जब आप किसी ऐसे बिज़नेस (Business Ideas) की शुरुआत करते हैं, जो लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है तो उस बिज़नेस में आप कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं. बस आपको उस बिज़नेस (Business Tips) को अच्छी तरह से चलाना जरूर आता हो. दैनिक जरूरतों की पूर्ति करने वाले बिज़नेस हमेशा ही प्रोफिटेबल बिज़नेस में से एक होते हैं. इस आर्टिकल में आज हम एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस (LPG Distribution Business) की बात करने जा रहे हैं. आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन यानि कि गैस एजेंसी (Gas Agency Business) को शुरू कर मोटी कमाई का ज़रिया बनाया जाता है. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस या गैस एजेंसी के ज़रिए हर महीनें लाखों रुपयों की कमाई की जा सकती है और इस बिज़नेस में पहले दिन से ही अच्छी इनकम आपको मिल जाती है.
कैसे की जाए शुरुआत: गैस एजेंसी को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी बातों को जानना बहुत जरूरी होता है. भारत में सिर्फ तीन सरकारी गैस एजेंसियां है, पहली इंडेन (Indane), दूसरी भारत गैस (Bharat Gas) और तीसरी एचपी गैस (HP Gas). यह तीनों गैस एजेंसियां समय-समय पर अपनी सर्विस को बढ़ाने के लिए गांव-शहर में नए डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश करती है. तीनों गैस एजेंसिया समय-समय पर अपने डीलरशिप प्रोग्राम को चलाती हैं आप उन डीलरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बन कर गैस एजेंसी (Gas Agency) की शुरुआत कर सकते हैं और अपना कारोबार (Small Business Ideas) शुरू कर सकते हैं.
इसकी जरूरी शर्तों में से एक है कि आप 10वी पास हों और आपके पास दूसरे जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए. तीनों गैस एजेंसिया विज्ञापन के जरिए डीलरशिप प्रोग्राम चलाती हैं, जिसका नोटिफिकेशन मिलने के बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद मंजूरी मिलने पर आप गैस एजेंसी की शुरुआत कर हर महीने ही मोटी इनकम कमाना शुरू कर देंगे. इसके अलावा गैस एजेंसी की शुरुआत से पहले आपको कुछ कानूनी कागज़ी काम करने पडेंगे जिनमें आपको थोड़ा सा समय लग सकता है.
कैसे होगा मुनाफा: डिस्ट्रीब्यूटर अलग-अलग तरह के होते हैं. शहर में गैस डिस्ट्रीब्यूटर अलग होते हैं और गांव में गैस सिलिंडर डिस्ट्रीब्यूट (LPG Distribution) करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर अलग होते हैं. कुछ ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर भी होते हैं, जिन्हें दूरगामी क्षेत्रों में गैस सर्विस को पहुंचाना होता है, उन्हें दुर्गम क्षेत्रिय वितरक या डिस्ट्रीब्यूटर कहते हैं. हर क्षेत्र में गैस सिलिंडर के दामों में अंतर भी होता है. यानि कि शहर में मिलने वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम कुछ और होते हैं तो वहीं गांव में उपलब्ध सिलिंडर के दाम कुछ कम या ज्यादा हो सकते हैं. हर क्षेत्रों में गैस सिलिंडर के दामों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, लेकिन गैस सिलिंडर हर घर की दैनिक जरूरत में से एक है. इसलिए एलपीजी एजेंसी को शुरू करने का बिज़नेस आपको हर महीने भारी इनकम कमा कर देगा. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।