भारत में शुरू से ही मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने, पानी भरने और उसमें खाने-पीने की परंपरा रही है। पुराने समय में मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग हर घर में होता था। लेकिन बीच में कुछ समय के लिए इसका इस्तेमाल लगभग ना के बराबर होने लगा। लेकिन आज के समय में एक बार फिर से लोग मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि यह पर्यावरण के लिहाज़ से तो बेहतर है ही साथ ही यह व्यक्ति को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है।
आज भले ही घरों में एल्युमिनियम और स्टील से बने बर्तनों की भरमार है लेकिन लोग शौक से कुल्हड़ वाले कप में यानी मिट्टी के कप में चाय पीना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर जब से लोगों ने एल्युमिनियम,स्टील और प्लास्टिक से बने बर्तनों का उपयोग ज्यादा शुरू किया है, तब से ही बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।
पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ रही जागरूकता के कारण फिर एक बार मिट्टी के बर्तनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि मिट्टी के बर्तन बनाना और बेचना अब एक अच्छा बिज़नेस बनकर सामने आया है।
अब तो हर प्रकार के मिट्टी के बर्तन बनने शुरू हो गए हैं जिनमें खाना पकाने से लेकर सर्व करने तक के बर्तन शामिल हैं। ऐसे में आप मिट्टी के बर्तन का बिज़नेस शुरू करके अच्छा खासा बिजनेस कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं आप कैसे मिट्टी के बर्तन (Mitti Ke Bartan) बनाने का बिज़नेस शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे शुरू कर सकते हैं बिज़नेस
मिट्टी के बर्तन (Mitti Ke Bartan) बनाने के लिए सबसे जरूरी है कुशल कारीगर का होना, जो मिट्टी के बर्तन बनाने की कला में निपुण हो। पहले के समय में लोग मिट्टी के बर्तन सिर्फ चाक पर मिट्टी को आकार देकर ही बनते थे लेकिन बदलते युग के साथ कई तरह की मशीनों ने इस काम को भी आसान कर दिया है।
आज के समय में डाई और मोल्ड के सहारे मिट्टी के बर्तन आसानी से बनाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए भी योग्य कारीगर का होना आवश्यक है। शुरुआत में 1-2 कारीगर की मदद से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
इसके साथ ही रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के साथ अपनी कंपनी को रजिस्टर करने के बाद स्थानीय अधिकारियों से बिज़नेस लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी तरह की रुकावट से बचने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करें और इसके अलावा अन्य जरूरी लाइसेंस या परमिट प्राप्त करें जिसकी सरकार मांग कर सकती है।
रिसर्च के साथ योजना बनाएं
किसी भी बिज़नेस की शुरूआत करने से पहले उसके बारे में अच्छी रिसर्च और योजना की आवश्यकता होती है। कंपटीशन के लेवल और अपने एरिया में प्रोडक्ट की मांग निर्धारित करने के लिए अच्छे से रिसर्च करें।
10X मुनाफा कमाने के लिए बिजनेस कैसे करें: 👈 यह भी पढ़े
अपनी कंपनी के लक्ष्यों और उद्देश्यों की एक योजना बनाएं कि इस बिजऩेस को आप किस तरह आगे लेकर जा सकते हैं। मिट्टी, ग्लेज़ और अन्य सहायक चीज़ों के बारे में विचार करें कि आप कैसे, कहां से कम लागत में उचित सामान की पूर्ति कर पाएंगे।
साथ ही इस बात की भी रिसर्च करें कि किस बाजार में किस तरह के मिट्टी के बर्तन की डिमांड है।
लोगों की मांग के अनुसार बनाएं प्रोडक्ट
रिसर्च करने के बाद आप ये जान पाएंगे कि लोगों की जरूरत क्या है। लोगों की जरूरत के हिसाब से सामान बना कर उनकी जरूरतों को पूरी कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आज बाजार में मिट्टी के तवे, गिलास, कूकर, खाना बनाने और परोसने के डिजाइनर बर्तन और पानी रखने के कैम्पर खूब बिकते हैं। आप इन सभी का निर्माण कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मिट्टी के बर्तन बनाने के बाद आप चाहे तो इन मिट्टी के बर्तनों की बिक्री बाजार में अपनी दुकान खोलकर कर सकते हैं या फिर दुकानदारों को थोक में सामान दे सकते हैं।
आज के समय में आप ऑनलाइन भी मिट्टी के उत्पाद बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मिट्टी के बर्तन से किस तरह की कमाई और नाम शौहरत कमाया जा सकता है इसका अंदाजा आप इस इंटरव्यू को देखकर लगा सकते हैं -
मार्केटिंग ज़रूर करें
अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए मार्केटिंग ज़रूर करें। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केटिंग रणनीतियों का सहारा ले सकते हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए भी आप अपने बिज़नेस का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
मिट्टी के बर्तनों से कमाई आपके बर्तनों की क्वालिटी और आपकी मार्केटिंग पर निर्भर करती है। आप अपने बिज़नेस का प्रचार करने के लिए वेबसाइट बना सकते हैं। एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और सोशल मीडिया एड जैसी डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग कर के आप कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।
कम निवेश में मिलेगा ज़्यादा मुनाफा
मिट्टी के बर्तनों का बिज़नेस स्थापित करने की लागत कम है, क्योंकि इस बिज़नेस के लिए जरूरी कच्चा माल और उपकरण आसानी से उपलब्ध हैं और इसकी श्रम लागत भी काफी कम है।
मिट्टी के बर्तन बनाने का काम आप 50,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें कारीगर का वेतन, मिट्टी लाने का खर्च और बर्तन पकाने पर लगने वाली पूंजी शामिल है।
हालांकि, अगर आप बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं तो फिर निवेश की कोई सीमा नहीं है। क्योंकि, अब मिट्टी के बर्तन भी मशीनों से बनने लगे हैं तथा इन्हें पकाने के लिए भी आधुनिक भट्ठियां लगने लगी हैं। बस जरूरत हैं पूरी लगन के साथ इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए काम करने की। जैसे-जैसे आपके उत्पाद की बिक्री बढ़ेगी, आपका मुनाफा भी बढ़ने लगेगा।
भारत में मिट्टी के बर्तनों का बिज़नेस शुरू करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बनाकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। यही नहीं आप कम समय और निवेश में तगड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।