देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही ऑनलाइन 'दिल्ली बाजार' लॉन्च करेगी. सरकार की इस पहल से पूरी दुनिया जान सकेगी कि देश के दिल में क्या चीज बनती है और किस चीज का व्यापार होता है. राजधानी के मार्केट के ऑनलाइन वैश्वीकरण करने की इस मुहिम में दिल्ली के थोक बाजार और वहां के व्यवसायी भी शामिल होंगे. इस मौके पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में होलसेल के बहुत से बाजार हैं. उनका हम एक पोर्टल बनाएंगे और उस पोर्टल में जिस-जिस मार्केट में जो-जो दुकानें हैं, वहां क्या सामान मिलता है इसकी जानकारी पोर्टल पर दी जाए. किस औद्योगिक क्षेत्र में क्या-क्या बनाया जाता है, इसकी जानकारी पोर्टल में दी जाए। ऐसा करने पर यह चीजें पूरी दुनिया के सामने आएंगी. इसकी वजह से पूरे विश्व के लोग दिल्ली में बन रहे इन उत्पादों के बारे में जान सकेंगे और दिल्ली के व्यापारियों को पूरे विश्व से आर्डर मिलेंगे. दिल्ली के व्यवसायी इस पोर्टल के माध्यम से विश्वभर में संवाद स्थापित कर सकते हैं."
केजरीवाल ने यह भी कहा कि, "दिल्ली के बाजार इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के होने चाहिए. हमने चांदनी चौक का ट्रायल आधार पर पुनर्विकास किया है. इसी तर्ज पर बाकी मार्केट और दिल्ली की सभी सड़कों को भी खूबरसूरत बनाएंगे."
बता दें कि सरकार के इस कदम से व्यापारियों को फायदा होगा. उन्हें न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों से ऑर्डर मिलेंगे, साथ ही वे इंटरनेशनल मार्किट में भी अपनी चीजें बेच सकेंगे. इससे व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा.
'आप' ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल ने बताया कि आज की मीटिंग में दिल्ली के तमाम बड़े बाजार चांदनी चैक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, करोल बाग, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, खान मार्केट, साउथ एक्स, सरोजिनी नगर, लक्ष्मी नगर, गांधीनगर, राजौरी गार्डन आदि बाजारों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपने सुझाव दिए.
बता दें कि सरकार के इस कदम का सकारात्मक असर दिखा तो ये एक प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा और जल्द ही देश के एनी राज्य भी ऐसा कदम उठाकर अपने इलाकों के मार्केट को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ेंगे.