Amazon ने लॉन्च किया 'मेड इन इंडिया' टॉय स्टोर, लोकल खिलौनों के निर्माताओं को मिलेगा फायदा

5 Reasons Behind The Success Of Amazon!

ई-कॉमर्स साइट Amazon India ने मेड इन इंडिया टॉय स्टोर की लॉन्चिंग के साथ देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका दिया है. ई-कॉमर्स कंपनी का दावा है, कि इससे लोकल खिलौने बनाने वाले कारीगरों और विक्रेताओं को फायदा मिलेगा. मेड इन इंडिया खिलौनों को ऑलनाइन स्पेस देने के लिए अमेजन ने यह टॉय स्टोर लॉन्च किया गया है. यह स्टोर 15 भारतीय राज्यों के विक्रेताओं को ट्रेडिशनल, हैंडमेड जैसे कई खिलौनों को बेचने का खास अवसर देगा.

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, "मेड इन इंडिया" टॉय स्टोर की शुरुआत से स्थानीय निर्माताओं को चीनी खिलौनों से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी. मेड इन इंडिया को अच्छा रिस्पौंस मिल रहा है. इस बार बाजार में देसी खिलौने की अच्छी मांग दिखी, जबकि चमक-दमक वाले चीनी उत्पादों के प्रति ग्राहकों का रुझान कम रहा. कई कारणों से खिलौने के आयात में काफी गिरावट आई है, और यह समय भारतीय खिलौनों के मार्केट को बड़ा करने के लिए सबसे सही है.

अमेजन ने बताया कि 'मेड इन इंडिया' खिलौने भारतीय संस्कृति, लोक कथाओं से प्रेरित हैं. इसी के साथ-साथ ये खिलौने वैज्ञानिक सोच और इनोवेशन को भी प्रोत्साहित करते हैं. यह निश्चित रूप से उभरते हुए भारतीय ब्रांडों को बढ़ावा देगा और स्थानीय कारीगरों को अपने व्यवसाय में तेजी लाने में मदद करेगा.

यहां 3 सेक्शन दिए गए हैं, जिनके तहत आप अपने 'मेड-इन-इंडिया' खिलौने बेच सकते हैं:

ट्रेडिशनल इंडियन सेक्शन: इसमें चौका बारा, पिट्ठू/ लगोरी, लट्टू जैसे खिलौने प्रदर्शित होंगे.

हैंडमेड टॉय सेक्शन: इसमें चन्नपटना, तंजावुर और वाराणसी जैसे विभिन्न राज्यों के कारीगरों द्वारा हाथों से बनाए गए खिलौने और गुड़िया प्रदर्शित किए जाएंगे.

इनोवेशन एंड एजुकेशनल सेक्शन: इस सेक्शन में DIY (डू-इट-योरसेल्फ) माइक्रोस्कोप, 4 D एजुकेशनल AR (Augmented Reality) गेम, साइंस एक्सपेरिमेंट किट जैसा बहुत कुछ प्रदर्शित किया जाएगा.

इन सभी खिलौनों का निर्माण Smartivity, शुमी, स्किलमेटिक्स, Shifu, आइंस्टीन बॉक्स जैसे देसी भारतीय ब्रांडों द्वारा किया गया है.

Share Now
Share Now