Success Story: MBA की पढ़ाई छोड़ शुरू की चाय की दुकान, आज है करोड़ों का बिज़नेस

Success Story Of MBA Chai Wala

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जो रास्तों की परवाह किए बिना आगे बढ़ते जाते हैं। आज हमारे देश के युवा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। एक समय था जब पढ़-लिख कर चाय बेचना या ठेला लगाने का काम बहुत अपमानजनक माना जाता था। लेकिन आज समय बदल चुका है इसी बात को प्रमाणित किया है इंदौर के प्रफुल्ल बिल्लोरे ने, जिन्होंने ना केवल पढ़-लिख कर चाय बेचने का काम शुरू किया बल्कि आज इसके जरिए करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं और साथ ही कई युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं। तो आइए जानते हैं प्रफुल्ल बिल्लोरे के जीवन की प्रेरक कहानी।

बचपन से ही बनना चाहते थे बिज़नेसमैन

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक साधारण परिवार में जन्में प्रफुल्ल बचपन से ही बिज़नेसमैन बनना चाहते थे। इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने बीकॉम की डिग्री प्राप्त की और लगातार 3 साल तक CAT जैसे Exams की भी तैयारी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अन्य लोगों की तरह प्रफुल्ल भी पूरी तरह से निराश हो गए। उन्हें लगा कि वो कुछ कर नहीं पाएंगे। उन्होंने बहुत दिनों तक अपने आप को कमरे मे बंद कर लिया और बस सोचते रहे कि आगे अब क्या करना है? इसी सोच के कारण वो डिप्रेशन का भी शिकार हो गए। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

ऐसे मिला आइडिया

कहते है न कि जिंदगी में जिन्हें बहुत ऊंची उड़ान भरनी होती है वो गिरने के बारे में नहीं सोचते। बस इसी बात को ध्यान में रखकर प्रफुल्ल ने मन बना लिया था कि चाहे जो भी हो अब वो इन सब परेशानियों से बहार निकल कर ही मानेंगे। उन्होंने अपने पिता से पूरा देश घूमने की इच्छा जताई। इसके बाद प्रफुल्ल पूरे देश के अलग-अलग शहरों में घूमने निकल पड़े। आखिर में वो गुजरात आकर रूके। वहां उन्होंने मेक्डोनाल्ड में काम करना शुरू किया। लेकिन जल्द ही उन्हें समझ में आ गया कि उन्हें खुद के लिए कुछ करना है। प्रफुल्ल बिल्लोरे के जीवन के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं-



बिज़नेस प्लान के बिना ही शुरू किया काम

लगभग पूरा भारत घूम चुके प्रफुल्ल के पास अपने बिज़नेस को लेकर कोई प्लान नहीं था। प्रफुल्ल के दिमाग में एक बात आयी कि क्यों ना चाय बेचने का बिज़नेस शुरू किया जाए। लेकिन उन्हें यह भी लग रहा था कि लोग क्या कहेंगे, पर लोगों की बात की परवाह किए बिना उन्होंने अपने पिताजी से 10-15 हज़ार रुपये एक इंटरनेशनल कोर्स करने के नाम पर लिए और एक छोटी सी चाय की दुकान खोली। उन्हें ऐसा करने में 45 दिन लग गए।

शुरूआत में नहीं मिला एक भी ग्राहक

जोश-जोश में प्रफुल्ल ने चाय का स्टॉल तो लगा लिया था, लेकिन शुरूआत में कोई भी ग्राहक उनकी दुकान पर चाय पीने नहीं आता था। ऐसे समय में प्रफुल्ल हार मानने की बजाय खुद ही चाय लेकर ग्राहकों के पास जाते थे और उन्हें चाय ऑफर करते थे। वो लोगों से अंग्रेजी में बात करते और फ्री में चाय ऑफर करते थे। लोगों को उनका यह अंदाज पसंद आने लगा और लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगे। लोगों पर इनका जादू इस कदर चला कि लोग उनके बारे में जानने के लिए हर रोज उनकी दुकान खुलने से पहले ही वहां आ कर बैठने लगे।

पिता के कहने पर किया MBA और फिर से की नई शुरूआत

प्रफुल्ल ने चाय का स्टॉल लगाने की बात अपने घर में नहीं बताई थी। इसलिए जब उनके पिता ने पूछा कि वो क्या कर रहे हैं तो उन्होंने उन्होंने एमबीए में एडमिशन लेने का बहाना बनाया और 50 हजार रुपये लेकर एक लोकल कॉलेज में एमबीए करने के लिए एडमिशन ले लिया। इस समय प्रफुल्ल ने एमबीए कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया था पर पढाई में उनका मन नहीं लग रहा था। बस 7 दिन पढ़ने के बाद ही वो समझ गए थे कि यहाँ वक़्त बर्बाद न कर उन्हें वो काम ही करते रहना चाहिए। प्रफुल्ल ने एक बार फिर अहमदाबाद में चाय की दुकान खोली क्योंकि पहले किसी के शिकायत करने के कारण उन्हें दुकान बंद करनी पड़ी थी। लेकिन इस बार उन्होंने एक नया ठिकाना ढूंढा। वो एक हॉस्पिटल के मालिक के पास गये और उनसे दुकान खोलने की बात की और अपनी नयी दूकान खोल ली।

MBA चाय वाला के नाम से ऐसे लिखी सफलता की कहानी

प्रफुल्ल ने अपना पूरा समय चाय बेचने के बिज़नेस पर ही लगा दिया। बढ़ते हुए बिज़नेस के साथ-साथ प्रफुल्ल को अब अपने चाय की दुकान के लिए एक अच्छा सा नाम भी चाहिए था। इसीलिए उन्होंने बहुत सोच विचार कर एमबीए चाय वाला नाम रखा। जिसके MBA का मतलब Mr Billore Ahmedabad है। इसी एक नाम से उस छोटे से चाय की दुकान और प्रफुल्ल के सपनों को एक नई पहचान मिली है। प्रफुल्ल आज इस चाय की दुकान से ही करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं। आज उनके टीम में कई लोग जुड़े हुए हैं।

प्रफुल्ल ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी सफलता की कहानी लिखी है। आज वो अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। कई युवा उन्हें आज अपना आदर्श मानते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC(Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए। जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now