किसी भी बिज़नेस को चलाने और आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ जो होती है वो है लीडरशिप स्किल। अगर किसी टीम का लीडर ही कमजोर होगा तो बिज़नेस कभी सफलता नहीं हासिल कर सकता है। एक लीडर ही बिज़नेस की सफलता और असफलता को तय करता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के रूप में देख सकते हैं जिनकी लीडरशिप के कारण आज हर कोई टाटा इंडस्ट्री की तारीफ करता है। उन्होंने अपने लीडरशिप और अपने विजन के सहारे ही अपनी कंपनी को सफलता दिलाई है।

किसी भी कंपनी के बाकी सदस्य अपने टीम लीडर को देखकर ही आगे बढ़ते हैं। लीडरशिप से ही यह तय होता है कि कोई बिज़नेस कैसे चलेगा और बिज़नेस को कितना बड़ा किया जा सकता है। बिज़नेस लीडर का रुझान हर वक्त सकारात्मक होता है। वह अपने काम में हमेशा आशावादी रहता है। टीम लीडर व्यापार और व्यक्तिगत जीवन मे संतुलन बनाकर चलता है। अगर कोई कारोबारी बेहतरीन बिज़नेस लीडर है तो वह स्वभाविक तौर से अपने बिज़नेस का मैनेजमेंट शानदार तरीके से करेगा।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे लीडरशिप स्किल को अपनाकर आप अपने बिज़नेस को नई बुलंदियों तक ले जा सकते हैं।

1. टीम के रूप में करें काम

एक अच्छा लीडर वही होता है जो अकेले नहीं बल्कि टीम को साथ लेकर चलता है। आपने कहावत तो सुनी ही होगी कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। इसलिए किसी भी बिज़नेस को अकेले सफलता नहीं दिलाई जा सकती। उसमें काम करने वाले हर छोटे-बड़े सदस्य का अहम रोल होता है। इसलिए किसी के भी काम को नज़रअंदाज मत करिए। सभी को साथ लेकर चलने की आदत डालना आपकी कंपनी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगा।

अगर आप भी टीम लीडर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए। दरअसल, टीम लीडर को एक व्यक्ति के बजाय समूह के रूप में काम करना होता है। इसलिए उसकी हर बात पर सबकी निगाह होती है। अपने काम में टॉप पर रहना किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन टॉप पर आने के लिए जमकर मशक्कत भी करनी पड़ती है। आज मार्केट में कई लीडरशिप स्पिकर (Leadership Speaker) मौजूद है  जिन्हें सालों का अनुभव होता है। आप इन लीडरशिप स्पीकर से मिलकर अपने अंदर कुछ गुण विकसित कर सकते है। अगर आप भी एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें तो सिर्फ कड़ी मेहनत से काम नहीं चलने वाला है। इसके लिए आपको कई अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा। सभी को साथ लेकर चलें और आगे बढ़ें।

2. टीम मेंबर को मोटिवेट करें

एक अच्छा लीडर वही होता है जो हमेशा उत्साहित और मोटिवेटिड रहता है। टीम लीडर ऐसा होना चाहिए जो अपने सहकर्मियों को प्रेरित करे। अगर आप भी बेहतरीन टीम लीडर बनना चाहते हैं तो आपको यह हुनर सीखना होगा। अच्छा नेतृत्व कौशल न सिर्फ टीम कार्यक्षमता बढ़ाता है बल्कि इससे सहकर्मियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रभावशाली प्रबंधन न सिर्फ लोगों पर अपना असर छोड़ता है, बल्कि उनकी कुशलता को भी सही दिशा में लेकर जाता है। अगर एक लीडर के रूप में आप ही निराशा से भरे और नकारात्मक रहेंगे तो टीम का मनोबल भी कम हो जाएगा। इसलिए बिज़नेस के उतार चढ़ाव से घबराए नहीं बल्कि हर चीज़ में सकारात्मकता ढूंढे। जब आप सकारात्मक रहेंगे, मोटिवेटिड रहेंगे तो टीम भी उत्साहित होकर काम करेगी। जिससे बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

3. टीम से संचार-संपर्क बढ़ाएं

बिज़नेस में संचार और संपर्क की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर आप टीम के लोगों से बात नहीं करेंगे तो टीम और आपके बीच में पारदर्शिता नहीं होगी। टीम के नए आइडिया के लिए अपने विचार खुला रखें और उन्हें अपनाने से कतराएं नहीं। एक लीडर को खुद को कर्मचारी की स्थितित में रखकर देखना चाहिएI इससे कर्मचारी का नजरिया समझने का अवसर मिलता है। आपको टीम की खूबियों और खामियों का पता चलता है। इससे टीम में जुड़ाव की भावना उत्पन्न होती है। इसलिए टीम के साथ समय-समय पर बातचीत करते रहें ताकि बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए नए आइडिया मिलें और आप आगे बढें। आप चाहें तो डॉ विवेक बिंद्रा जी के होने वाले प्रोग्राम (LFP Bada Business) का हिस्सा भी बन सकते हैं।

जिस प्रकार किसी सेना को चलाने के लिए तमाम अधिकारी और एक सेना प्रमुख का होना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार से बिज़नेस को चलाने के लिए उसे लीड करने के लिए लीडर की ज़रूरत होती है। आप लीडरशिप की इन स्किल को विकसित कर एक अच्छा लीडर बन सकते हैं और अपने बिज़नेस को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। बिज़नेस में सही ग्रोथ पाने के लिए आप डॉ विवेक बिंद्रा जी के द्वारा होने वाला प्रोग्राम का हिस्सा बन कर बिज़नेस की बारीकियां सीख सकते हैं इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.badabusiness.com/lfp?ref_code=SM&pp_code=BHBB000078