल भाइयों ने अपने ग्रोसरी स्टोर में टीम के रूप में काम किया। जिस तरह अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता उसी तरह  सिर्फ अकेला लीडर सफलता नहीं पा सकता। उसे टीम के अलग-अलग लोगों के सहयोग की ज़रूरत होती है। मफत पटेल इस बात को अच्छे से जानते थे। इसके लिए पहले मफत पटेल ने अपने छोटे भाई तुलसी से संपर्क किया जो उस वक्त गुजरात में थे। इसके बाद तुलसी और उनकी पत्नी 1971 में शिकागो आ गए। अपना ग्रॉसरी स्टोर  खोलने में मफत को तीन साल लग गए और साल 1974 में पहला पटेल ब्रदर्स स्टोर 900 स्क्वायर फुट में खोला गया था। आज पटेल भाईयों का 140 मिलियन डॉलर का बिक्री भंडार है। अगर आप भी एक अच्छा टीम लीडर बनना चाहते हैं तो आप लीडरशिप कंसल्टेंट (Leadership Consultant) से संपर्क कर सकते हैं।

5. लीडर के रूप में पाई अपार सफलता

पटेल ब्रदर्स ने अपनी मेहनत से अपनी सफलता की नई कहानी लिखी है। उनकी अकेले शिकागो में पटेल एयर टूर नाम की एक ट्रैवल एजेंसी है। भारतीय कपड़ों के लिए एक कपड़ों की बुटीक, पटेल हस्तशिल्प, पटेल कैफे और एक रेस्टोरेंट भी मौजूद है। आज के समय में पटेल ब्रदर्स की 51 जगहों पर ग्रोसरी स्टोर हैं।

पटेल भाइयों की कहानी एक लीडर के रूप में सभी के लिए प्रेरणादायी है। हर कोई उनकी इस कहानी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकता है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दूरदर्शी सोच और स्किल से अपनी सफलता के शिखर को छुआ है। आप भी उनकी तरह लीडरशिप की क्वालिटी अपने अंदर विकसित कर आगे बढ़ सकते हैं।

आपको यह लेख कैसा लगा इसके बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।   इसके अलावा आप अगर एक  बिज़नेसमैन हैं और अपने  बिज़नेस में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आपकी यह मुश्किल जल्द ही खत्म होने वाली है  क्योंकि आपको हम आपके  स्टार्टअप या बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन देने वाले हैं।  इसके लिए आप Business Coaching Program Join कर सकते हैं । यह प्रोग्राम आपके बिज़नेस की काया पलट सकता है।  इसके द्वारा आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुणा बढ़ा सकते हैं ।

Share Now
Share Now