लोकल बिजनेस के लिए Google My Business कैसे बनाएं?
आज के डिजिटल दौर में हर Local Business के लिए ऑनलाइन मौजूद होना बहुत जरूरी हो गया है। जब लोग किसी दुकान या सर्विस को खोजते हैं तो वे सबसे पहले Google Search या Google Maps का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आपका बिजनेस Google My Business पर मौजूद है तो ग्राहक आपको आसानी से ढूंढ सकते हैं, आपके बारे में जानकारी पा सकते हैं और सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे हम स्टेप-बाई-स्टेप फ्री में Google My Business बना सकते हैं।
Google My Business क्या है?
Google My Business को अब गूगल बिजनेस प्रोफाइल कहा जाता है। यह एक फ्री टूल है जिससे आप अपने बिजनेस की जानकारी जैसे कि दुकान का नाम, नंबर, टाइमिंग, फोटो, प्रोडक्ट, रिव्यू और रेटिंग, गूगल पर डाल सकते हैं।
You May Also Read:
E-Commerce vs Reselling vs Wholesale – Which One is Right for You?
Google My Business अकाउंट कैसे बनाएं?
- गूगल अकाउंट होना जरूरी है – सबसे पहले Gmail बनाएं। आप अपना मौजूदा Gmail भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गूगल बिजनेस प्रोफाइल पर जाएं – इसके लिए एक वेबसाइट मौजूद है – https://www.google.com/business/
- मैनेज नाउ पर क्लिक करें, यहां आपका Gmail मांगा जाएगा, उसको भरकर लॉगिन करें।
- अपना बिजनेस नाम डालें, अगर आपका बिजनेस रजिस्टर्ड है तो उसका नाम डालें और अगर नहीं है तो ‘Add your business to Google’ पर क्लिक करें।
- बिजनेस कैटेगरी चुनें – अपने बिजनेस के बारे में जानें, देखें वो किस कैटेगरी में आता है और उसे भरें। उदाहरण- जनरल स्टोर, बूटिक, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, मोबाइल रिपेयर आदि।
- एड्रेस डालें – अगर आपका बिजनेस कोई प्रोडक्ट या सर्विस दुकान पर बेचने का है तो अपनी दुकान या ऑफिस का एड्रेस डालें। अगर आप होम डिलीवरी वाला बिजनेस करते हैं तो ‘I deliver goods and services to my customers’ पर क्लिक करें।
- लोकेशन पिन सेट करें – वेबसाइट आपको गूगल मैप पर ले जाएगी, वहां पिन को अपनी दुकान की लोकेशन पर सेट करें।
- कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन डालें – अपना मोबाइल नंबर और वेबसाइट लिंक डालें जिससे ग्राहक आपको संपर्क कर सके।
- वेरिफिकेशन – अपना पता सत्यापित करें। ये करने के लिए गूगल एक पोस्टकार्ड आपके एड्रेस पर भेजेगा जिसमें 6 डिजिट कोड होगा। ये कोड आने में 10-12 दिन लग सकते हैं। ये कोड आपको गूगल माय बिजनेस पर वेरिफाई करना होगा।
- बिजनेस प्रोफाइल को पूरा करें – अपनी गूगल प्रोफाइल पूरी करें। उसमें अपनी दुकान, काम करते हुए कर्मचारी, प्रोडक्ट आदि की तस्वीरें लगाएं। उसमें वर्किंग आवर्स डालें। सर्विस या प्रोडक्ट की लिस्ट भी दें।
You May Also Read:
How to Build a Successful Business on Instagram from Scratch?
Google पर दिखने के फायदे
- लोग आपको गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं। इससे आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।
- रिव्यू और रेटिंग से लोग भरोसा करते हैं और विश्वास बढ़ता है।
- आपका बिजनेस गूगल मैप्स पर लोकेशन सहित दिखेगा।
- ये मुफ्त प्रचार का एक जरिया है।
सुझाव
- प्रोफाइल को समय-समय पर अपडेट करें।
- अच्छी फोटोज़ डालें।
- ग्राहक से रिव्यू मांगें।
- FAQs का जवाब दें।
You May Also Read:
Here Are 4 Kinds of People To Avoid When Starting a Business
निष्कर्ष
गूगल माय बिजनेस पर अपनी प्रोफाइल बनाना किसी भी लोकल बिजनेस के लिए एक आसान और प्रभावशाली तरीका है अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने का। इससे न केवल आपकी दुकान या सर्विस की गूगल पर उपस्थिति बनती है,
बल्कि ग्राहक आपसे सीधे जुड़ पाते हैं, रिव्यू दे सकते हैं और आपके प्रोडक्ट्स या सेवाओं को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस आगे बढ़े और ज्यादा लोग तक पहुंचे, तो गूगल माय बिजनेस पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाएं – वो भी बिल्कुल मुफ्त में!
अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।