किसी भी कंपनी की कामयाबी उसके एम्प्लाइज़ पर निर्भर करती है। एक अच्छा टीम लीडर ही अपनी पूरी टीम की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ा सकता है। एक अच्छा टीम लीडर ना सिर्फ अपनी टीम को मैनेज करता है, बल्कि खुद भी अपनी कमजोरियों को पहचानकर लगातार सीखते हुए खुद में सुधार करता है।

यदि आप भी आगे चलकर टीम लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको अपने अंदर कुछ ज़रूरी स्किल्स को डेवेलप करना होगा। यदि आप अभी से अपने अंदर इन स्किल्स को डेवेलप कर लेते हैं, तो आगे चलकर आप एक अच्छे टीम लीडर बन सकते हैं।

एक अच्छे टीम लीडर में क्या गुण होने चाहिए ?

जानिए एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए कौन-कौन सी गुण (skills) बहुत जरुरी होते हैं।

  1. कम्युनिकेशन स्किल्स :

    किसी भी काम को करने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होना बहुत ज़रूरी है और जब बात टीम लीडर की आती है, तब कम्युनिकेशन बहुत ही ज़रूरी हो जाती है। टीम लीडर, एम्प्लाइज़ और कंपनी के हायर लेवल के बीच में एक ब्रिज का काम करता है। हायर लेवल के द्वारा पूरी टीम और एम्प्लाइज़ के लिए जो भी टार्गेट्स निर्धारित किये जाते हैं और जो भी ज़रूरी फैसले लिए जाते हैं, वे टीम तक पहुंचाने का काम टीम लीडर ही करता है।

  2. मैनेजमेंट स्किल्स :

    किसी भी टीम की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी की ज़िम्मेदारी टीम लीडर की होती है। टीम को उनके टार्गेट्स और डेडलाइन्स के बारे में बताना और वे इस टारगेट को पूरा कर पाएं, इसके लिए टीम लीडर को मैनेजमेंट स्किल्स में मज़बूत होना ज़रूरी है। इसके साथ ही एक अच्छा टीम लीडर अपने सभी एम्प्लाइज़ की स्ट्रैंग्थ और वीकनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें काम डिवाइड करता है।

  3. डिसीज़न मेकिंग :

    टीम लीडर को हमेशा सही समय पर सही डिसीज़न लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। बिज़नेस में कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जब पहले से बनी स्ट्रेटेजीज़ में बदलाव की ज़रूरत पड़ती है। हायर लेवल आपकी टीम के काम में हमेशा लगा नहीं रहता, इसलिए ये ज़रूरी है कि आपकी डिसीज़न लेने की क्षमता बहुत अच्छी हो, क्योंकि आप जो भी डिसीज़न लेंगे, उसका असर पूरी टीम पर और पूरी कंपनी पर पड़ेगा।

  4. पारदर्शिता :

    एक टीम लीडर के रूप में आपको क्या बताना है और क्या नहीं, यह सबसे ज़रूरी है। एक टीम लीडर के रूप में अपने एम्प्लाइज़ को मोटिवेटेड रखने के लिए कंपनी के दूसरे डिपार्टमेंट्स और लोगों की सक्सेस स्टोरी और अवसरों के बारे में बता सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर अपने टीम मेंबर को उनके काम का सही तरीके से फीडबैक और सजेशन देना भी आपको आना चाहिए।

  5. कुछ नया सीखते रहना :

    एक अच्छा टीम लीडर बनने के लिए आपको लगभग पूरी टीम का काम आना चाहिए। यदि आप भी टीम लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको नई-नई चीज़ें सीखते रहना होगा। जब हम नई-नई चीज़ें पढ़ते और सीखते हैं, तो आपके पास अपने काम से जुड़े नए-नए और यूनिक आईडियाज़ की कमी नहीं होती और आप लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहते हैं।

एक अच्छा टीम लीडर किसी भी कंपनी के लिए एक असेट होता है। जब कोई इंसान इन सभी स्किल्स को अपनाकर उनका अच्छे से यूज़ करने लग जाता है, तब वह टीम लीडर बनने के लिए तैयार होता है। इसके साथ ही किसी भी मैनेजरियल पद के लिए यह सभी स्किल्स होना भी बहुत ज़रूरी है।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।