चीनी कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर बेचना पड़ेगा टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार

टिकटॉक (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन: अमेरिका में चीनी कंपनी बाइटडांस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बाइटडांस (ByteDance) को 90 दिनों के अंदर अपना अमेरिका का टिकटॉक (TikTok) बिजनेस बेचने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश भी जारी किया गया है. दिग्गज बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पहले ही टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार खरीदने की इच्छा जताई है.

शुक्रवार को जारी आदेश में लिखा गया है "ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जिससे मुझे यकीन हो गया है कि बाइटडांस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है." इससे पहले ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के जरिए चीन की कंपनी को 45 दिनों के बाद अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

नए कार्यकारी आदेश ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक यूजर्स से प्राप्त डेटा को डाइवेस्ट करने का निर्देश दिया है. साथ ही अमेरिकी अधिकारियों को शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप के लगभग 8 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टिकटॉक और बाइटडांस का निरीक्षण करने के लिए भी अधिकृत किया है.

हालांकि टिकटॉक ने पहले ही ट्रंप के कार्यकारी आदेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि लोकप्रिय चीनी ऐप के बिक्री मुनाफे के एक बड़े हिस्से पर अमेरिका का हक़ है. तब उन्होंने कहा था कि टिकटॉक 15 सितंबर तक या तो किसी अमेरिकी कंपनी को अपना कारोबार बेच दे या फिर अमेरिका में अपना कारोबार समेट ले.

Share Now
Share Now