ग्राहक हर बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. कोई भी बिजनेस उसके ग्राहकों की संतुष्टि पर निर्भर करता है. बिजनेस में प्रॉफिट, लॉस सब ग्राहकों पर आधारित होता है. इसलिए हर बिजनेस में ग्राहकों को खुश और संतुष्ट रखना सबसे महत्पूर्ण होता है. हर बिजनेस में व्यवसायी को ग्राहकों की इच्छा पूरी करनी होती है. तब चाहे वह सर्विस हो या प्रोडक्ट हर चीज में ग्राहकों की संतुष्टि सबसे अहम होती है, क्यों कि ग्राहक खुश रहेंगे तभी बिजनेस ग्रोथ करेगा.

सभी व्यवसायी चाहते हैं कि उनके ग्राहक बार-बार उन्ही के पास वापस आएं, और इसी के लिए वे कई तरह की स्ट्रेटजी तैयार करते हैं. आपके ग्राहक आपसे जितने खुश होंगे आपको उतना अधिक लाभ मिलता है. ग्राहक अगर आपसे खुश हैं तो वे अन्य लोगों को भी आपके प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में बताते हैं, जिससे बिजनेस और तेज गति से ग्रोथ करता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप ग्राहकों को खुश कर सकते हैं. Resolutions for Successful Business: New Year पर इन Resolutions के साथ दें सकते हैं अपने बिज़नेस को सफलता.

डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया बड़ा बिजनेस के परिवार में शामिल होने का तरीका-

ग्राहकों को समझें

बिजनेस में ग्राहकों को समझना बहुत जरूरी है. आपको समझना होगा कि ग्राहकों की डिमांड क्या है. ग्राहकों से जब आप प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर उनकी डिमांड को सुनेंगे और उस पर काम करेंगे तो ग्राहकों को भी एहसास होगा कि आप उन्हें महत्त्वपूर्ण समझते हैं. आपको यह जानना होगा कि ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग क्या चाहता है, और फिर उस हिसाब से अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अपडेट करें. इससे ग्राहक खुश होंगे.

ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार

ग्राहकों के साथ आपका अच्छा व्यवहार आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद है. इसलिए हर परिस्थिति में ग्राहकों के साथ सलीके से पेश आए. फर्म को अपने कर्मचारियों को ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए. ग्राहकों के साथ सदैव सही व्यवहार किया जाना चाहिए, कठोर शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए. ग्राहकों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुनें और उनके सवालों का जवाब दें.

जल्द समाधान

ग्राहकों की संतुष्टि के लिए आपको उनकी शिकायतों और प्रश्नों का तुरंत समाधान करना होगा. आपको ग्राहकों की समस्या को तुरंत सुनकर जल्द समाधान देना होगा, बिजनेस ग्रोथ के लिए यह जरूरी है. रिस्पांस टाइम जितना कम होगा, ग्राहक उतना ही खुश होगा. अगर ग्राहक समस्या के समाधान के लिए लंबी प्रतीक्षा कर रहे हैं तो इससे ग्राहकों के मन में ब्रांड की नकारात्मक छवि बनती है.

फीडबैक है जरूरी

फर्म को हमेशा अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस पर ग्राहकों से उनका वैल्युएबल फीडबैक मांगना चाहिए. ग्राहकों के फीडबैक को हमेशा गंभीरता से लिया जाना चाहिए. हमेशा निगेटिव फीडबैक पर काम करें. अपने ग्राहकों द्वारा दिए गए रिव्यू और कमेंट्स की नियमित रूप से जांच करते रहें.

ग्राहकों के साथ जुड़े रहें

ग्राहकों के साथ अलग-अलग तरह से जुड़े रहें. समय-समय में प्रतियोगिता आयोजित करें और ग्राहकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करें. उन्हें उनके जन्मदिन, सालगिरह आदि पर शुभकामनाएं दें, उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराएं. मेल, मैसेज आदि के जरिए उन्हें नए प्रोडक्ट्स, ऑफर्स आदि की जानकारी देते रहें.

अगर आप भी बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो http://BadaBusiness.com की साइट पर जाकर visit कर सकते हैं. सफल व्यापारी बनने के लिए आप हमारी लाइफटाईम मेंबरशिप कों भी ज्वॉइन कर सकते हैं और भी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads   पर Visit करें।