कश्ती उन्हीं की पार होती है जो लहरों की परवाह नहीं करते। जिन्हें गिर के संभलना और अपनी गलतियों से सीखना आता है वही जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं महज़ 17 दिनों की तैयारी में यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईपीएस ऑफिसर बनने वाले अक्षत कौशल। 17 दिनों की तैयारी में यूपीएससी की परिक्षा को पास करना ये सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना आसान नहीं था। इसके पीछे उनके 4 साल की मेहनत और 4 असफलताएं छिपी हुई थी। उन्होंने 4 बार यूपीएससी की परीक्षा दी और लगातार फेल होते चले गए। एक समय ऐसा आया जब वो हिम्मत हार गए और आगे एग्जाम ना देने का निश्चय किया। लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और एक बार फिर से परीक्षा देने को कहा और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। लेकिन इस बीच उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देंखे। तो आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रेरक सफर के बारे में।

4 बार मिली असफलता

अक्षत कौशल शुरू से ही यूपीएससी परीक्षा पास कर के ऑफिसर बनना चाहते थे। इसी कड़ी में उन्होंने साल 2012 में ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए अक्षत ने एक कोचिंग में दाखिला भी लिया, लेकिन इसके बाद भी वे पहले साल में यूपीएससी का प्री एग्‍जाम भी क्‍लि‍यर नहीं कर पाए। इसके बाद अक्षत लगातार 3 साल तक यूपीएससी का एग्‍जाम देते रहे, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। लगातार 4 साल असफलता हाथ लगने से अक्षत पूरी तरह टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षत इतने हताश और निराश हो गए कि उनके परिवार वाले किसी अनहोनी के डर से उन्‍हें अकेले घर से बाहर तक नहीं निकलने देते थे। हर किसी को लगता था कि अक्षत कहीं डिप्रेशन में न चले जाएं, कुछ गलत न कर लें।

दोस्तों ने किया प्रेरित

यूपीएससी परीक्षा में मिली असफलता से निराश अक्षत ने आगे परिक्षा न देने का निश्चय तो कर लिया लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही वे अपने दोस्तों से मिलने गए। जहां उनके दोस्‍तों ने उन्‍हें काफी समझाया और मोटिवेट किया। दोस्तों के समझाने के बाद उन्होंने अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश की और उसके बाद वो परीक्षा की तैयारी में लग गए।

सिर्फ 17 दिन की तैयारी में पास की परीक्षा

दोस्तों की बातों से प्रेरित होकर 2017 में अक्षत कौशल ने एक बार फिर से तैयारी शुरू की। लेकिन इस बार एग्जाम के लिए सिर्फ 17 दिन ही बाकी थे। जिसका परिणाम यह हुआ कि इस बार की परिक्षा में अक्षत ने यूपीएससी में 55वीं रैंक हासिल किया। आज वो आईपीएस के पद पर तैनात हैं। आईपीएस अक्षत कौशल उम्मीदवारों को उनकी गलतियों से सबक सीखने के बारे में बताते हैं।

ओवर कॉन्फिडेंस होने से बचे

4 बार फेल होकर अक्षत को समझ आया कि कभी भी परीक्षा को लेकर ओवरकॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो अक्षत कहते हैं कि हर प्रतियोगी कि किसी न किसी सब्‍जेक्‍ट पर मास्‍टरी होती ही है, ऐसे में आपको उस सब्‍जेक्‍ट को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना चाहिए। प्रतियोगियों को अक्षत सलाह देते हैं कि परीक्षा की तैयारी के दौरान दोस्‍तों से और सीनियर्स से सलाह लेते रहनी चाहिए।

अपनी असफलताओं से सीखें

अक्षत कहते हैं कि हमें अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए। असफलता हर किसी के जीवन में आती है। कुछ लोग इस असफलता से डर कर रुक जाते हैं या फिर अपना रास्‍ता बदल लेते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो लगातार मिलने वाली असफलता से भी हार नहीं मानते और सफलता मिलने तक पूरी मेहनत से अपना प्रयास जारी रखते हैं। अक्षत कहते हैं कि परीक्षा देने के पहले परीक्षा के नेचर को समझें कि आखिर यूपीएससी परीक्षा आपसे चाहती क्या है। इस परीक्षा का प्री, मेन्स और इंटरव्यू का नेचर पूरी तरह से अलग होता है। इस ज़रूरत को समझकर इसके अनुसार ही तैयारी करें। अंधेरे में तीर चलाने से कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए गलतियों से सीखें और उन्हें दोहराने से बचें।

अक्षत कौशल ने अपनी गलतियों से सीखकर यूपीएससी परीक्षा को पास किया था। उन्होंने हार मानने की बजाय सच्चाई का सामना किया और खूब मेहनत की। जिसका परिणाम है कि आज वो आईपीएस ऑफिसर बनने में कामयाब हो पाए हैं। अक्षत आज लाखों युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की कहानी लिखी है।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Leadership Funnel Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/lfp?ref_code=FB&&pp_code=BHBB000078