आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि जब भी आपको किसी कंपनी के बारे में पता चलता है, तो आप सबसे पहले उसके बारे में गूगल (Google) पर सर्च करते हैं। इससे हम यह समझ सकते हैं कि जब तक कोई कंपनी खुद को गूगल (Google) पर लिस्ट नहीं करती, तब तक वह लोगों का ट्रस्ट नहीं जीत सकती।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट बनानी होगी और उसके बाद अगला काम होगा कुछ ऐसे तरीके अपनाना, जिससे आपकी वेबसाइट गूगल (Google) के पहले पेज पर विज़िबल हो।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कुछ ऐसे तरीकों की, जिन्हें अपनाकर आप गूगल (Google) पर अपनी विजिबिलिटी बढ़ाकर पहले पेज पर आ सकते हैं।

Google पर अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) करना होगा

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ - SEO) एक लगातार करने वाली प्रक्रिया है, जिसके द्वारा आपकी वेबसाइट पहले पेज पर विज़िबल होती है। जब भी आप किसी टॉपिक को Google या यूट्यूब पर सर्च करते हैं, तो कुछ वेबसाइट सबसे ऊपर आती हैं। एसईओ एक ऐसा तरीका है, जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को पहले पेज पर रैंक करवा सकते हैं और इसके द्वारा आर्गेनिक ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं।

Google पर अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने के कुछ तरीके

Google पर अपनी वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं, जैसे कि –

हाई क्वालिटी कंटेंट :

Google पर अपनी वेबसाइट की रैंक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है हाई क्वालिटी कंटेंट। जब भी यूज़र आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आता है, तो वो चाहता है कि उसे पूरी और सही जानकारी मिले। एक यूज़र के रूप में आपने भी देखा होगा कि जब आप किसी ऐसी वेबसाइट को ओपन करते हैं, जिस पर दी गयी जानकारी अधूरी या गलत है, तो आप फ़ौरन उससे बाहर आकर किसी और वेबसाइट पर जाते हैं। यदि आपकी वेबसाइट पर पब्लिश कंटेंट हाई क्वालिटी का होगा और उस पर सही और पूरी जानकारी होगी, तो ना सिर्फ यूज़र उस पर बार बार आएगा, बल्कि आपकी वेबसाइट को वह शेयर भी करेगा। इससे आप आर्गेनिकली ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

टार्गेटेड कीवर्ड्स :

एसईओ का सबसे मुख्य एलिमेंट कीवर्ड्स होते हैं। इसके लिए आपको अपने बिज़नेस और उसकी कैटेगरी से रिलेटेड अच्छे कीवर्ड्स की रिसर्च करनी होगी और उन हाइली एंगेजिंग कीवर्ड्स को अपनी वेबसाइट और उसके अलग अलग पेजेस में इन कीवर्ड्स को शामिल करना होगा। ऐसा करने से आप आसानी से अपनी वेबसाइट को Google पर रैंक करवा सकते हैं।

वेबसाइट की स्पीड :

आप कई बार देखते होंगे कि जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं और अगर वो वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय लगाती है, तो आप उस वेबसाइट को क्लोज़ कर देते हो। अगर आप अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना होगा। वेबसाइट की स्लो स्पीड के कई कारण हो सकते हैं जैसे ज्यादा साइज के वीडियोस और फोटोज़, हैवी वेट थीम आदि। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना होगा, जैसे लाइट वेट थीम रखना, वीडियोस और फोटोज़ को कंप्रेस करना आदि। इस तरह से जल्दी लोड होने वाली वेबसाइट यूज़र्स को ज्यादा पसंद आती है।

बैकलिंक्स और गेस्ट पोस्टिंग :

जब आप किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर अपनी पोस्ट लिखते हैं और उस वेबसाइट का होस्ट आपकी पोस्ट को पब्लिश कर देता है, तो उसे गेस्ट पोस्टिंग कहते हैं। वहीं बैकलिंक्स का मतलब कुछ दूसरी वेबसाइट्स पर अपनी वेबसाइट की लिंक क्रिएट करना है, इसके लिए आप गेस्ट पोस्टिंग, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और कमेंट्स का सहारा ले सकते हैं। ये दोनों तरीके Google पर आपकी वेबसाइट की रैंक सुधारने के लिए अपनाये जाते हैं।

सोशल मीडिया :

अपनी वेबसाइट की रैंक सुधारने का एक आसान तरीका सोशल मीडिया पोस्टिंग है। इसके लिए आप अपने बिज़नेस से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार पोस्ट करके और अपनी वेबसाइट की लिंक शेयर करके ट्रैफिक और इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं और वेबसाइट की रैंक को सुधार सकते हैं।

वैसे तो बड़ी कंपनियों में Google पर वेबसाइट और बिज़नेस की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए सर्च इंजन एक्सपर्ट्स को हायर किया जाता है, लेकिन यदि आप अपने बिज़नेस की शुरुआत में हैं, तो इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से Google पर अपने बिज़नेस की Visibility बढ़ा सकते हैं।


Join Free orientation Session-Dr Vivek Bindra