आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहता है। लेकिन पैसों की कमी के कारण बिज़नेस शुरू करने का सपना, सपना बनकर ही रह जाता है। आज फंडिंग की कमी के चलते कई अच्छे बिज़नेस आइडिया उभर नहीं पा रहे हैं। लेकिन अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है तो सरकार बिज़नेस शुरू करने में आपकी मदद कर सकती है।
जी हां, आज सरकार कई ऐसे बिज़नेस है जिन्हें शुरू करने में सहयोग करती है। आप इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं, लोन ले सकते हैं, पैसों की कमी को दूर कर सकते हैं।
एक समय था जब लोग केवल नौकरी करके अपना घर खर्च चलाने में जुटे रहते थे। लेकिन आज बदलते माहौल में स्टार्टअप शुरू करने की होड़ मच गई है। ऐसे में आप सरकार से मुद्रा स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं। इसमें आपको सस्ता और आसान शर्तों पर लोन मिल जाएगा अगर आपका नौकरी से खर्च नहीं चल रहा है।
कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं जिनकी मदद से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं और इन्हें शुरू करने में सरकार की मदद भी ले सकते हैं।
फर्नीचर का बिज़नेस
आज बड़े-छोटे हर घर में लकड़ी से बनी वस्तुओं की बहुत मांग हो रही है। फिर वो चाहे आम ज़रूरतों के लिए फर्नीचर हो या घर की साज़-सज्जा के लिए फर्नीचर, इन सभी चीज़ों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। घरों को सजाने और रेनोवेट करने के लिए लोग आज कल वुडन आइटम्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बेहद मुनाफे वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस के लिए भारत सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। फर्नीचर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 1.85 लाख रुपये होना चाहिए। मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। इसमें आपको फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपये और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में 75-80 फीसदी तक बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन मिल जाता है। इस स्कीम के तहत आप भी अपना कारोबार शुरू करके कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करते ही आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी ज़रूरत नहीं है।
डेयरी प्रोडक्ट का बिज़नेस
डेयरी प्रोडक्ट का बिज़नेस भी काफी फायदेमंद बिज़नेस है। हर घर में डेयरी प्रोडक्ट की मांग होती ही है। दूध, दही, घी, पनीर जैसे प्रोडक्ट रोज़ाना ही बिकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में आप सरकार की भी मदद ले सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स के बिज़नेस में सिर्फ 5 लाख रुपये लगाकर हर महीने 70,000 रुपये तक कमाया जा सकता है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं इसमें आपकी मदद भारत सरकार भी करती है। छोटा कारोबार करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देती है। इतना ही नहीं, अगर आप ये बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपको पैसे के साथ-साथ प्रोजेक्ट के बारे में भी पूरी जानकारी देती है ताकि आप आत्मविश्वास के साथ कारोबार को शुरू कर सकें। आप दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर जैसे प्रोडक्ट घर पर भी तैयार करके इन्हें अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।
पापड़ बनाने का बिज़नेस
लिज्जत पापड़ की कहानी तो आपको पता ही होगी कि कैसे यह घर-घर में छा गया। उसी तरह आप भी अपने नाम से पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो साल भर आपको मुनाफा कमा कर दे सकता है। तमाम दालों को पीस कर उनमें मसाले मिलाकर उनसे पापड़ बनता है। घर में आप दिन में 2-3 घंटे का वक्त निकाल कर भी पापड़ बना सकते हैं। बड़े लेवल पर बिज़नेस करने के लिए आप मशीन भी लगा सकते हैं। जिसे लगाने के लिए सराकर की ओर से मुद्रा लोन मिल सकता है। अगर आप बड़े लेवल पर बिज़नेस करते हैं तो आपको दालों को पीसने के लिए ग्राइंडिंग मशीन, उसे तमाम मसालों आदि के साथ मिक्स करने के लिए मिक्सर, पापड़ बनाने के लिए पापड़ प्रेस मशीन, पापड़ को सुखाने के लिए ड्राइंग मशीन और पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की ज़रूरत होगी। मुद्रा स्कीम के तहत आप पापड़ बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं। पापड़ यूनिट के लिए 8.18 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। पापड़ यूनिट के लिए आपको सरकार की आंत्रप्रेन्योर सपोर्ट स्कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी। इस बिज़नेस में आपको मुनाफा ही मुनाफा हो सकता है।
कॉर्न फ्लेक्स का बिज़नेस
विदेशों के साथ-साथ भारत में भी कॉर्न फ्लेक्स को बहुत पंसद किया जा रहा है। सेहत के लिहाज़ से हर कोई इसे सुबह नाश्ते में खाने के लिए पंसद कर रहा है। भारत में यह बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आप भी कॉर्न फ्लेक्स का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जमीन की ज़रूरत होगी, जहां पर आप इसका प्लांट लगा सकें। इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है। इस बिज़नेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो। इस बिज़नेस के लिए कम से कम आपको 5 से 8 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। इसे शुरू करनें में सरकार की ओर से मुद्रा लोन आपको मिल जाएगा।
करी एंड राइस पाउडर का बिज़नेस
भारत में करी एवं राइस पाउडर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा लोन योजना भी चलाई जा रही है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 1.66 लाख रुपए का निवेश करना होगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन मिलेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा 80 फीसद तक फंड और सब्सिडी भी मिलती है। इस बिज़नेस शुरू करने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं होगी। यह कम समय में ज़्यादा प्रोफिट दिला सकता है।
यह 5 सुपरहिट बिज़नेस आइडिया आपको आगे बढ़ने और खुद का बिज़नेस शुरू करने में मदद कर सकते हैं। इन बिज़नेस को शुरू कर आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं। ध्यान रहे किसी भी बिज़नेस की शुरूआत करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च ज़रूर करें।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।