एक मां की भूमिका को कभी भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। आमतौर पर भारतीय समाज में मां से बच्चों की देखभाल और घर का काम करने की अपेक्षा की जाती है। वहीं पिता पर बाहरी कामों की करने और घर चलाने के लिए पैसे लाने की जिम्मेदारी रहती है। लेकिन आज के बदलते परिवेश और बदलती जीवनशैली में मां भी पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है और बिज़नेस की दुनिया में अपनी खास पहचान बना रही है। आज बिज़नेस की दुनिया में मांओ ने बढ़ चढ कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। वह बिज़नेस करते हुए नयी बुलंदियों को हासिल कर रही हैं। बॉलीवुड, खेल और राजनीति के बाद अब बिज़नेस में हर जगह मां ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। फिर वो चाहे सुष्मिता सेन हो या मैरी कॉम, फाल्गुनी नायर, सुचि मुखर्जी, इन्दु जैन, शहनाज़ हुसैन जैसी कई माओं ने अपनी मेहनत से ना केवल कई कंपनियों को नयी उपलब्धियां दिलाई, बल्कि खुद भी नए बिज़नेस को शुरू किया और उसे एक पहचान दी। ऐसे कई सारे बिज़नेस ऑप्शन होते हैं जिसे कोई भी मां अपने घर से कर सकती है और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान दे सकती है। इस प्रकार के बिज़नेस को करने के लिए बस उनको अपनी रोज़ की जिंदगी से थोड़ा सा टाइम निकालने और थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करने की जरूरत होती है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे बिज़नेस टिप्स  बताएंगे जिन्हें एक मां के रूप में हर स्त्री शुरू कर सकती है और साथ ही अपने बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी खुद की एक खास पहचान बना सकती है।

1. हैंडमेड प्रोडक्ट बनाना (Making Handmade Products)

आज के समय में हैंडमेड प्रोडक्ट लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यदि आपको कला और शिल्प में रूचि है तो यह बिज़नेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। किसी भी मां के लिए अपने जुनून को व्यावसायिक विचारों में बदलने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हैंडमैंड प्रोडक्ट में आप पेंटिंग, हैंडमेड क्राफ्ट, मोमबत्तियां, घर की सजावट का सामान, कपड़े जैसे कई चीज़ें बना सकती हैं और उन्हें बेच सकती हैं। आज कई ऐसी साइट्स हैं जो ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन दिखाने, विज्ञापन करने और बेचने में मदद करती हैं। एक समय ऐसा आता है जब कोई भी व्यक्ति निराश हो जाता है ऐसे में आपको समय-समय पर business motivational speaker को सुनना चाहिए। जिससे आप मोटिवेट हो कर अपने बिज़नेस के लिए अच्छे से काम कर सकें। हैंडमेड प्रोडक्ट का बिजनेस अपनी रचनात्मकता को आय के स्रोत में बदलने का यह एक सही तरीका है।

2. टिफिन सर्विस (Tiffin Service)

अगर कुकिंग आपका पैशन है तो आप इसे अपना एक बेहतरीन करियर बना सकती हैं। आज के इस भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में समय की दिक्कत के कारण कई परिवारों को घर पर खाना पकाने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में रेस्तरां से खाना ऑर्डर करना ही आखिरी ऑप्शन होता है। लेकिन आजकल लोग रेस्तरां का खाना नहीं खाना चाहते हैं इसलिए वो तलाश करते हैं घर पर बने खाने की। इन लोगों की जरूरतों को आप टिफिन सर्विस के माध्यम से पूरा कर सकती हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने घर की रसोई से इस काम को शुरू कर सकती हैं। एक मां के लिए यह एक अच्छा आय का स्रोत है।

3. अकाउंट कीपिंग (Account Keeping)

अगर आपको अकाउंट में रूचि है तो आप अपने घर से अकाउंट कीपिंग का काम शुरू कर सकती हैं। आज कई छोटी कंपनियों को ऐसे लोगों की तलाश रहती है जो कि उनकी कंपनी के अकाउंट कीपिंग से जुड़े काम कर सके। इस तरह  की होम बेस जॉब को पाने के लिए आपको बस अपने सीवी को जॉब देने से जुड़ी साइट पर अपलोड करना होगा। यही नहीं आप इसके साथ ऑनलाइन रेलवे, एयरप्लेन की टिकट बुक करना और बिजली जैसे बिलों का भुगतान करने का कार्य भी कर सकती हैं। इस कार्य को स्टार्ट करने के लिए आपके पास बस इंटरनेट, कंप्यूटर और प्रिंटर होने चाहिए। ये काम आप साइड बिज़नेस के तौर पर शुरू करके पैसे कमा सकती हैं। कई बार बिज़नेस में ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि समझ ही नहीं आता कि अब आगे क्या करें इसके लिए आप Business Coach की मदद ले सकते हैं।

4. बेबी सीटिंग (Baby Sitting)

मां को बच्चों की देखभाल करने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। लेकिन आजकल ज्यादातर महिलाएं कामकाजी हैं जिन्हें अपने बच्चों के लिए बेबी सिटर की जरुरत पड़ती है। इसलिए अगर आप चाहें तो अपने घर से ही बेबी सिटर का काम शुरू कर सकती हैं। लेकिन याद रहे कि आपको इस काम के लिए रोज कम से कम 9 घंटें देने पड़ेंगे। साथ ही अपने घर में एक ऐसा हिस्सा बनाना होगा जहां पर आप बच्चों को खेलने कूदने की सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें।

5. यूट्यूब और ब्लॉगिंग का बिज़नेस (Youtube and Blogging Business)

आपने अक्सर देखा होगा कि आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब और ब्लॉगिंग के जरिए अपने एक्सपीरिंयस बताते हैं और साथ ही नए-नए हुनर को प्रदर्शित भी करते हैं। अगर आप एक मां हैं तो आप भी घर पर ही अपने हुनर को तराश कर अपना यूट्यूब चैनल बना सकती है या ब्लॉगिंग कर सकती हैं। इसके जरिए आप कुंकिग करके, नए प्रोडक्ट बनाकर या कुछ और काम करके खुद के चैनल पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर बना कर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ बेसिक एडिंटिंग की जानकारी होनी चाहिए।

आज देश की बड़ी से बड़ी कंपनियों ने महिलाओं को उच्च पदों पर नियुक्त करने के लिए उत्साहित किया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि महिलाओं ने मां बनकर भी यह साबित किया है कि उनके अंदर भी बिज़नेस की दुनिया में कुछ कर दिखाने का जज़्बा है। आप भी इन बिज़नेस आइडिया की मदद से अपनी खुद की पहचान बना सकती हैं और आत्मनिर्भर मां बन सकती हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Courseका चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।