कुछ साल पहले पूरी दुनिया में कोविड आया, जिसका असर अभी तक छाया हुआ है। इस कोविड जैसी समस्या का असर यह हुआ कि पूरी दुनिया मानों कुछ दिनों के लिए रुक सी गयी थी और लगभग सभी बिज़नेस कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए। वहीं कई सारे बिज़नेस रिमोटली ऑपरेट होने लगे।

हालांकि अब धीरे-धीरे दुनिया कोविड के कहर से उबर जरूर रही है लेकिन अब कई सारे बिज़नेस पूरी तरह से रिमोट लोकेशन से ही काम करने को प्रीफर कर रहे हैं।

वर्तमान में कई कम्पनियां रिमोट वर्किंग के लिए ही हायरिंग कर रही हैं। इसके कई फायदे हैं जैसे कंपनी की कॉस्ट बचती है, आपके एंप्लॉय घर से ही काम करते हैं तो वो भी इस काम से खुश होते हैं आदि। 

वहीं रिमोट वर्किंग के कुछ नुकसान भी हैं, जैसे टीम वर्क की कमी, रिमोट लोकेशन से एंप्लॉय को ट्रैक करने में दिक्कत आदि।

आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में रिमोट बिज़नेस को सफल बनाने के कुछ शानदार टिप्स -

  1. टार्गेट और KPI सेट कर दें:

    जब रिमोट बेसिस पर बिज़नेस करते हो, तो आप हमेशा अपने एम्प्लाइज़ को ट्रैक करना चाहते हो। लेकिन अगर आप यह देखते हो कर्मचारी कितने घंटे काम कर रहे हैं, तो यह एक गलत तरीका है।

    आपको सबसे पहले अपनी आर्गेनाईजेशन के और हर कर्मचारी के क्लियर गोल तय करने होंगे और उसके आधार पर हर कर्मचारी के लिए सही KPI तय करिए। इससे आप अपने कर्मचारियों के काम को फ्लेक्सिबली करने की आजादी दे पाएंगे। परिणामस्वरूप आपके कर्मचारी आपसे खुश होंगे और ज्यादा प्रोडक्टिव तरीके से काम कर पाएंगे।

  2. अपने एम्प्लाइज से सही कॉन्ट्रैक्ट करें:

    रिमोटली काम करने वाली कम्पनियां अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर लोगों को हायर करती है। लेकिन कई लोग कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करते समय कम्पनियों पर भरोसा नहीं करते हैं, ऐसे में यह ज़रूरी है कि आप अपने एम्प्लाइज को हायर करते समय सही और फेयर कॉन्ट्रैक्ट तैयार करें, जिसमें सभी चीजें क्लियरली लिखी हों।  इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि आप एम्प्लाइज को पेमेंट करने के सही तरीके भी लिखे हों।

  3. एम्प्लाइज के साथ रेगुलरली कांटेक्ट में रहें:

    जब आपके सभी एम्प्लाइज रिमोट लोकेशन से काम करते हैं, तो यह ज़रूरी है कि आप या आपके हायर ऑफिशियल्स एम्प्लाइज के साथ लगातार संपर्क में रहें। ऐसा करने से आपके एम्प्लाइज का आप पर ट्रस्ट डेवलप होता है और वे आपकी कंपनी के प्रति लॉयल बने रहते हैं।

  4. समय समय पर Get-together करवाते रहें:

    रिमोट बिज़नेस में अधिकतर एम्प्लाइज एक बीच में टीम बॉन्डिंग डेवलप नहीं हो पाती है। इसके लिए आपको समय-समय पर कंपनी का Get-together करवाना चाहिए। इसमें आप अपने सभी एम्प्लाइज को या तो कहीं ट्रिप पर ले जा सकते हैं या कहीं रिसोर्ट वगैरह में इवेंट ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं। इससे आप अपने एम्प्लाइज से फिज़िकली मुलाकात कर पाएंगे और आपके एम्प्लाइज आपको अपने दूसरे कलीग्स को और अच्छे से जान पाएंगे।

रिमोट बिज़नेस को करने के एक और जहाँ कई फायदे भी हैं, तो वहीं उसमें कुछ सावधानियां भी रखनी होती है। अगर आप भी रिमोट बेसिस पर अपने बिज़नेस करते हैं या शुरू करना चाहते हैं, तो ऊपर बताये गए ये Tips आपके लिए बहुत ज़रूरी है।


आप लेख के बारे में अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि startup business को आगे बढ़ाने में आपको एक business coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Leadership Funnel Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं।