बिज़नेस शुरू करने का सबसे जरूरी चरण है बजट. बजट के आधार पर ही किसी भी बिज़नेस की नींव रखी जाती है. बिज़नेस को धरातल पर उतारने से लेकर उसे स्थापित करने तक बजट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आज हम आपको ऐसे ही बिज़नेस (Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत केवल एक लाख रुपये से की जा सकती है. यें ऐसे बिज़नेस हैं (Small Business Ideas), जिन्हें शुरु तो सिर्फ एक लाख़ रुपये में किया जाएगा लेकिन हर महीने आप इस बिज़नेस से चार गुना फायदा कमाएंगे.

दूध उत्पादन (Milk Production): दूध हर घर की दैनिक जरूरतों में से एक है और हर सीजन में ही दूध की डिमांड बनी रहती है. दूध का व्यापार ऐसे व्यापार में से एक है, जिसकी शुरुआत में एक लाख तक की जरूरत होती है. अगर आप इस व्यापार को शुरु करना चाहते हैं तो एक लाख तक की इनवेस्टमेंट के साथ इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. आपको इसके लिए गाय की जरूरत होगी. इसके साथ ही अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी (Franchise)  देना चाहे तो भी आपको मुनाफा ही मिलेगा.

बेकरी बिज़नेस (Bakery Business): एक लाख तक की राशि में आप बेकरी का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. बेकरी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसे शेफ (Chef) की जरूरत होगी, जो अच्छे बेकरी प्रोडक्ट को बनाना जानते हों. बेकरी प्रोडक्ट की भी बाजार में भारी मांग है. आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी बढ़ा सकते हैं. यह बिज़नेस भी कम इनवेस्टमेंट (Low Investment Business) से आपको लाखों की कमाई का अवसर देगा, बशर्ते आप बिज़नेस की शुरुआत अच्छी रणनीतियों के साथ करें.

अगरबत्ती प्रोडक्शन: हर घर में पूजा के लिए अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है. अगरबत्ती की जरूरत 12 महीनें ही बनी रहती है. आप एक लाख रुपयों की इनवेस्टमेंट के साथ अगरबत्ती प्रोडक्शन का काम भी शुरू कर सकते हैं. यह बिज़नेस कम इनकम के साथ शुरू होगा लेकिन मुनाफा अच्छा देगा.

गिफ्ट शॉप (Gift Shop): गिफ्ट शॉप भी उन बिज़नेस में से एक है, जो कम पैसे के साथ शुरू किया जा सकता है और हर महीनें अच्छी कमाई का ज़रिया बन सकता है. अच्छे गिफ्ट्स हर सीजन में डिमांड में रहते हैं. आपको समय के साथ अपग्रेड रहकर नए-नए गिफ्ट्स को अपनी शॉप का हिस्सा बनाना होगा. एक लाख रुपये की इनवेस्टमेंट के साथ आप एक गिफ्ट शॉप की शुरुआत कर हर महीने लाखों की इनकम कर सकते हैं.

मोमबत्ती उत्पादन (Candle Production): मोमबत्ती उत्पादन का व्यापार एक लाख तक की इनकम के साथ शुरू होने वाला व्यापार है. आप चाहें तो सेंटेड कैडंल्स का उत्पादन भी कर सकते हैं. दोनों ही तरह की कैंड्ल्स की मार्किट में भारी मांग होती है. इस व्यापार को शुरू कर भी अच्छी खासी इनकम हर महीने कमाई जा सकती है.

यें कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिनका शुभारंभ आप कम पैसों में कर सकते हैं और हर महीनें लाखों की कमाई कर सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।