नवंबर में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

बिजनेस
नई दुकान, नया कार्यालय अथवा फैक्टरी का उद्घाटन इन शुभ मुहूर्तों में किया जा सकता है-

  • रविवार को सप्तमी तिथि और पुष्य नक्षत्र में शॉप ओपनिंग मुहूर्त है
  • गुरूवार को द्वादशी तिथि और हस्त नक्षत्र में ऑफिस ओपनिंग का मुहूर्त अच्छा है.
  • शुक्रवार के दिन त्रयोदशी तिथि और चित्रा नक्षत्र में व्यापार आरम्भ करने का मुहूर्त है.
  • रविवार को अमावस्या व अनुराधा नक्षत्र में दुकान खोलने का शुभ योग बन रहा है.
  • गुरूवार को पंचमी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में व्यापार शुरू करने का शुभ मुहूर्त है.
  • शुक्रवार के दिन, षष्ठी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शॉप ओपनिंग मुहूर्त है.
  • बुधवार को एकादशी तिथि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में ऑफिस ओपनिंग का मुहूर्त है.
  • शुक्रवार को द्वादशी तिथि और अश्विनी नक्षत्र में व्यापार आरम्भ का मुहूर्त है.
  • सोमवार को पूर्णिमा के साथ रोहिणी नक्षत्र होने से नया व्यापार शुरु करने का शुभ योग बन रहा है.

सर्वार्थसिद्धी योग
सर्वार्थसिद्धी योग नक्षत्र, तिथि, दिन अथवा वार के संयोग से बनता है. यह योग जातक की सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कोई भी कार्य अगर सर्वार्थसिद्धी योग में किया जाये तो, उस काम का परिणाम अच्छा ही मिलता है. इस योग में किसी भी तरह के अनुबंध को साइन करना कार्य सिद्धी का संकेत देता है. सर्वार्थसिद्धी योग के तहत भूमि खरीदना, रजिस्ट्री करवाना, महंगे सामानों की खरीदारी करना, कपड़े अथवा गहने खरीदना लाभकारी होता है.
सर्वार्थसिद्धी योग के अनुसार दुकान-फैक्टरी-कार्यालय के लिए शुभ मुहूर्त- 12 नवंबर, 13 नवंबर, 25 नवंबर, 27 नवंबर, 30 नवंबर
दुकान अथवा ऑफिस के उद्घाटन के लिए शुभ मुहूर्त- 8 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर
वहीं, अमृतसिद्धि योग वार, तिथि और नक्षत्र के विशेष संयोग से बनता है. यह योग बहुत ही फलदायी होता है. इस योग में कोई भी रुका हुआ कार्य किया जा सकता है. इस योग में किये गए कार्य सफल होते है. हालांकि इस साल नवंबर में अमृतसिद्धि योग नहीं बन रहा है.
Share Now

Related Articles

April 2025 Shubh Muhurat: Business करने के लिए अप्रैल की ये तिथियां सर्वोत्तम

नवंबर में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

February 2021 Shubh Muhurat: दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री शुरू करने के लिए फरवरी की ये तिथियां सर्वोत्तम, जानिए शुभ मुहूर्त

Auspicious days in February 2021: कारोबार शुरू करने के लिए फरवरी महीने की यें तारीख रहेंगी सबसे ज्यादा शुभ

January 2021 Shubh Muhurat: जनवरी में दुकान-ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

दिसंबर 2020 शुभ मुहूर्त: साल के आखिरी महीने में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

दिवाली 2020 शुभ मुहूर्त: त्योहार के इस मौके पर दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री का करें शुभारंभ, जानिए कौन सी तिथियां है बहुत शुभ

March 2021 Shubh Muhurat: मार्च में दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए ये तिथियां है बहुत शुभ

Share Now