क्या आप भी अपने स्टार्टअप बिज़नेस की सेल्स बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे है? ऐसे कई बिज़नेसमैन हैं जो एक समय पर स्टार्टअप तो शुरू कर देते हैं लेकिन अपने प्रोडक्ट की सेल्स नहीं बढ़ा पाते। जिसका कारण यह होता है कि यह बिज़नेस कुछ ही समय में बंद हो जाते हैं और ऐसी चीज़ें आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से चोट पहुंचाती हैं। अगर बिज़नेसमैन को ऑनलाइन बाजार  में बने रहना है तो उन्हें सही तरह से मार्केटिंग करने की जरूरत होती है, किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए टार्गेट कस्टमर की सही पहचान करना जरूरी होता है। सही कस्टमर की पहचान से ही आपके स्टार्टअप की सेल बढ़ेगी और सेल बढ़ने पर ही आपका प्रोडक्ट ग्रो कर पाएगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे ही 5 Unique Strategies जिसे अपना कर आप भी स्टार्टअप बिज़नेस की सेल्स बढ़ा सकते हैं।

1. कस्टमर के बॉयिंग बिहेवियर को समझें

किसी भी स्टार्टअप की सफलता का मुख्य कारण उसके कस्टमर होते हैं। अगर आप अपने कस्टमर के बॉयिंग बिहेवियर को नहीं समझेंगे तो आप कभी अपने प्रोडक्ट की सेल्स नहीं बढ़ा सकते। कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को नहीं खरीदता है बल्कि वह उनसे मिलने वाले लाभों से प्रेरित होकर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है. इसलिए आपके स्टार्टअप की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने कस्टमर को समझे कि वो क्या चाहता है? और इसे समझने के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach For Entrepreneurs) की भी मदद ले सकते है। कस्टमर के बॉयिंग बिहेवियर को समझने के लिए आपको कस्टमर के बीच कुछ सर्वे कराना पड़ सकता है या अच्छी रिसर्च की मदद से भी आप कस्टमर की पहचान कर सकते हैं।

2. कस्टमर को अच्छे ऑफर्स देकर लुभाएं

स्टार्टअप बिज़नेस में अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए आप कस्टमर को विभिन्न प्रकार के ऑफर्स देकर भी लुभा सकते हैं।  आप कस्टमर को ऑफर देकर अपने ब्रांड Brand की ओर आकर्षित कर सकते हैं, साथ ही स्टार्टअप बिज़नेस द्वारा दी जा रही सेवाओं में ग्राहकों की रुचि बढ़ा सकते हैं। नए स्टार्टअप्स के लिए यह एक बेहतर तरीका है। इसके अलावा व्यावसायिक ट्रेड शोज और इवेंट्स में जा कर हॉर्डिंग्स-बैनर के जरिए अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपके द्वारा दिए जा रहे ऑफर गुणवत्ता और उपयोगिता से भरे हों। आपके ऑफर जितने शानदार होंगे कस्टमर उतनी ही जल्दी आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होंगे। जिससे आपके प्रोजक्ट की सेल्स बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी।

3. कस्टमर के प्रॉब्लम्स की पहचान करें

किसी भी स्टार्टअप बिज़नेस की सफलता के पीछे का प्रमुख कारण यह होता है कि वो अपने कस्टमर की प्रॉब्लम्स को पहचानते हैं। यदि आप अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने कस्टमर की समास्याओं का समाधान करना होगा। आपको देखना होगा कि आखिर आपके कस्टमर को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जब किसी भी कस्टमर की समस्या का समाधान कोई बिजनेस या फिर कोई प्रोडक्ट करता है तो वह कस्टमर उस प्रोडक्ट पर भरोसा भी जताता है और दूसरे कस्टमर को उसका सुझाव भी देता है. जब आप कस्टमर की परेशानियों को पहचान जाते हैं तो बिजनेस में आपके प्रोडक्ट्स और सर्विस की सेल भी बढ़ने लगती है. इसलिए आपको कस्टमर की प्रॉब्लम्स की पहचान करनी चाहिए। 

4. सोशल मीडिया से जुड़ें

आज का जमाना डिजिटल हो चुका है। यहां हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। डिजिटल युग में मार्केटिंग का भविष्य सोशल मीडिया से होकर गुजर रहा है, इसलिए हर कोई मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लेता है। अपनी मार्केटिंग को सफल बनाने के लिए आप सभी सोशल मीडिया साइट को अपने कॉमर्स साइट और वेबसाइट से जोड़ना शुरू करें। जिसकी मदद से ग्राहक आपके साथ आसानी से जुड़ पाएंगे। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आपको बड़े कम समय में आपका टार्गेट कस्टमर मिल जाता है। आपको बस सही समय और सही टूल्स की मदद से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की जानकारियाँ सोशल मीडिया पर उपलब्ध करानी होगी। जिससे ग्राहकों को आप के सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट से जुड़ने का एक साथ मौका मिलेगा।

5. अपने प्रोडक्ट के फ़ायदों को गिनाएं

अक्सर कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी तभी करता है जब उसे उस में फायदा नज़र आता है। इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट की खासियतों, उसके फायदों की लिस्ट बनानी चाहिए। आपका प्रोडक्ट या सर्विस किस तरह से कस्टमर को फायदा देगा उन बातों को विस्तार से बताना चाहिए। कस्टमर किस तरह से आपके प्रोडक्ट से जुड़ेगा, वो क्या देख कर आकर्षित होगा। इन सब बातों को नोट कर आप अपने स्टार्टअप बिजनेस में सेल्स को बढ़ा सकते हैं।

बदलते दौर में आज हर कोई अपने स्टार्टअप बिज़नेस में सेल्स बढ़ाना चाहता है। कई बार कई स्टार्टअप्स को इस बात में दिक्कत होती है कि, वे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए सही व्यक्ति नहीं चुन पाते। सही इंसान को चुनने के लिए  ये पांच महत्वपूर्ण रणनीतियों को जरूर आज़माना चाहिए। किसी भी व्यापारी के लिए ये पांच रणनीतियां सफल साबित होंगी।

इस लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।