आम बजट को लेकर विदेशों में निवास करने वाले इंवेस्टर्स से लेकर भारत के हर तबके की नज़रें बनी हुई है, लेकिन शाम होते-होते वित्त मंत्री ने बजट के सभी पत्तों को खोल दिया है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस आम बजट 2021 से किस सेक्टर के लोगों को क्या मिला है और किसकी जेब को हल्का करने का काम वित्त मंत्री ने किया है. पूरे बजट की बड़ी बातों को कुछ बिंदुओं के जरिए जान लेते हैं:-

  • साल 2020 को कोरोना ने सभी के लिए बड़ा कठोर बना दिया था. इस बार के बजट में वित्त मंत्रालया ने 35 हजार करोड़ की राशि कोरोना के लिए संरक्षित की है.
  • दिल्ली की हवा कितनी खतरनाक हो जाती है, इस बात को हर कोई जानता है, इसलिए अगले आने वाले पांच सालों में सरकार स्वच्छ हवा पर 2 हजार करोड़ का खर्च करने जा रही है.
  • नव-निर्मित सड़को को भी बजट में स्थान दिया गया है. अगले साल तक 8500 किलोमीटर सड़को का निर्माण सरकार करने जा रही है.
  • 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया जाएगा.
  • शहरी स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में एक लाख 41 हजार करोड़ का खर्च सरकार करने जा रही है.
  • पूराने टैक्स स्लैब को दोहराया गया है, लेकिन सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 75 साल के पार है, उन्हें टैक्स सर्विस से छूट का उपहार दिया गया है.
  • एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का एलान किया गया है. देश में 5 बड़े फिशिंग हब को तैयार किया जाएगा.
  • सोना-चांदी और तांबे पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है.
  • 10 करोड़ तक का कारोबार करने वाली कंपनियों और 95 प्रतिशत तक अपना लेन-देन डिजिटली करने पर ऑडिट से मिलेगी छूट.

इस आम बजट की यें कुछ अहम बातें है, जो हर नागरिक को प्रभावित करती हैं. इन्हें जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है.