मोटिवेशनल स्पीकर आपकी टीम परफोर्मेंस को कैसे करता है इम्प्रूव
स्टार्टअप बिज़नेस की शुरुआत करना जितना कठिन होता है, उतना ही कठिन अपनी टीम की परफोर्मेंस को हमेशा बेहतर रखना भी होता है. ऐसा जरूरी नहीं होता कि हर रोज आपके एम्पलॉयी एनर्जी के साथ काम की शुरुआत करें. कभी-कभी एम्पलॉयी अपने काम को समय से पूरा कर लेते हैं तो कभी-कभी काम को पूरा करने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है. एक बेहतर आंत्रप्रेन्योर और अच्छा लीडर होने के नाते आपको हमेशा ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एम्पलॉयी को समय-समय पर मोटिवेट किया जाए. टीम को मोटिवेट करने के लिए आपको एक अच्छे और प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) की जरूरत भी होगी.
मोटिवेशनल स्पीकर ही आपकी टीम की परफोर्मेंस को दोगुना करने का काम कर सकता है. यहाँ हम मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा आपकी टीम पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की बात करने वाले हैं.
भरोसे का निर्माण करने में मिलती है मदद (You Can Get Their Believe Through Motivational Speaker)
आपके लिए यह जानना शायद मुश्किल होगा कि आपकी टीम आपमें कितना भरोसा रखती हैं. इसलिए ही आप टीम और ऑर्गनाइजेशन में अपने लिए भरोसे का निर्माण करने में कई बार चूक कर जाते हैं. लेकिन एक मोटिवेशनल स्पीकर आपके इसी काम को बेहद सरल बना देता है. आपकी टीम में आपके लिए भरोसे का निर्माण करने का काम एक मोटिवेशनल स्पीकर बखूबी करता है. आपके प्रति वही भरोसा आपकी पहचान भी बनाता है. इसलिए समय-समय पर आपको अपनी टीम के लिए मोटिवेशनल स्पीकर के माध्यम से उन्हें मोटिवेट करने का काम जरूर करना चाहिए.
काम के प्रति बदलता है टीम का नज़रिया (Change the Perspective of Team)
ऑर्गेनाइजेशन में हर एम्पलॉयी को अपने काम का करने का अलग अंदाज़ होता है, अलग तरीका होता है. लेकिन यहाँ जरूरी है कि आपके एम्पलॉयी का काम करने का तरीका आपकी ऑर्गेनाइजेशन के गोल से मिलता हो. वह आपके ऑर्गेनाइजेशन के गोल को बखूबी समझता हो और अपने नज़रिए में आर्गेनाइजेशन के गोल शामिल कर उस काम को पूरा करता हो. यहाँ पर एक मोटिवेशनल स्पीकर आपके इसी काम को आसान बना देता है. मोटिवेशनल स्पीकर आपकी टीम के सदस्यों को ऑर्गेनाइजेशनल गोल को समझाने के साथ ही काम के प्रति उनका नज़रिया बदलने का काम भी करता है. काम को पॉजिटिव अप्रोच के साथ किस तरह से पूरा करना है, यह बात टीम के सदस्यों को एक मोटिवेशनल स्पीकर ही अच्छी तरह से समझाने का काम करता है.
प्रोत्साहन बढ़ाता है एम्पलॉयी को आगे (Motivated Employees Perform Better)
हर एम्पलॉयी को काम करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है. मोटिवेशनल स्पीकर आपके लिए यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकता है. मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker for Entrepreneurs) एम्पलॉयी को काम करने के तरीको के बारे में विस्तार से बताता है और अपने काम को प्रोत्साहित होकर करने की सीख देता है. जब एम्पलॉयी को उसके काम के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तो वह काम को अधिक उत्साह और एनर्जी के साथ करता है. एम्पलॉयी का वही उत्साह और एनर्जी काम में क्रीएटीविटी लेकर आता है और एम्पलॉयी की प्रोडक्टीविटी को भी दो गुना करने का काम करता है.
मोटिवेशनल स्पीकर आपकी टीम को काम के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें सकारात्मक अप्रोच रखने की बड़ी सीख भी देता है. यही सीख आपकी ऑर्गेनाइजेशन को आगे बढ़ाती है और एम्पलॉयी की प्रोडक्टीविटी भी बढ़ाती है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.