March 2021 Shubh Muhurat: मार्च में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ
देशभर में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि साल 2021 राहतभरा गुजरेगा. एक बार फिर जिंदगी की गाड़ी पूरी रफ्तार के साथ सड़कों पर दौड़ रही है, पुराने व्यवसायों के साथ-साथ नये व्यवसाय, नई दुकानें, नई फैक्टरियां आदि शुरु हो रहे हैं. अब जरूरत इस बात की है कि क्या हम ये सारे नये कार्य शुभ मुहूर्त में कर रहे हैं? क्योंकि हमारे सनातन धर्म में मान्यता है कि हम अगर कोई नई चीज का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में करते हैं तो सफलता की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. तो आइये जानें मार्च महीने में अगर आप कोई नया व्यवसाय, नई दुकान, नया कार्यालय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए कौन सा दिन, कौन सी घड़ी शुभ होगी. Online Business Promotion Tips: ऐसे करें बिज़नेस को ऑनलाइन प्रोमोट
मार्च माह में नया बिजनेस शुरू करने के लिए देखें तिथियों के अनुसार शुभ मुहूर्त-
08 मार्च, (सोमवार)
07.31 AM से 08.57 AM
08 मार्च, (सोमवार)
10.22 AM से 13.52 PM
13 मार्च, (शनिवार)
10.06 AM से 11.41 PM
18 मार्च, (गुरुवार)
07.27 AM से 11.37 AM
मार्च 2021 में नई दुकान, एवं कार्यालय शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त
08 मार्च, (सोमवार)
17.01 AM से 19.18 PM
13 मार्च, (शनिवार)
16.41 AM से 18.26 PM
18 मार्च, (गुरुवार)
06.58 AM से 09.51 AM
18 मार्च, (गुरुवार)
11.47 AM से 18.39 PM
ज्योतिषियों का कहना है कि इस वर्ष के तीसरे महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के हिसाब से तिथि चुनकर मंगल कार्य को पूरा कर सकते है.