रिलायंस इंडस्ट्री हर साल अपनी सालाना आम बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेती है, जिसका सभी शेयरधारकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार की 44वीं सालाना आम बैठक का आयोजन भी हुआ और इस मौके पर कई महत्वपूर्ण एलान किए गए. इस एजीएम बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. चलिए इस बैठक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्री ने इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया. बैठक में बताया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल में 75000 लोगों को नौकरियां दी है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि देश के कुल निर्यात में रिलायंस की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी रही है. इसके साथ ही रिलायंस ने अपने बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन को शामिल किया है और हाल फिलहाल के जियो कस्टमर की अगर बात की जाए तो इसकी संख्या 42.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है. रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस में सऊदी अरामको स्ट्रेटेजिक पार्टनर होगी.
ये भी पढ़े : T-Shirt Business: बेहद प्रॉफिटेबल है टी-शर्ट का बिजनेस, इस तरह करें शुरुआत
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15 साल में कार्बनमुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य किया है. अब कंपनी धीरूभाई अंबानी गीगा कॉम्पलेक्स गुजरात के जामनगर में बनाने वाली है और इस साल कंपनी नए एनर्जी बिजनेस का एलान भी करने वाली है. कंपनी ने यह भी बताया कि रिलायंस रिन्यूएबल एनर्जी में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है.
बैठक में यह भी बताया गया कि सोलर एनर्जी के जरिए कंपनी सस्ते मॉड्यूल देने की योजना बना रही है. सोलर एनर्जी पर कंपनी का फोकस जारी रहेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तय वक्त से पहले खुद को कर्जमुक्त किया है और अब 2030 तक कंपनी 100 गीगावाट की एनर्जी क्षमता तैयार करेगी. कंपनी बैटरी में सोलर एनर्जी स्टोर करने पर फोकस जारी रखेगी और कंपनी नए एनर्जी बिजनेस में 3 साल में 75000 करोड़ निवेश भी करेगी. इसके साथ ही जियो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डेटा कैरियर कंपनी बन चुकी है. जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को पेश किया गया है, यह एक एंड्रॉयड फोन है, जिसे, रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है. जियोफोन नेक्स्ट बहुत सस्ता है, यह 10 सितंबर से बाजार में आने वाला है.