स्वास्थ्य के क्षेत्र में होती उन्नति के वैसे तो कई उदारहरण है, लेकिन आज हम उस तकनीक का जिक्र करने वाले है, जिसने व्यापार के लिए भी नए रास्तें खोले हैं. अब व्यक्ति अपने घर पर बैठकर ही किसी भी तरह के मैडिकल टैस्ट को बड़ी आसानी से करा लेता है. कोरोना (Covid 19) के बाद से तो लगातार हर तरह के मैडिकल टैस्ट को घर बैठ कर कराने की इस प्रक्रिया ने ज्यादा जोर पकड़ा है. अगर आपका बैकग्राउंड मैडिकल क्षेत्र से जुड़ा है या फिर मैडिकल क्षेत्र से जुड़ी आपको जानकारी है या फिर इस क्षेत्र में व्यापार करने की आपकी जरा भी दिलचस्पी है तो मैडिकल सैंपल कलेक्शन (Medical Sample Collection Business) के व्यापार में आप अपना भाग्य आज़मा सकते हैं. इस सेक्टर में ज्यादा प्रतियोगिता नहीं है, लेकिन मोटी कमाई करने का अच्छा अवसर है. चलिए जानते हैं कि कैसे मैडिकल सैंपल क्लेक्शन (Medical sample Collection) के काम की शुरुआत की जा सकती है (How to Open Lab Collection Center) और कैसे अपने इस व्यापार को आप अधिक लोगों तक पहुंचा कर अपने बिज़नेस को विस्तार दे सकते हैं.
- मैडिकल सैंपल कलेक्शन क्या है?: सबसे पहले इस बात को जान लेते हैं कि आखिर मैडिकल सैंपल कलेक्शन बिज़नेस क्या है? किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर मरीज़ टैस्ट के लिए टैस्टिंग लैब (Testing Lab) में जाकर बीमारी की जांच कर पता लगाता है कि किस बीमारी से वह ग्रसित है, लेकिन आज कल घर पर बैठ कर ही कोई भी मरीज़ अपना टैस्ट करा सकता है. घर पर टैस्ट लेने वाले व्यक्ति को टैस्ट सैंपल कलेक्टर और इस काम को सैंपल कलेक्श प्रोसेस कहते हैं. खून की जांच, शुगर की जांच और दूसरी बड़ी जांचों के लिए भी सभी सैंपल घर पर ही कलेक्ट कर लिए जाते हैं. इसके बाद कलेक्ट किए गए सभी सैंपल्स को लैब तक पहुंचाया जाता है.
- नाम: अपने मैडिकल सैंपल कलेक्शन के व्यापार को शुरू करने से पहले आपको एक ऐसे नाम पर भी विचार करना होगा, जो आपके इस व्यापार से मिलता जुलता हो. व्यापार के लिए ऐसे नाम का चयन आपको करना होगा, जो काफी आकर्षित हो और लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करे.
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन: मैडिकल सैंपल कलेक्शन का व्यापार मैडिकल से जुड़ा है. इसके किसी भी तरह की गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होती है, इसलिए ही इसकी शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अपने शहरी या नगर निगम से संपर्क कर आवश्यकता दस्तावेजों को सबमिट कर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. स्वास्थ्य से जुड़े होने के वजह से सैंपल कलेक्शन में उपयोग किए जाने वाले कुछ जरूरी उपकरणों और मशीनों के लिए भी लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जाती है.
- उपकरण और मशीनें: सैंपल कलेक्शन के लिए कई जरूरी उपकरण और जरूरी मशीनों की आवश्यकता होगी. खून की जांच के लिए नई सीरिंज़, सैंपल कलेक्श करने वाले उपकरण, सैंपल को सुरक्षित रखने वाले उपकरण और इससे जुड़ी सभी मशीनों को आपको खरीदना होगा. ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि कुछ ऐसे उपकरण होते हैं, जिनके उपयोग से पहले उनके लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है, तो जरूरी है कि आपने इस प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया हो.
ध्यान देने योग्य बातें: यह बिज़नेस स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए यह अतिक्त सुरक्षा की मांग करता है. साफ-सफाई के साथ ही आपको मरीज़ो द्वारा कलेक्ट किए गए सभी सैंपलों को सुरक्षित तरीके से लैब तक पहुंचाना होगा. ध्यान रखना होगा कि सैंपल किसी दूसरे सैंपल के साथ मिक्स न हो जाएं. अगर ऐसा होता है तो इसका आपके बिज़नेस पर बड़ा बुरा असर होता है.इसलिए इन बातों पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी होता है.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।